प्रेस काउंसिल के पूर्व चेयरमैन जस्टिस मार्कंडेय काट्जू अपने विवादित बयानों के लिए हमेशा मीडिया की सुर्खियों में बन रहते हैं. इस बार काटजू ने महात्मा गांधी पर विवादित टिप्पणी की. काटजू ने अपनी ब्लॉग के जरिए बापू पर निशाना साधते हुए लिखा है कि महात्मा गांधी अंग्रेजों के एजेंट थे जिन्होंने भारत को नुकसान पहुंचाया. काटजू ने अपने ब्लॉग में लिखा है गांधी अंग्रेजों के एजेंट थे उन्होंने अंग्रेजों के ‘फूट डालो और राज करो’ की नीति पर काम करते थे. गांधी ने अंग्रेजों की साम्राज्यवादी सोच को और मजबूत किया.
काटजू ने आगे लिखा है कि उनकी वजह से देश को काफी नुकसान हुआ. महात्मा गांधी के भाषणों और अखबारों में छपे उनके लेख को देखकर यही लगता है कि उनका हिंदुओं के प्रति खास झुकाव था. उनके लेखों को पढ़कर मुस्लिमों पर क्या फर्क पड़ता होगा. गांधी की सभाओं में अक्सर हिंदू भजन रघुपति राघव राजा राम के बोल सुनाई देते थे. काटजू ने ब्लॉग की शुरुआत ही गांधी अ ब्रिटिश एजेंट से की है. उन्होंने ब्लॉग में तीन पवाइंट में यह बात रखी है. काटजू ने गांधी की अर्थव्यवस्था से जुडी़ नीतियों पर भी सवाल खड़े किये हैं. गौरतलब है कि काटजू अपने ब्लॉग के जरिये विवादों में बने रहते हैं. अब गांधी पर उनकी टिप्पणी नये विवाद खड़ा करने के लिए तैयार है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें