एसडीएम, जेलर और मुख्य प्रहरी पर मामला दर्ज, रिहाई आदेश के बाद भी आरोपी को जेल में रखने का मामला
बड़ामलहरा। न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी नीरज सोनी की अदालत ने एक आरोपी को रिहाई आदेश जारी होने के बाद भी 4 दिनों तक जेल में रखने पर एसडीएम, जेलर और मुख्य प्रहरी के खिलाफ आईपीसी की धारा 343, 120वी, 218, 219, 220 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। एडवोकेट लखन राजपूत ने बताया कि पुलि थाना बड़ामलहरा अंतर्गत गांधी नगर निवासी खुमान सिंह पुत्र हीरा सिंह ने जेएमएफसी नीरज सोनी की अदालत में एक मामला इस आशय का पेश था कि उसका पुत्र जोधन सिंह आईपीसी की धारा 399, 402 और 25/27 आम्र्स एक्ट में बिजावर जेल में बंद है। जोधन सिंह की जमानत हाईकोर्ट द्वारा मंजूर कर ली गई थी। हाईकोर्ट के जमानत आदेश पर न्यायाधीश श्री सोनी की अदालत द्वारा 22 दिसम्बर 2014 को जेल बिजावर को रिहाई आदेश भेजकर जोधन को छोडऩे का आदेश दिया था, लेकिन 26 दिसम्बर 2014 तक जोधन सिंह को अदालत के रिहाई आदेश के बावजूद भी नहीं छोड़ा गया। अदालत ने इस संबंध में बड़ामलहरा एसडीएम रविंद्र चौकसे से जांच रिपोर्ट मांगी थी। न्यायाधीश श्री सोनी की अदालत ने मामले का विचारण करते हुए पाया कि बिजावर जेलर नरेंद्र व्यास और मुख्य प्रहरी ददन प्रसाद रावत ने अदालत के आदेश के पालन में जोधन सिंह को रिहा नहीं किया है और एसडीएम श्री चौकसे ने नियम विरूद्ध तरीके से धारा 110 के मामले में कार्यवाही की है। एसडीएम श्री चौकसे ने जेलर और मुख्य प्रहरी को बचाते हुए गलत जांच रिपोर्ट अदालत में पेश की है। एसडीएम, जेलर और मुख्य प्रहरी की लापरवाही से भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत जोधन सिंह की व्यक्तिगत स्वतंत्रता बाधित हुई है और रिहाई आदेश के बावजूद भी 4 दिनों तक जोध सिंह जेल में बंद रहा है। एसडीएम रविंद्र चौकसे, जेलर नरेंद्र व्यास सहित मुख्य प्रहरी ददन प्रसाद रावत की इस लापरवाही को देखते हुए जेएमएफसी नीरज सोनी की अदालत ने आईपीसी धारा 343, 120वी, 218, 219, 220 के तहत संज्ञान लेकर मामला दर्ज कर लिया है।
विद्यार्थी लक्ष्य बनाकर मेहनत करे।
छतरपुर! शासकीय महाराजा महाविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय कैरियर अवसर मेला के समापन अवसर पर उक्त उद्गार मुख्य अतिथि के रूप में जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री आदर्श कुमार जी जैन ने व्यक्त किये उन्होंने कहा कि विद्यार्थी कडी मेहनत कर अपने लक्ष्य को निश्चित करें तो उन्हें सफलता अवश्य ही मिलेगी। इस अवसर पर अतिथियों के द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्र्यापण तथा उनका पूजन-अर्चन कर कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ। अतिथियों का माल्र्यापण द्वारा स्वागत कर, स्वागत भाषण महाविद्यालय के स्वामी विवेकानन्द कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के प्रभारी डाॅ. ए.के. सक्सेना ने दिया तथा मेले की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस मेले में पच्चीस कम्पनियों ने अपने स्टाल लगाकर छात्रों के कैरियर की जानकारी दी। इस मेले में कुल तीन सौ पचत्तर छात्र-छात्राओं ने अपना पंजीयन करवाकर कैरियर संबंधी जानकारी प्राप्त की। भारतीय जीवन बीमा निगम को दो सौ बीस विद्यार्थियों ने जाॅब के लिए अपना बायोडाटा प्रस्तुत किया, जिनके चयन हेतु इंटरव्यू लिया जाना है। इसी प्रकार रिलायंस इन्शोरेन्स में 171, प्रीयोरिटी टास्क आई.टी. कम्पनी में 30 विद्यार्थियों ने अपने आवेदन किये। सीहोर से आयी वर्धमान फ्रेविक्स के लिए 33 छात्र-छात्राओं ने अपने बायोडाटा दिये। विशिष्ट अतिथि जिला रोजगार अधिकारी एस.के. जैन ने छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के बारे में विस्तार से बतलाया। इसी अवसर पर भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा सत्र 2013-14 में उत्र्कष्ट प्रदर्शन करने पर 09 छात्र-छात्राओं को स्मृतिचिन्ह भेंट कर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। जिनमें एन.सी.सी. में अंडर आफीसर जितेन्द्र सिंह, एन.एस.एस. में अरविन्द कुमार निषाद, खेलकूद में नकुल कुशवाहा बी.ए. टापर सरिता अनुरागी, बी.एस.सी. टापर आकांक्षा द्विवेदी, बी.काॅम टापर स्वप्निल अग्रवाल, एम.ए. टापर रिचा पाण्डेय, एम.एस-सी. टापर शिवांगी गुप्ता, एम.काॅम. टापर विधि राय को सम्मानित किया गया। दूसरी विशिष्ट अतिथि रसायनशास्त्र विभाग की अध्यक्ष डाॅ. एस.एल. खरे ने छात्रों को इस मेले का भरपूर उपयोग कर अपने कैरियर निर्माण के लिए शुभकामनायें दी। धन्यवाद ज्ञापन एवं कार्यक्रम का संचालन मेला संयोजक डाॅ. पी.के. जैन ने किया।
10 मार्च तक पूरा करें हितग्राहीमूलक योजनाओं का लक्ष्य, डीएलसीसी की बैठक में कलेक्टर ने दिये निर्देष
छतरपुर/03 मार्च/षासन की विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं का लक्ष्य 10 मार्च तक पूरा कर लिया जाये। विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं के तहत बैंकों में लंबित प्रकरणों की स्वीकृति एवं वितरण का कार्य 10 मार्च तक षत्-प्रतिषत् करना सुनिष्चित् किया जाये। यह निर्देष कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में विभिन्न विभागों एवं बैंकों के अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि जिन बैंकर्स द्वाराष्षत्-प्रतिषत् लक्ष्य पूर्ण कर लिया जायेगा, उन्हें आगामी 15 अगस्त पर सम्मानित किया जायेगा। कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देषित करते हुये कहा कि लक्ष्य प्राप्ति के आधार पर ही उनकी सीआर लिखी जायेगी। उन्होंने कहा कि षासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में बिल्कुल लापरवाही न बरती जाये। उन्होंने बैंकों में लंबित प्रकरणों की बैंकवार समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी बैंकों के अधिकारियों द्वारा लंबित प्रकरणों की स्वीकृति एवं वितरण के कार्य में तेजी लाई जाये। उन्होंने अवगत कराया कि विभिन्न योजनाओं के तहत लक्ष्य प्राप्ति की समीक्षा प्रदेष के मुख्य सचिव द्वारा 5 मार्च को की जायेगी। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री आवास मिषन, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना सहित मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाली विभिन्न योजनाओं की समीक्षा भी कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने बैठक में की। उन्होंने महाप्रबंधक उद्योग, मत्स्य पालन विभाग, पिछड़ा वर्ग विभाग, षहरी विकास अभिकरण, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, खादी व ग्रामोद्योग, हथकरघा, माटीकला आदि विभागों के तहत लंबित प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिपं डाॅ. सतेन्द्र सिंह, विभिन्न बैंकों के क्षेत्रीय प्रबंधक, लीड बैंक अधिकारी श्री आर एस तोमर सहित अन्य बैंकर्स एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
अंत्योदय मेलों में पहुंचायें हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ: मुख्यमंत्री
छतरपुर/03 मार्च/षासन की विभिन्न जनकल्याणकारी एवं हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ अंत्योदय मेलों के माध्यम से पहुंचाना सुनिष्चित् किया जाये। अंत्योदय मेलों में षासन की योजनाओं के तहत स्वीकृत किये गये प्रकरणों में राषि व सामग्री का वितरण करना सुनिष्चित् किया जाये। यह निर्देष मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चैहान ने समाधान आॅनलाइन कार्यक्रम की वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के दौरान जिलों में पदस्थ अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र हितग्राही षासन की योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2014-15 के तहत मार्च माह में खण्डस्तरीय अंत्योदय मेलों का आयोजन सुनिष्चित् कर लिया जाये। उन्होंने कहा कि आगामी 16 से 31 मार्च तक वे स्वयं अंत्योदय मेलों में विभिन्न स्थानों पर पहुंचेंगे। उन्होंने निर्देष दिये कि प्रदेष में बेमौसम बारिष होने से क्षतिग्रस्त फसलों का सर्वे अधिकारियों द्वारा पूरी पारदर्षिता के साथ कराया जायेगा। उन्होंने अधिकारियों को हिदायत देते हुये कहा कि विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में अनियमितता बर्दाष्त नहीं की जायेगी। उन्होंने बिजली कंपनी के अधिकारियों से गलत विद्युत बिल वसूल न करने के निर्देष दिये। वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग में स्थानीय एनआईसी कक्ष में कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर, वन संरक्षक श्री राघवेन्द्र श्रीवास्तव, सीईओ जिपं डाॅ. सतेन्द्र सिंह, अपर कलेक्टर श्री एस सी गंगवानी, उप संचालक कृषि श्री इंद्रजीत सिंह बघेल, उप संचालक सामाजिक न्याय श्री वीरेष सिंह बघेल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
फसलों के ऋण निर्धारण हेतु बैठक सम्पन्न
छतरपुर/03 मार्च/कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में फसल ऋणमानों के निर्धारण हेतु तकनीकी समूह की बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के सीईओ सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में प्रति हेक्टेयर के मान से अल्पावधि ऋण की दरों में 10 प्रतिषत की वृद्धि करने का निर्णय लिया गया। जिसके तहत उड़द, मूंग, धान असिंचित, धान सिंचित, ज्वार बाजरा, मूंगफली, तिली, सोयाबीन, मक्का तथा अरहर सहित रबी फसलों में गेहूं असिंचित, गेहूं सिंचित, जौ, मसूर, चना, राई, मटर, अलसी व गन्ना फसल की फसल के लिये कमेटी द्वारा ऋणमान स्वीकृत किया गया। इसी तरह सब्जी की विभिन्न फसलों के बारे में भी ऋणमान स्वीकृत करने संबंधी नीति का अनुमोदन बैठक में किया गया।
10 मार्च तक पूरा करें हितग्राहीमूलक योजनाओं का लक्ष्य, डीएलसीसी की बैठक में कलेक्टर ने दिये निर्देष
छतरपुर/03 मार्च/षासन की विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं का लक्ष्य 10 मार्च तक पूरा कर लिया जाये। विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं के तहत बैंकों में लंबित प्रकरणों की स्वीकृति एवं वितरण का कार्य 10 मार्च तक षत्-प्रतिषत् करना सुनिष्चित् किया जाये। यह निर्देष कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में विभिन्न विभागों एवं बैंकों के अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि जिन बैंकर्स द्वाराष्षत्-प्रतिषत् लक्ष्य पूर्ण कर लिया जायेगा, उन्हें आगामी 15 अगस्त पर सम्मानित किया जायेगा। कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देषित करते हुये कहा कि लक्ष्य प्राप्ति के आधार पर ही उनकी सीआर लिखी जायेगी। उन्होंने कहा कि षासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में बिल्कुल लापरवाही न बरती जाये। उन्होंने बैंकों में लंबित प्रकरणों की बैंकवार समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी बैंकों के अधिकारियों द्वारा लंबित प्रकरणों की स्वीकृति एवं वितरण के कार्य में तेजी लाई जाये। उन्होंने अवगत कराया कि विभिन्न योजनाओं के तहत लक्ष्य प्राप्ति की समीक्षा प्रदेष के मुख्य सचिव द्वारा 5 मार्च को की जायेगी। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री आवास मिषन, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना सहित मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाली विभिन्न योजनाओं की समीक्षा भी कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने बैठक में की। उन्होंने महाप्रबंधक उद्योग, मत्स्य पालन विभाग, पिछड़ा वर्ग विभाग, षहरी विकास अभिकरण, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, खादी व ग्रामोद्योग, हथकरघा, माटीकला आदि विभागों के तहत लंबित प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिपं डाॅ. सतेन्द्र सिंह, विभिन्न बैंकों के क्षेत्रीय प्रबंधक, लीड बैंक अधिकारी श्री आर एस तोमर सहित अन्य बैंकर्स एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
अंत्योदय मेलों में पहुंचायें हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ: मुख्यमंत्री
- समाधान आॅनलाइन कार्यक्रम की वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग सम्पन्न
छतरपुर/03 मार्च/षासन की विभिन्न जनकल्याणकारी एवं हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ अंत्योदय मेलों के माध्यम से पहुंचाना सुनिष्चित् किया जाये। अंत्योदय मेलों में षासन की योजनाओं के तहत स्वीकृत किये गये प्रकरणों में राषि व सामग्री का वितरण करना सुनिष्चित् किया जाये। यह निर्देष मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चैहान ने समाधान आॅनलाइन कार्यक्रम की वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के दौरान जिलों में पदस्थ अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र हितग्राही षासन की योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2014-15 के तहत मार्च माह में खण्डस्तरीय अंत्योदय मेलों का आयोजन सुनिष्चित् कर लिया जाये। उन्होंने कहा कि आगामी 16 से 31 मार्च तक वे स्वयं अंत्योदय मेलों में विभिन्न स्थानों पर पहुंचेंगे। उन्होंने निर्देष दिये कि प्रदेष में बेमौसम बारिष होने से क्षतिग्रस्त फसलों का सर्वे अधिकारियों द्वारा पूरी पारदर्षिता के साथ कराया जायेगा। उन्होंने अधिकारियों को हिदायत देते हुये कहा कि विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में अनियमितता बर्दाष्त नहीं की जायेगी। उन्होंने बिजली कंपनी के अधिकारियों से गलत विद्युत बिल वसूल न करने के निर्देष दिये। वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग में स्थानीय एनआईसी कक्ष में कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर, वन संरक्षक श्री राघवेन्द्र श्रीवास्तव, सीईओ जिपं डाॅ. सतेन्द्र सिंह, अपर कलेक्टर श्री एस सी गंगवानी, उप संचालक कृषि श्री इंद्रजीत सिंह बघेल, उप संचालक सामाजिक न्याय श्री वीरेष सिंह बघेल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
फसलों के ऋण निर्धारण हेतु बैठक सम्पन्न
छतरपुर/03 मार्च/कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में फसल ऋणमानों के निर्धारण हेतु तकनीकी समूह की बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के सीईओ सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में प्रति हेक्टेयर के मान से अल्पावधि ऋण की दरों में 10 प्रतिषत की वृद्धि करने का निर्णय लिया गया। जिसके तहत उड़द, मूंग, धान असिंचित, धान सिंचित, ज्वार बाजरा, मूंगफली, तिली, सोयाबीन, मक्का तथा अरहर सहित रबी फसलों में गेहूं असिंचित, गेहूं सिंचित, जौ, मसूर, चना, राई, मटर, अलसी व गन्ना फसल की फसल के लिये कमेटी द्वारा ऋणमान स्वीकृत किया गया। इसी तरह सब्जी की विभिन्न फसलों के बारे में भी ऋणमान स्वीकृत करने संबंधी नीति का अनुमोदन बैठक में किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें