छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (02 मार्च) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 2 मार्च 2015

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (02 मार्च)

ष्षांति एवं सौहार्द्रपूर्वक मनायें होली का त्यौहार: कलेक्टर 
  • षांति समिति की बैठक सम्पन्न      

chhattarpur news
छतरपुर/02 मार्च/आगामी होली का त्यौहार षांति एवं सौहार्द्रपूर्वक मनाया जाये। लोग आपस में मिल-जुल कर एवं भाई-चारे के साथ त्यौहार को मनायें। यह अपील कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने होली के त्यौहार के मद्देनजर पुलिस कण्ट्रोल रूम में आयोजित षांति समिति की बैठक में की। बैठक में पुलिस उप महानिरीक्षक श्री के सी जैन ने अपील करते हुये कहा कि जिले में अभी तक सभी त्यौहार सौहार्द्रपूर्वक वातावरण में मनाये गये हैं, उसी तरह होली का त्यौहार भी सौहार्द्रपूर्ण ढंग से मनाया जाये। पुलिस-प्रषासन की ओर से त्यौहार को षांतिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने के लिये पूरी व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने कहा कि लड़ाई-झगड़ा एवं उत्पात मचाने वाले लोगों की सूचना तत्परता से पुलिस कण्ट्रोल रूम को दी जाये। उन्होंने षराब पीकर वाहन न चलाने एवं हेल्मेट लगाये जाने की भी लोगों से अपील की। पुलिस अधीक्षक श्री ललित षाक्यवार ने कहा कि होली का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ गुलाल लगाकर मनायें। उन्होंने लोगों से एक-दूसरे को गुलाल लगाकर सूखी होली ही खेले जाने एवं कीचड़ का प्रयोग न करने की अपील की। उन्होंने कहा कि बच्चों की बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुये होली के त्यौहार पर डीजे पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने कहा कि जबरन चंदा वसूली करने वालों पर पुलिस द्वारा सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि षराब पीकर वाहन चलाने, हेल्मेट न लगाने एवं दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी बैठाने वालों के खिलाफ सघन जांच अभियान षुरू किया जायेगा। उन्होंने कहा कि षहर में साफ-सफाई रखने के उद्देष्य से आवारा सुअरों को पकड़ने का अभियान नगर पालिका द्वारा चलाया जाये। उन्होंने कहा कि सफाई के लिये हर आदमी अपना श्रमदान करे, तो षहर को साफ-सुथरा रखने में काफी योगदान मिल सकेगा। कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने होली का त्यौहार षांतिपूर्वक एवं व्यवस्थित ढंग से मनाये जाने के लिये संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी। उन्होंने होली के त्यौहार के पूर्व एवं बाद में षहर की साफ-सफाई कराने के लिये मुख्य नगर पालिका अििधकारी श्री ज्ञानेन्द्र सिंह यादव को निर्देष दिये। उन्होंने कहा कि सीएमओ द्वारा होली के पर्व पर पर्याप्त पानी की आपूर्ति सुनिष्चित् की जाये। उन्होंने विद्युत कम्पनी के अधिकारी को यह सुनिष्चित् करने के निर्देष दिये कि विद्युत लाइन के नीचे लोगों द्वारा होलिका दहन न किया जाये। उन्होंने त्यौहार के दिन विद्युत कटौती नहीं करने के निर्देष दिये। उन्होंने कहा कि होली के दिन षुष्क दिवस घोषित किया जायेगा और मदिरा दुकानें बंद रखी जायेंगी। समिति सदस्यों ने बैठक में अपने-अपने सुझाव रखे। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने अपील करते हुये कहा कि बंद पड़े हुये कूलर की खस को होलिका दहन के दौरान जला दिया जाये। उन्होंने कहा कि कूलर की खस के द्वारा मच्छरों के लार्वा पैदा होते हैं, जिससे डेंगू, फायलेरिया एवं स्वाइन फ्लू जैसी घातक बीमारियां हो जाती हैं। बैठक में अपर कलेक्टर श्री एस सी गंगवानी, एसडीएम श्री डी पी द्विवेदी, सीएसपी श्री दिनेष सिंह परिहार, डिप्टी कलेक्टर श्री सी एल चनाप, ईई पीएचई श्री पी के गुरू सहित समिति के अन्य षासकीय एवं अषासकीय सदस्य उपस्थित थे।   

धोखा धड़ी करने पर 6 माह की कठोर कैद, एक लाख तीस हजार का अदालत ने लगाया प्रतिकर

छतरपुर। न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी पीके षंखवार की अदालत ने धोखा धड़ी करने वाले आरोपी को दोषी करार देकर 6 माह की कठोर कैद के साथ एक लाख तीस हजार रुपये के प्रतिकर की सजा सुनाई। एडवोकेट लखन राजपूत ने बताया कि बगौता निवासी संतोष सिंह पुत्र अनंत सिंह ने अदालत में धारा 138 पराक्रम्य लिखित अधिनियम के तहत एक मामला पेष किया था कि हरीप्रकाष पुत्र रतन लाल सोनी निवासी षांतिनगर काॅलौंनी उसका मित्र है हरिप्रकाष सोनी ने अपने व्यवसायिक जरुरतों के कारण संतोष से दिनांक 28 फरवरी 2010 को एक लाख रुपये नगद उधार लिये थे। उधार लिये गये एक लाख रुपये एक सप्ताह में अदा करने को कहा था हरिप्रकाष ने उक्त एक लाख रुपये चुकाने के लिये अपने बैंक खाते की चैक संतोष को दी थी। संतोष ने इस चैक को जब अपने बैंक खाते में जमा किया तो बैंक द्वारा हरिप्रकाष के खाते में पर्याप्त धनराषि ना होने से चैक का भुगतान करने से मना कर दिया। संतोष ने हरिप्रकाष को जब यह बात बताई और अपने रुपये वापिस मांगे तब हरिप्रकाष रुपये चुकाने में टाल मटोल करने लगा। जेएमएफसी पीके षंखवार की अदालत ने आरोपी हरिप्रकाष को धोखा धड़ी करने के आरोप का दोषी करार देकर 6 माह की कठोर कैद के साथ एक लाख तीस हजार रुपये के प्रतिकर की सजा सुनाई।

11 कन्याओं के विवाह सौल्लास संपन्न

छतरपुर। सोमवार को कल्याण मण्डपम् में सुबह से ही चहल-पहल और उल्लास का वातावरण था। मण्डपम् में सेठ कल्याणदास धर्मशाला एवं चेरिटेबिल ट्रस्ट द्वारा 11 कन्याओं के विवाह धूमधाम से किए जा रहे थे। ट्रस्ट द्वारा पद्मभूषण योग तुलसी पं. श्री रामकिंकर जी की स्मृति में यह परिणय यज्ञ आयोजित किया गया। वर तथा वधू पक्ष को ससम्मान स्वलपहार व भोजन कराया गया। वैदिक रीतिरिवाज से विवाह संपन्न होने के बाद वधुओं को विदा किया गया। आयोजकों ने ससुराल जा रहीं नव वधुओं को उपहार स्वरूप एक परिवार के लिए आवश्यक सभी जरूरी सामग्री भी भेंट की। लगातार 12वीं वर्ष हो रहे इस परिणय यज्ञ में इस वर्ष 11 विवाह संपन्न हुए। जिनका समस्त व्यय ट्रस्ट द्वारा वहन किया गया। अनेक अन्य दानदाताओं ने भी नवदम्पत्ति को उपहार सामग्री भेंट की। इस मौके पर रामकथा प्रवक्ता श्री मैथिलीशरण भाईजी प्रमुख रूप से उपस्थित थे। उन्होंने दीप प्रज्जवलन कर परिणय यज्ञ का श्रीगणेश किया। ट्रस्ट के अध्यक्ष जयनारायण अग्रवाल जय भैया एवं रायपुर से पधारे पुरुषोत्तम सिंघानियां ने भाईजी का माल्यापर्ण से स्वागत सम्मान किया। बुन्देलखण्ड परिवार की वधुओं ने दुल्हनों का श्रृंगार किया। वरमाला के समय ट्रस्ट एवं बुंदेलखण्ड परिवार के सभी सदस्य उत्साह के साथ उपस्थित रहे। इस मौके पर चंदला विधायक आरडी प्रजापति, वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. गंगाप्रसाद बरसैंया, अनुपम अग्रवाल बंटू भैया, डॉ. राजेश अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य नागरिकों ने नवदम्पत्ति को आशीर्वाद प्रदान कर उनके सुखद वैवाहिक जीवन की कामना की। विवाह समारोह का सफल संचालन डॉ. सुमति प्रकाश जैन ने किया। परिणय यज्ञ में एक नि:शक्त वर-वधु का भी विवाह पूरे उत्साह और धूमधाम से संपन्न हुआ। वधु को उसका भाई गोद में लेकर मंच पर पहुंचा था। इस परिणय यज्ञ में अनीता रैकवार छतरपुर का बाबूलाल रैकवार बारीगढ़, पूजा कुशवाहा छतरपुर का राहुल कुशवाहा छतरपुर, कविता अनुरागी छतरपुर का हरगोविंद अनुरागी ननौरा यूपी, राधा कुशवाहा राजनगर का कैलाश कुशवाहा छतरपुर, उमा कुशवाहा कुसमा का रामनरेश कुशवाहा छतरपुर, गीता नामदेव छतरपुर का दीपक नामदेव छतरपुर, नीतू कुशवाहा छतरपुर का सुरेश कुशवाहा महाराजपुर, राधा कुशवाहा छतरपुर का उमाशंकर कुशवाहा छतरपुर, रीना सेन रगौली का मनोज सेन मेदनीपुर, ज्योति लखेरे छतरपुर का रामानुज लखेरे बंधूर गुनौर तथा सकुन कोरी बगौता का उमेश कोरी छतरपुर के साथ विवाह संपन्न हुआ।

मोबाईल से लेकर कलर टीव्ही तक दिया गया नव दम्पत्ति को

ट्रस्ट द्वारा प्रत्येक नवदम्पत्ति को गृहस्थी की सभी आवश्यक सामग्री जैसे सिलाई मशीन, पलंग एवं बिस्तर, 22 बर्तन, 12 कपड़े, आभूषण, कुकर, टीव्ही रंगीन, बक्सा, चप्पल, नाक की कील आदि उपलब्ध कराई गई। इसके साथ ही साथ अन्य दानदाताओं में श्रीमती इन्दु अग्रवाल ने स्टील अलमारी, सुरेश साहू ने टेबिल पंखा, प्रमोद अग्रवाल ने लेडीज व जेन्ट्स घड़ी, श्रीमती गायत्री अग्रवाल ने लेडीज गर्म शॉल, सुभाष अग्रवाल ने लेडीज पर्स, शंकर सिंधी ने सेलो टिपिन बॉक्स, शैलेश विश्वकर्मा ने टिपिन बॉक्स, कृष्ण कुमार अग्रवाल बजाज ने पानी थर्मश, राधेलाल असाटी ने फाईवर कुर्सी- 2 व टेबिल 1, सुरेन्द्र अग्रवाल ने कटोरी सेट, पुरुषोत्तम सिंघानियां रायपुर ने नोकिया मोबाईल, सुधा अग्रवाल ने फर्श, सुषाषचन्द्र महेश्वरी हार्डवेयर ने टार्च बेटरी, बीबी साहू ने अजंता दीवाल घड़ी, पंकज अग्रवाल संटू भैया ने बजाज प्रेस, जगदीश पटेल बरायचखेरा ने खिचड़ी प्रत्येक विवाहित नव जोड़े को प्रदान की।

कोई टिप्पणी नहीं: