बीते कुछ चुनावों में कांग्रेस का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि कांग्रेस लगातार चुनाव हारती रही तो पार्टी का कोई मतलब नहीं रह जाएगा.
जयराम रमेश ने कहा कि बीते कुछ चुनावों में कांग्रेस का प्रदर्शन काफी खराब रहा है. कांग्रेस अपने गढ़ राज्यों में भी हारी है. मजबूत बुनियाद वाले राज्यों में भी पार्टी हारी है. राहुल गांधी इस हकीकत को बखूबी समझते हैं. ये कोई एक या दो साल का काम नहीं है. ये 10 साल का काम है. राहुल इस बात को अच्छे से समझते हैं.
राहुल गांधी के छुट्टियों पर जाने की बात पर रमेश ने कहा कि मुझे इस बारे में कुछ नहीं पता लेकिन ये तय है कि राहुल वापस लौटकर पार्टी को ऊर्जा प्रदान करने वाला नेतृत्व देंगे. रमेश ने मोदी सरकार को समाजिक आंदोलनों की तुलना में थिंक टैंक्स के प्रति ज्यादा संवेदनशील बताया है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें