विश्व कप में लगातार नौ जीत दर्ज करने वाले कप्तान बने धोनी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 10 मार्च 2015

विश्व कप में लगातार नौ जीत दर्ज करने वाले कप्तान बने धोनी

वर्ल्ड कप के पूल बी में आयरलैंड पर जीत के साथ ही टीम इंडिया के कप्तान धोनी के नाम एक नया रेकॉर्ड दर्ज हो गया है। वह वर्ल्ड कप में लगातार नौ जीत दर्ज करने वाले भारत के पहले कप्तान बन गए हैं।

इससे पहले भारत ने सौरभ गांगुली की कप्तानी में 2003 के वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा लगातार 8 मैच जीते थे। दुनिया में धोनी लगातार जीतों के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। वेस्ट इंडीज के कप्तान क्लाइव लॉयड ने भी वर्ल्ड कप में लगातार 9 मैचों में जीत हासिल की थी। वर्ल्ड रेकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के रिकी पॉन्टिंग के नाम है, जिनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने लगातार 24 मैचों में जीत हासिल की।

धोनी की कप्तानी में भारत ने इस वर्ल्ड कप में अब तक लगातार पांच मैच जीते हैं जबकि 2011 में फाइनल सहित टीम इंडिया ने लगातार चार मैचों में जीत हासिल की थी। धोनी ने 9 लगातार मैचों में जीत दो वर्ल्ड कप (2011) में हासिल की है, जबकि गांगुली की कप्तानी में टीम इंडिया ने लगातार आठ जीतें एक ही वर्ल्ड कप (2003) में हासिल की थीं। इस तरह से एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा जीत का रेकॉर्ड अभी भी गांगुली (8 जीत) के नाम ही है।

कोई टिप्पणी नहीं: