बिहार का आर्थिक विकास दर 9.92 प्रतिशत रहा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 12 मार्च 2015

बिहार का आर्थिक विकास दर 9.92 प्रतिशत रहा

 बिहार की अर्थव्यवस्था की हाल की विकास प्रक्रिया सशक्त और टिकाउ रही है और वित्तीय वर्ष 2013-14 के दौरान इसका विकास दर 9.92 रहा तथा प्रति व्यक्ति सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) वर्ष 2012-13 के 15,931 रूपये की तुलना में बढकर 17,294 रूपये हो गयी है।

बिहार विधानसभा में बुधवार को वर्ष 2014-15 का आर्थिक सर्वेक्षण पेश करने के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2013-14 के दौरान बिहार का विकास दर 9.92 प्रतिशत रहा तथा प्रति व्यक्ति सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) वर्ष 2012-13 के 15,931 रूपये की तुलना में वित्तीय वर्ष 2013-14 में बढकर 17,294 रूपये हो गयी।

 वित्त मंत्री ने बताया कि वर्ष 2005-06 से 2009-10 के बीच स्थिर मूल्य पर सकल राज्य घरेलू उत्पाद :जीएसडीपी: की वृद्धि दर 10.2 प्रतिशत था 2010-11 से 2013-14 के बीच वृद्धि दर उससे भी अधिक 10.4 प्रतिशत थी। बिजेंद्र ने कहा कि कृषि और पशुपालन क्षेत्र की विकास दर 2010-11 से 2013-14 के बीच 3.7 प्रतिशत रही। इसी अवधि में 15 प्रतिशत से अधिक विकास दर दर्ज करने वाले क्षेत्र बैंकिंग और बीमा, व्यापार, होटल एवं रेस्टोरेंट तथा संचार थे। उन्होंने बताया कि 2013-14 के दौरान अनाजों का कुल उत्पादन 157.16 लाख टन अनुमानित है। अभी बिहार में 66.5 लाख टन चावल, 61.3 लाख टन गेंहू तथा 5.2 लाख टन दलहन का उत्पादन होता है। बिजेंद्र ने कहा कि वर्ष 2013-14 में बिहार के सकल राज्य घरेलू उत्पाद में औद्योगिक क्षेत्र का योगदान 18.4 प्रतिशत था जो 2012-13 के 18.1 प्रतिशत से थोडा अधिक है। यह विकास दर्शाता है कि बिहार उदयमिता विकास के पथ पर अग्रसर है।

कोई टिप्पणी नहीं: