वर्ल्ड कप के पूल बी में आयरलैंड पर जीत के साथ ही टीम इंडिया के कप्तान धोनी के नाम एक नया रेकॉर्ड दर्ज हो गया है। वह वर्ल्ड कप में लगातार नौ जीत दर्ज करने वाले भारत के पहले कप्तान बन गए हैं।
इससे पहले भारत ने सौरभ गांगुली की कप्तानी में 2003 के वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा लगातार 8 मैच जीते थे। दुनिया में धोनी लगातार जीतों के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। वेस्ट इंडीज के कप्तान क्लाइव लॉयड ने भी वर्ल्ड कप में लगातार 9 मैचों में जीत हासिल की थी। वर्ल्ड रेकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के रिकी पॉन्टिंग के नाम है, जिनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने लगातार 24 मैचों में जीत हासिल की।
धोनी की कप्तानी में भारत ने इस वर्ल्ड कप में अब तक लगातार पांच मैच जीते हैं जबकि 2011 में फाइनल सहित टीम इंडिया ने लगातार चार मैचों में जीत हासिल की थी। धोनी ने 9 लगातार मैचों में जीत दो वर्ल्ड कप (2011) में हासिल की है, जबकि गांगुली की कप्तानी में टीम इंडिया ने लगातार आठ जीतें एक ही वर्ल्ड कप (2003) में हासिल की थीं। इस तरह से एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा जीत का रेकॉर्ड अभी भी गांगुली (8 जीत) के नाम ही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें