हिमाचल की विस्तृत खबर (02 मार्च) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 2 मार्च 2015

हिमाचल की विस्तृत खबर (02 मार्च)

पठानकोट लेह रेल मार्ग को स्वीकृति प्रदान करने पर आभार: शांता कुमार

धर्मशाला, 02 मार्च  (विजयेन्दर शर्मा)। भाजपा सांसद शांता कुमार ने पठानकोट लेह रेलमार्ग के निर्माण को स्वीकृति प्रदान करने पर केंद्र सरकार का आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा है कि  इस बर्ष के लिए इंजीनियरिंग एवं यातायात सर्वेक्षण हेतु समुचित धन का प्राबधान कर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने समस्त प्रदेश बासियों को चिरप्रतिक्षित मांग को पूरा किया हैं । यहां जारी एक बयान में उन्होंने कहा कि  गत बर्ष दिसम्बर माह में प्रधानमंत्री और रेल मंत्री को पत्र लिख कर पठानकोट लेह रेलमार्ग के निर्माण को स्वीकृति देने का अनुरोध किया था । व प्रधानमंत्री से अनुरोध कर वर्ष 2015 में इस योजना का शिलान्यास करने का विशेष अनुरोध भी किया था । शांता कुमार ने कहा है कि पठानकोट- मंडी-मनाली- लेह रेललाइन मे जोगिन्दरनगर तक 181 किलोमीटर छोटी पटरी की लाइन पहले बिछी होने के कारण सर्वेक्षण एवं भूमि अधिग्रहण का कार्य जल्दी पूरा हो जाएगा । उन्होंने याद दिलाया कि पठानकोट-मनाली-लेह-रेलमार्ग के प्रथम सर्वेक्षण का काम वर्ष, 2009 में पूर्ण हो गया था। लिहाजा अब वर्तमान टोह इंजीनियरिंग व् यातायात सर्वेक्षण रेल पटरी विछाने से पूर्व मार्ग की शिनाख्त करने, पुलों के निर्माण एवं स्टेशनों आदि को चिन्हित करने के लिए सर्वेक्षण किया जाएगा । और  रेल मंत्रालय द्वारा पटरी विछाने से पूर्व लगभग एक दजऱ्न से अधिक सर्वेक्षण किये जाते हैं । शांता कुमार ने कहा कि कोंकण और कश्मीर रेलवे स्टेशन के बाद 500 किलोमीटर पठानकोट-मंडी-मनाली लेह रेल मार्ग, ऊँचे पर्वतों, पुलों और आतिशीत मौसम के कारण रेल मंत्रालय के लिए सबसे चुनोतिपुरण रेल परियोजना होगी व रक्षा मंत्रालय ने इस रेल परियोजना को चीन की सीमा तक देश की चार अंत्यंत महत्वपूर्ण सामरिक योजनाओं के रूप में स्वीकार किया हैं । इस रेल लाइन पर तंगलगला रेलवे स्टेशन विश्व का सबसे ऊँचा रेलवे स्टेशन होगा जो समुन्द्रतल से 17582 फीट की ऊंचाई पर होगा । उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश के लिए पालमपुर -धर्मशाला (40 कि0 मी0), बद्दी बिलासपुर ( 50 किश मी0), अम्ब - काँगड़ा (वरस्ता नादौन) 70 कि0 मी0, पिहोवा- पांवटा सहिव (157 किश मी0), परवाणु-दारलाघाट और बिलासपुर - रामपुर बुशहर, नालागढ़ - पांवटा सहिव- देहरादून(267 किश मी0), उना - हमीरपुर (90 किलोमीटर), प्रस्तावित रेल निर्माण योजनाओं के सर्वेक्षण हेतु धन जुटाने के लिए भी रेल मंत्रालय का आभार व्यक्त किया है ।

गीतों से बताई प्रदेश सरकार की उपलब्धियां

धर्मशाला, 02 मार्च  (विजयेन्दर शर्मा)। ‘‘दिखा सरकारा दा कमाल ओ, विकास कराए बेहिसाब ओ’’ विकास गीत के साथ शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव प्रेई में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से खूब तालियां बटोरीं। स्थानीय पंचायत प्रधान सरोज कुमारी ने कहा कि प्रदेश सरकार के प्रयास व योजनाओं के चलते प्रेई गांव में कार्यों को तेजी मिली है। ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को सरकार की योजनाओं व उपलब्धियों की जानकारी मिलती है जिनका लोग समय पर लाभ उठा सकते हैं। विकास गीत व नाटक के अतिरिक्त कांगड़ी, चम्बियाली, पंजाबी लोकगीतों से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। इस अवसर पर निम्मो चौधरी ने ‘‘दिलदार मिलण नो आई ओए ने, मेले जाणा नीं ओ दिंदा, कुछ सैलडियां-कुछ पीलडिय़ा गीत गाकर खूब वाहवाही लूटी जबकि वरिष्ठ कलाकार कुशल सूद ने ‘‘सुन सोने दिया कगणा, ठंडी-ठंडी हवा झुलदी गीत गाकर लोगों का खूब मनोरंजन किया। सरला डडवाल ने करी लेणी करी लेणी पहाड़ा दी सैर, वे मनमोहणेया बालक नाथा इत्यादि गीत गाए। विपिन, स्वाति, ज्योति और सोनाली ने अपनी भरपुर नृत्य करके लोगों का मन मोह लिया। इस अवसर पर नाट्य दल की प्रभारी नसीम बाला ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, सामाजिक सुरक्षा पैंशन, कौशल विकास भत्ता योजना, महात्मा गांधी वर्दी योजना इत्यादि बारे लोगों को जानकारी दी। 

जिला में हुई है 89 प्रतिशत एलपीजी आधार सीडिंग- सुदेश मोख्टा 

धर्मशाला, 02 मार्च  (विजयेन्दर शर्मा)। एमडीबीटीएल की प्रगति एवं समीक्षा हेतु श्री सुदेश मोखटा अतिरिक्त उपायुक्त कांगड़ा स्थित धर्मशाला की अध्यक्षता में उपायुक्त कार्यालय के बैठक कक्ष में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें एमडीबीटीएल को लागू करने में आ रही दिक्कतों पर विस्तृत विचार विमर्ष किया गया। अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया है कि इस समय लगभग 88.71: एल0 पी0 जी0 आधार सीडिंग हो चुकी है जबकि बैकों में केवल 82.96: ही आधार सीडिंग हुई है जिस वजह से उपभोक्ताओं को सबसिडी के लाभ से वंचित रहना पड़ रहा है। उन्होने एल डी एम पंजाब नैशनल बैंक धर्मशाला को निर्देश दिए कि जिन उपभोक्ताओं के आधार न0 सीड हो चुके हैं  परन्तु डाटा मैपिंग नहीं होनें कि वजह से सबसिडी उनके खाते में नहीं जा रही है वे उनकी मैपिंग पूर्ण करने हेतु अविलम्ब एमपीसीआई को लिखें ताकि समस्या का समाधान हो सकें। उन्होनें सभी गैस एजेन्सी मालिकों को निर्देश दिए कि वे शेष बचे उपभोक्ताओं की आधार सीडिंग यथा शीघ्र करें ताकि शतप्रतिशत आधार सीडिंग का लक्ष्य प्राप्त किया जा सके। उन्होने उपभोक्ताओं से भी आग्रह किया कि वे अविलम्व गैस एजेन्सी व बैंक में अपना आधार न0 सीड करवाएं क्योंकि यदि 14 मई, 2015 तक उनका गैस एजेन्सी व बैंक में आधार न0 सीड नही होता है तो उन्हें बीटीसी के तहत भी सबसिडी नहीं दी जाएगी जिसकी जिम्मेवारी स्वंय उपभोक्ता की ही होगी। उन्होनें कहा कि आधार सीडिंग होने के बावजूद भी यदि उपभोक्ता के खाते में सबसिडी की राशि नहीं पहुंचती है तो वे इसकी शिकायत लिखित रुप में जिला नियन्त्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले कांगड़ा स्थित धर्मशाला को भेज सकतें हैं उन्होने कहा कि शिकायत में उपभोक्ता का आधार न0, एल0पी0जी0 उपभोक्ता न0, दूरभाष न0 तथा बैंक खाता न0 लिखना अनिवार्य है ताकि उपभोक्ताओ की शिकायत का त्वरित निपटारा किया जा सकें। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त के अतिरिक्त, मिलाप शांडिल खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी, धर्मशाला, बाबू राम मीना उपप्रबन्धक, एल0पी0जी0 आईओसी धर्मशाला, अतुल भारद्वाज बिक्री अधिकारी आईओसी धर्मशाला, परियोजना अधिकारी डीआडीए धर्मशाला, एल डी एम पीएनबी धर्मशाला सहित जिला में कार्यरत सभी गैस एजेन्सी मालिक उपस्थित रहें।          
सुधीर शर्मा ने किया 39वीं मास्टर बैटरन राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ

himachal news
धर्मशाला, 02 मार्च  (विजयेन्दर शर्मा)। धर्मशाला में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन से इस क्षेत्र के पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा मिल रहा है। यह जानकारी शहरी विकास एवं आवास तथा नगर नियोजन मंत्री सुधीर शर्मा ने आज यहां इंडोर स्टेडियम में प्रदेश में पहली बार आयोजित की जा रही 39वीं मास्टर बैटरन राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ करने के उपरांत अपने संबोधन में दी। सुधीर शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता के आयोजन के लिए प्रदेश सरकार ने हर संभव सहायता उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में देश के प्रत्येक राज्य एवं छ: केंद्रशासित प्रदेशों से लगभग एक हजार खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से इस क्षेत्र के युवाओं एवं बच्चों को इस प्रकार की खेल गतिविधियों में अपना भविष्य संवारने की प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश एवं इस क्षेत्र के युवाओं में भी प्रतिभा की कोई कमी नहीं है और उन्हें उचित मार्गदर्शन एवं सहयोग मिलने पर वह भी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा सकते हैं। शहरी विकास मंत्री ने बताया कि धर्मशाला में खेल क्षेत्र में और अधिक विकसित करने के उद्देश्य से यहां फुटबाल एकैडमी खोलने का निर्णय वर्तमान सरकार ने लिया है। इसके साथ-साथ समय-समय पर अन्य सभी प्रकार की राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं का आयोजन यहां पर करवाया जा रहा है। उन्होंने प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए एक लाख रुपए प्रदान करने की घोषणा की। प्रतियोगिता के उद्घाटन शहरी विकास मंत्री ने विधिवत् रूप से स्वयं मैच खेल कर किया। समारोह में भारतीय बैडमिंटन एसोसिएशन के उपाध्यक्ष के.के.शर्मा, प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव राजेंद्र शर्मा, उपाध्यक्ष ओ.पी.शर्मा, कोषाध्यक्ष वी.डी.मोदगिल, एसडीएम धर्मशाला बलवीर ठाकुर, जिला परिषद अध्यक्षा श्रीमती श्रेष्ठा कौंडल, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राकेश धीमान सहित बैडमिंटन एसोसिएशन एवं कांग्रेस कार्यकारिणी के अनेक पदाधिकारी तथा प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।

स्वाईन फ्लू से बचाव के लिए कार्यशाला आयोजित

धर्मशाला, 02 मार्च  (विजयेन्दर शर्मा)। प्रदेश में स्वाईन फ्लू की बीमारी के संदर्भ में लोगों द्वारा कई प्रकार की भ्रातियां फैलाई जा रही हैं जिसके कारण लोगों में भ्रम की स्थिति पैदा हो रही है। स्वाईन फ्लू से लोग डरे नहीं बल्कि इस बीमारी से बचने के लिए आवश्यक एहतियात बरतें तथा शीघ्र ही स्थानीय अस्पताल में जाकर परामर्श लें। यह विचार अतिरिक्त उपायुक्त सुदेश मोख्टा ने आज स्वाईन फ्लू की रोकथाम एवं उपायों पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित कार्यशाला में बोलते हुए प्रकट किए। उन्होंने बताया कि सर्दी-जुकाम सामान्य रूप से साधारण बीमारी है जोकि मौसम के बदलते मिजाज के कारण हो रही है तथा सर्दी-जुकाम से डरने की कोई आवश्यकता नहीं। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को इस बीमारी के बारे जागरूक करने के लिए अधिक कारगर कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्यों से आह्वान किया कि वह अपने-अपने शिक्षण संस्थानों में छात्रों को इस संदर्भ में जागरूक करें तथा इस बीमारी की रोकथाम के लिए विशेष एहतियात बरतने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि जिला कांगड़ा में स्वाईन फ्लू के 35 मामलों की जांच राजेंद्र मैडिकल कॉलेज टांडा में की गई जिनमें से 14 मामले पॉजीटिव पाए गए।  उन्होंने बताया कि इस बीमारी की जांच टांडा मैडीकल में ही की जा रही है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि वह जिला के मुख्य स्थानों पर स्वाईन फ्लू के संदर्भ में लोगों को जागरूक करने के लिए होर्डिग्ज स्थापित करने व अन्य प्रचार माध्यमों का प्रयोग करें।  बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी बीएम गुप्ता, परियोजना अधिकारी एवं उपनिदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण सहित शिक्षण संस्थानों से प्रधानाचार्य सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

एक करोड़ दस लाख रुपए से निर्मित होने वाले भवनों का शिलान्यास

धर्मशाला, 02 मार्च  (विजयेन्दर शर्मा)। एक करोड़ दस लाख रुपए से निर्मित होंगे खनियारा व तंगरोटी विद्यालयों में अतिरिक्त भवन। यह जानकारी शहरी विकास एवं आवास तथा नगर नियोजन मंत्री, सुधीर शर्मा ने विद्यालयों के भवनों की आधारशिला रखने के उपरांत लोगों को संबोधित करते हुए दी। श्री सुधीर शर्मा ने बताया कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खनियारा खास में 40 लाख रुपए से अतिरिक्त चार कमरों के भवन का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विद्यालय में शीघ्र ही विज्ञान संकाय की कक्षाएं भी आरंभ की जायेंगी। उन्होंने केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला खनियारा के भवन की मरम्मत के लिए 2 लाख रुपए की स्वीकृति करते हुए बताया कि स्कूल भवनों के निर्माण अथवा मरम्मत के लिए जहां भी आवश्यकता होगी, प्राथमिकता के आधार पर उन्हें धनराशि उपलब्ध करवाने के प्रयास किए जायेंगे। उन्होंने खनियारा में में जन समस्याओं का निपटारा करते हुए संबंधित विभागों को सरकारी योजनाओं का लाभ आम जन तक अबिलंब पहुंचाने के निर्देश भी दिए। बाद दोपहर श्री सुधीर शर्मा ने राजकीय उच्च विद्यालय तंगरोटी में लगभग 68 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले सात कमरों वाले भवन की आधारशिला रखी। उन्होंने निर्माण कार्य करने वाली एजैंसी हिमुडा को भवन के निर्माण में गुणवत्ता सुनिश्चित करने एवं भवन का निर्माण तय अवधि में पूर्ण करने के निर्देश विभाग के अधिकारियों को दिए। उन्होंने भवन में चारदीवारी के निर्माण के लिए वांछित धनराशि उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। विद्यालय की मुख्याध्यापिका मंजु कोरला ने अतिथियों का स्वागत किया तथा स्थानीय पंचायत प्रधान अनिल कुमार ने पंचायत की समस्याओं बारे मुख्यातिथि को अवगत करवाया। विकास कार्यों की चर्चा करते हुए शहरी विकास मंत्री ने बताया कि इस पंचायत में पेयजल की समस्या के निदान के लिए 25 लाख रुपए की लागत से ट्यूवबैल स्थापित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस ट्यूवबैल के स्थापित हो जाने से इस क्षेत्र के लगभग 2 हजार लोगों को प्रचुर मात्रा में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इस पंचायत में कम वोल्टेज की समस्या के निदान के लिए दो नए ट्रांसफार्मर स्थापित किए गए हैं। पंचायत को जोडऩे वाली सडक़ के सुधार का कार्य भी प्रगति पर है। उन्होंने स्थानीय दो महिला मंडलों को भवन निर्माण के लिए दो-दो लाख रुपए की राशि प्रदान करने की घोषणा की।  इस अवसर पर एसडीएम बलवीर ठाकुर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राकेश धीमान, हिमुडा के वीओडी निदेशक मंडल के सदस्य सुरेश पप्पी सहित कांग्रेस कार्यकारिणी के अन्य सदस्य हिमुडा के वरिष्ठ अभियंता सुरेंद्र वशिष्ट, अधिशासी अभियंता विजय चौधरी, दीपक गर्ग, अजय गौतम, बीडीओ धर्मशाला सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

कलरू और मौआ में 5 करोड़ 60 लाख रुपए की लागत से निर्मित होंगे दो नए पुल- केवल सिंह पठानिया

धर्मशाला, 02 मार्च  (विजयेन्दर शर्मा)। वन निगम के उपाध्यक्ष केवल सिंह पठानिया ने आज वन विश्राम गृह लपियाणा में चंगर क्षेत्र में चलाए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा की तथा लोगों की समस्याएं सुनीं। श्री पठानिया ने लोगों को बताया मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने चंगर क्षेत्र के लिए दो पुलों को स्वीकृति प्रदान की है जिनमें से कलरू पुल के लिए 4 करोड़ 80 लाख और मौआ गांव के पुल के लिए 80 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि चंगर क्षेत्र में बसों की समस्या है, उसका भी शीघ्र समाधान कर दिया जाएगा। चंगर क्षेत्र के लोगों ने पुलों के लिए धनराशि स्वीकृत करने तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लपियाणा में दो चिकित्सकों की नियुक्ति के लिए मुख्यमंत्री और श्री पठानिया का धन्यवाद किया।  पठानिया ने इस अवसर पर लोगों की समस्याएं सुनी जिनमें अधिकांश समस्याओं का निपटारा कर दिया गया तथा शेष शिकायतों के लिए संबंधित विभागाध्यक्षों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाने के निर्देश दिए।

गीतों से बताई प्रदेश सरकार की उपलब्धियां

धर्मशाला, 02 मार्च  (विजयेन्दर शर्मा)। ‘‘दिखा सरकारा दा कमाल ओ, विकास कराए बेहिसाब ओ’’ विकास गीत के साथ शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव प्रेई में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से खूब तालियां बटोरीं। स्थानीय पंचायत प्रधान सरोज कुमारी ने कहा कि प्रदेश सरकार के प्रयास व योजनाओं के चलते प्रेई गांव में कार्यों को तेजी मिली है। ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को सरकार की योजनाओं व उपलब्धियों की जानकारी मिलती है जिनका लोग समय पर लाभ उठा सकते हैं। विकास गीत व नाटक के अतिरिक्त कांगड़ी, चम्बियाली, पंजाबी लोकगीतों से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। इस अवसर पर निम्मो चौधरी ने ‘‘दिलदार मिलण नो आई ओए ने, मेले जाणा नीं ओ दिंदा, कुछ सैलडियां-कुछ पीलडिय़ा गीत गाकर खूब वाहवाही लूटी जबकि वरिष्ठ कलाकार कुशल सूद ने ‘‘सुन सोने दिया कगणा, ठंडी-ठंडी हवा झुलदी गीत गाकर लोगों का खूब मनोरंजन किया। सरला डडवाल ने करी लेणी करी लेणी पहाड़ा दी सैर, वे मनमोहणेया बालक नाथा इत्यादि गीत गाए। विपिन, स्वाति, ज्योति और सोनाली ने अपनी भरपुर नृत्य करके लोगों का मन मोह लिया। इस अवसर पर नाट्य दल की प्रभारी नसीम बाला ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, सामाजिक सुरक्षा पैंशन, कौशल विकास भत्ता योजना, महात्मा गांधी वर्दी योजना इत्यादि बारे लोगों को जानकारी दी। 

हमीरपुर फिल्मोत्सव 28 व 29 मार्च को

हमीरपुर, 02 मार्च  (विजयेन्दर शर्मा)। पिंक साड़ीज़, नो वीमन्स लेंड, चिल्ड्रन ऑफ दि पायर, लॉस्ट रूट्स जैसी कुछ ेसी महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंटरी फिल्में हैं, जो हमीरपुर में पहली बार आयोजित होने वाले फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएंगी। यह फेस्टिवल 28 व 29 मार्च, 2015 को हमीरपुर स्थित एनआईटी के बेहद आकर्षक परिसर के सभागार में होगा। आज यहां यह जानकारी देते हुए फेस्टिवल के कॉर्डिनेटर व फिल्म निर्माता राजेंद्र राजन ने बताया कि हमीरपुर में आयोजित होने वाला यह पहला फिल्मोत्सव है, जिसमें राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत लघु चित्र, डाक्यूमेंटरी फिल्में व एनिमेशन फिल्में दिखाई जा रहीं हैं। सामाजिक सरोकारों व परिवर्तन की प्रतीक ये फिल्में विशेष रूप से छात्र समुदाय के लिए होंगी जिनमें एनआईटी के सभी प्रमुख विभागों में अध्ययनरत छात्र व छात्राओं के अलावा हमीरपुर जि़ले के अन्य कॉलेज, विश्वविद्यालय व विद्यालयों के विद्यार्थी भी इन फिल्मों का लुत्फ़ उठा पाएंगे। उन्होंने बताया कि दो दिन तक चलने वाले इस फिल्मोत्सव में लगभग 18-20 घंटे तक अवधि की 35 से 40 तक फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी। हमीरपुर फिल्म फेस्टिवल में विशेष रूप से भारत सरकार के संस्थान, फिल्मस डिविजन ऑफ इंडिया, मुंबई, डायरेक्टोरेट ऑफ फिल्म फेस्टिवल्स, दिल्ली के अलावा इंडियन डॉक्यूमेंटरी प्रोड्यूसजऱ् एसोसिएशन, मुंबई के साझे प्रयासों से ये फिल्म दिखाई जा रहीं हैं। फिल्मोत्सव में हिमाचल के फिल्म निर्माताओं के लिए एक विशेष प्रभाग रखा गया है तथा इसके लिए उनसे फिल्में आमंत्रित की जा रहीं हैं। फिल्मोत्सव पूर्ण रूप से एक गैर-व्यवसायिक प्रयास है जिसका मूल उद्देश्य लघु चित्रों के माध्यम को बढ़ावा देना है ताकि युवा फिल्म निर्माता अधिक से अधिक प्रेरित हों। राजेंद्र राजन ने यह भी बताया कि फिल्मोत्सव में सभी सिनेमा प्रेमियों के लिए प्रवेश नि:शुल्क होगा। फेस्टिवल के दौरान फिल्म एप्रिसिएशन और फिल्म निर्माण से जुड़े अनेक पहलुओं पर कार्यशाला, सेमीनार और आदान-प्रदान सत्र भी होंगे। फिल्मोत्सव में कुछ नामी-गिरामी फिल्म निर्माताओं को भी आमंत्रित किया गया है।

आज सीपीएस लखनपाल करेंगे राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव का शुभारम्भ = डीसी

हमीरपुर, 02 मार्च  (विजयेन्दर शर्मा)। महाराजा संसार चंद की ऐतिहासिक नगरी सुजानपुर टीहरा में चार दिवसीय  आयोजित होने वाले राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव-2015 3 मार्च से आरम्भ हो रहा है । मुख्य संसदीय सचिव (ग्रामीण विकास) इन्द्रदत्त लखनपाल 3 मार्च को मेले का शुभारम्भ करेंगे जबकि मण्डलायुक्त औंकार शर्मा 6 मार्च को मेले के समापन समारोह की अध्यक्षता करेंगे  ।यह जानकारी मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं उपायुक्त, रोहन चन्द ठाकुर ने  दी। उन्होंंने बताया कि मुख्य संसदीय सचिव 3 मार्च को सायं 4 बजे शोभा यात्रा में शिरकत करने के उपरान्त 4:30 बजे मुरली मनोहर मन्दिर में पूजा अर्चना करेंगे। उन्होंने बताया कि सीपीएस 5:00 बजे मेला ग्राऊंड में विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों का उद्घाटन करेंगे। मनोहर मन्दिर में पूजा अर्चना करने के उपरान्त  प्रदर्शिनियों का अवलोकन करेंगे। उन्होंनेंं बताया कि सीपीएस लखनपाल दीप प्रज्जवलित करके होली उत्सव की पहली सांस्कृतिक संध्या का शुभारम्भ करेंगे तथा राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव की बहुरंगी स्मारिका का भी विमोचन करेंगे । उन्होंने बताया कि चार दिवसीय मेले की चारों संध्याओं के कार्यक्रम  सायं 5 बजे स्थानीय कलाकारों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां से शुरू होंगे उसके उपरान्त प्रदेश के अन्य जिलों से आए कलाकारों की प्रस्तुतियां होंगी तदोपरान्त स्टार नाईट में इण्डियन आईडल फेम कृतिका तनवर, प्ले बैक सिंगर अमन त्रिखा होंगे जिन्होंने सिंह ईज़ किंग और ओएमजी फिल्मों में अपनी आवाज दी है। उन्होंनें बताया कि मेले की दूसरे दिन, दिन के कार्यक्रमों में रंगोली, फलावर शो, मटका तोड़ प्रतियोगिताओं के साथ-साथ 11 बजे रस्सा-कस्सी का भी आयोजन किया जाएगा और  संध्या के  उत्तर क्षेत्रीय सांस्कृतिक केन्द्र, पटियाला के कलाकारों द्वारा पंजाबी भांगड़ा, गिद्धा और घुमर नृत्य की प्रस्तुतियां देकर लोगों का मनोरंजन करेंगे, वहीं पंजाबी पाप सिंगर अमरेन्द्र बाबी अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे।  उन्होंने बताया कि 5 मार्च को दिन के समय 11 बजे जिला स्तरीय कब्बडी प्रतियोगिता और डॉग शो का आयोजन होगा तथा पहाड़ी सांस्कृतिक संध्या के नाम होगी जिसमें  हिमाचल के जाने-माने कलाकार धीरज शर्मा, संजीव दिक्षित , ठाकुर दास राठी और विक्की चौहान की लाजवाब प्रस्तुतियां सुनने को मिलेंगी। उन्होंने बताया कि मेले के अन्तिम दिन 11 बजे  कब्बडी प्रतियोगिता का फाईनल मैच, बेबी शो तथा पेेटिंग प्रतियोगिता और 3 बजे कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन होगा  जबकि  सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रमों में  गीता भारद्वाज, वाईस ऑफ पंजाब कुमार साहिल, अभिजीत घोषाल ( सा-रे-गामा विजेता), और पंजाबी पाश्र्व गायिका शिप्रा गोयल मुख्य आकर्षक होंगे।

चम्बोह में कृषि जागरूकता शिविर समपन्न 

हमीरपुर, 2 मार्च , चम्बोह पंचायत में कृषि विपणन जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अघ्यक्षता एपीएमसी के अध्यक्ष प्रेम कौशल ने की। इस अवसर पर उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा किसानों-बागवानों के लिये अनेकों कल्याणकारी योजनाओं चलाई जा रही है। योजनाओं का किसानों -बागवानों तक लाभ पहुंचाने के लिये ग्रामीण स्तर तक कृषि विपणता जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक लोग जागरूक हो कर अपनी उपज का उचित लाभ अर्जित कर सकें। उन्होंने उन्होंने कहा कि युवाओं के लिये प्रदेश सरकार द्वारा अनेकों योजनाओं चलाई गई हैं जिन्हें युवा अपना कर स्वरोज़गार अर्जित कर सकते हैं। उन्होंने किसानों से आग्रह करते हुए कहा कि वह कृषि अनुदान प्राप्त करने के साथ- साथ गुणात्मक कृषि उत्पाद पर भी विशेष ध्यान दें ताकि मण्डियों में वाजिव दाम प्राप्त हो सकें। इस मौके पर विभिन्न विभागों से आए अधिकारियों ने विभाग के माध्यम से चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी और उनका लाभ उठाने के लिये सीधे  संबन्धित विभाग के साथ सम्पर्क करने का आग्रह किया । इस अवसर पर   एसडीएम राकेश शर्मा, एपीएमसी सदस्य देव राज , एपीएमसी सचिव अनिल चौहान , एचडोओ गोपाल सिंह, एसएमसी कृषि डॉ आरएन ठाकुर, प्रधान प्रिमला कुमारी, उप प्रधान दीना नाथ, एसडीओ आईपीएच राजेश कानगो, एनआर शर्मा, महिला मण्डल प्रधान निर्मला देवी के अतिरिक्त भारी मात्रा में  कृषक उपस्थित थे।

भोरंज में चिकित्सा जांच शिविर 4 मार्च को 

हमीरपुर, 2 मार्च , तहसील कल्याण अधिकारी उर्मिल पटियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 4 मार्च को ब्लाक समिति भवन, भोरंज में विकलांगों के लिये चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शिविर में जिला स्तरीय मैडिकल बोर्ड द्वारा बिकलांग व्यक्तियों की स्वास्थ्य की जांच की जाएगी तथा पात्र व्यक्तियों को विकलांगता प्रमाण-पत्र भी वितरित किये जाएंगे। उन्होंने स्वयं सेवी तथा पंचायती राज संस्थाओं से आग्रह किया है कि अपने क्षेत्र से पात्र लोगों को शिविर का लाभ उठाने के लिये प्रेरित करें। 

आंसला-भटेड़ा और ख्याह-भटेड़ा सडक़ मार्ग 31 मार्च तक बंद

हमीरपुर, 2 मार्च , सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग हमीरपुर द्वारा हमीरपुर शहर के लिये उठाऊ जल आपूर्ति योजना के सुधार एवं मुरम्मत कार्य के चलते जिला दण्डाधिकारी रोहन चंद ठाकुर ने मोटन वाहन एकट 1988 के धारा 115 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए आंसला-भटेड़ा और ख्याह-भटेड़ा सडक़ मार्गको संबन्धित कार्य के चलते वाहनों के आवागमन के लिये अन्य कोई विकल्प न होने के कारण 1 मार्च से 31 मार्च तक बंद करने के आदेश जारी किये हैं।  आदेशों  में कहा गया है कि मण्डल हमीरपुर के तहत अधिशाषी अभियंता,सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग को मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 116 के तहत उक्त सडक़ के दोनों ओर ‘‘1 मार्च, 2015 से 31 मार्च 2015 तक सडक़ मार्ग गाडिय़ों को चलाने के लिये बंद है’’ उपयुक्त साईन बोर्ड स्थापित करना सुनिश्चित करना होगा ।

राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव के लिए  सजा सुजानपुर का ऐतिहासिक चौगान

हमीरपुर, 02 मार्च  (विजयेन्दर शर्मा)। रणबांकुरों की धरती, वीरभूमि के नाम से विख्यात हमीरपुर जनपद का सुजानपुर टीहरा नामक कस्बा ब्यास कुण्ड से निकलने वाली ब्यास नदी के किनारे बसा हुआ एक सुरम्य उपनगर है जिससे पराक्रमशाली वीरों के कलात्मक चिंतन और सौंदर्यबोध का पता आसानी से लगता है। छोटे—छोटे प्राकृतिक टीलों पर बसे छोटे—बड़े गांव इसकी भव्यता प्रदान करते हैं तो नगर के बीचों—बीच चौगान का विस्तृत परिमाण इसे विशालता प्रदान करता प्रतीत होता है। भगवान श्री कृष्ण को समर्पित मुरली मनोहर मंदिर तथा भगवान शिव को समर्पित नागेश्वर मंदिर की दीवारों पर अंकित भित्ति चित्र, कलात्मक अनुराग को आज भी प्रदर्शित करते हैं। प्रात:काल सूर्योदय की किरणें जहां चौगान की छोटी—छोटी बूंदों को माणिक की भांति सजाती हैं वहीं सायंकाल में सूर्यास्त का नज़ारा भी देखने लायक होता है। उस समय समस्त पश्चिम दिशा का आसमान गूढ़े रंगों से आच्छादित हो, कन्याकुमारी के सूर्यास्त से कम नहीं आंका जा सकता है। सुजानपुर टीहरा का इतिहास प्रसिद्ध बनाने का श्रेय कटोच वंशीय राजाओं को जाता है जिन्होंने इस स्थल को अपनी राजधानी बनाने का निर्णय लिया और सुव्यवस्थित ढंग से यहां पर भव्य राजमहलों, भवनों व कलात्मक मंदिरों का निर्माण करवाकर देश—देशांतर के विख्यात विद्वानों व कलाकारों को यहां पर बसाया। सुजानपुर की स्थापना का कार्य 1761 ई0 में राजा घमण्ड चंद ने शुरू किया था जिसे पूरा करने का श्रेय प्राप्त हुआ उनके पोते महाराजा संसार चंद को। महाराजा संसार चंद कला पे्रमी व धर्म और संस्कृति का पोषक था और कांगड़ा चित्रकला उसके शासनकाल (1775—1823 ई0 ) में खूब फली—फूली। सुजानपुर में निर्मित स्थापत्य कला एवं भिति चित्रकला के अनुपम प्रतीक मंदिर उसकी कलाप्रियता एवं धार्मिक निष्ठा का जीवंत उदाहरण हैं। लोगों के दिलों में राजा संसार चंद का विशिष्ट स्थान था और उसकी लोकप्रियता क्षितिज को स्पर्श करती थी। विभिन्न सामाजिक, धार्मिक व सांस्कृतिक त्योहारों में प्रजा को सम्मिलित करना वह कदापि नहीं भूलता था। कृष्ण का अन्नय भक्त होने के नाते उसने होली को यहां ब्रज की होली का स्वरूप प्रदान किया था और जिस प्रकार ब्रज में कभी राधा—कृष्ण समस्त गोप—गोपियों के साथ होली खेला करते थे, उसी प्रकार राजा संसार चंद महारानी व राजदरबारियों सहित अपनी प्रजा के साथ होली खेलने निकलते थे। इसी होली उत्सव की महता को देखते हुए प्रदेश सरकार ने इसे राष्ट्रीय स्तर उत्सव का दर्जा प्रदान किया है । इस वर्ष 3  मार्च से 6 मार्च तक यह उत्सव आयोजित किया जा रहा है। राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव समिति के अध्यक्ष एव उपायुक्त की आगुवाही में उत्सव के दौरान विभिन्न खेलों और इवैंटस के अलावा सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन किया जाता हैै, जिनमें  हिमाचली व स्थानीय कलाकारों के अलावा कई जाने-माने स्टार कलाकार सुरों की महफिल से अपने हुनर की छटा विखेर कर दर्शक दीर्घा का मनोरंजन करते हैं । 

राष्ट्रमंडल देशों के चुनाव विशेषज्ञों के अधिवेशन में डीसी ऊना अभिषेक जैन कर रहे हैं देश का प्रतिनिधित्व 

himachal news
ऊना, 02 मार्च  (विजयेन्दर शर्मा)। ऊना के डीसी अभिषेक जैन दिल्ली में भारतीय चुनाव आयोग के प्रशिक्षण एवं संसाधन केन्द्र ‘इंडिया इंटरनेश्रल इन्स्टीच्यूट आफ डेमोक्रेसी एंड इलेक्शन मैनेजमैंट’ में कॉमनवैल्थ देशों के चुनावी माहिरों के एक सप्ताह के अधिवेशन में दो सदस्यीय भारतीय दल का प्रतिनिघित्व कर रहे हैं। पिछले कल शुरू हुआ यह अधिवेशन 7 मार्च तक चलेगा। इस अधिवेशन में डीसी ऊना अभिषेक जैन के साथ दूसरे भारतीय प्रतिनिधि के रूप में अरूणाचल प्रदेश के एक जिले की उपायुक्त निधि श्रीवास्तव शामिल हैं। इस अधिवेशन का आयोजन राष्ट्रमंडल व आस्ट्रेलिया सरकार के साथ भारतीय चुनाव आयोग के संयुक्त तत्वाधान में हो रहा है और इसमें भारत के अलावा पाकिस्तान, श्रीलंका, बंगलादेश, मलेशिया व आस्ट्रेलिया के दो - दो प्रतिनिधियों के अलावा इंग्लैंड के एक प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। मुय चुनाव आयुक्त एचएस ब्रहमा ने आज सभी प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की। इस अघिवेशन में यह चर्चा भी होगी कि इन देशों में चुनावों को किस तरह और भी बेहतर तरीके से आयोजित किया जा सकता है और दूसरे मुल्कों के चुनावी प्रबंधन से क्या सीखा जा सकता है। अधिवेशन में शामिल सभी देशों के प्रतिनिधि चुनावी प्रक्रिया को लेकर अपने- अपने अनुभव भी सांझा करेंगे। श्री अभिषेक जैन भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए जिन विषयों पर अपनी प्रस्तुति देंगे, उनमें कॉमनवैल्थ एशिया क्षेत्र में चुनावों को लेकर अपनाए जा सकने वाले कानूनी एवं संवैधानिक प्रावधान, मतदाता पंजीकरण में लोगों की सहभागिता , चुनाव प्रबंधन और मतदान व गतगणना जैसे विषय प्रमुख हैं। इस अधिवेशन में यह भी चर्चा होगी कि हमारी मतदाता सूचियों को आधार के साथ कैसे लिंक किया जाए ताकि डुप्लीकेट वोटर कम करके बिल्कुल सही वोटर लिस्ट तैयार की जा सके। डीसी अभिषेक जैन ने दूरभाष पर बताया कि इस अधिवेशन में यह भी चर्चा होगी कि अन्य राष्ट्रमंडल देशों के चुनावी प्रबंधन से हम क्या सीख सकते हैं और दूसरे देश भारत के चुनावी प्रबंधन से क्या सीख सकते हैं। गौरतलब है कि भारतीय चुनाव आयोग ने इस अधिवेशन में देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए हर राज्य से अधिकारियों के नाम प्रेषित करने को कहा था। हिमाचल प्रदेश सरकार ने डीसी ऊना अभिषेक जैन सहित दो अधिकारियों के नामों की संस्तुति उनके बायोडाटा सहित  की थी। भारतीय चुनाव आयोग ने देश के विभिन्न राज्यों से प्राप्त नामों में से 4 नाम शार्टलिस्ट करके लंदन भेजे थे , जहां से राष्ट्रमंडल ने इन चार नामों में से हिमाचल कैडर के आईएएस अधिकारी अभिषेक जैन व अरूणाचल की आईएएस अधिकारी निधि श्रीवास्तव का अंतिम चयन किया। श्री अभिषेक जैन द्वारा इस महत्वपूर्ण अधिवेशन में देश का प्रतिनिधित्व करना हिमाचल के लिए गौरव की बात है। 

पंचायती राज संस्थाओं को सुदृढ़ किया जाएगा  : सीपीएसलखनपाल

himachal news
हमीरपुर ,02 मार्च  (विजयेन्दर शर्मा)। पंचायती राज संस्थाओं को सुदृढ़ करने के लिये प्रदेश सरकार  वचनबद्ध है। पंचायत राज संस्थाओं को सुदृढ़ करने के लिये राजीव गांधी पंचायती राज सशक्तिकरण अभियान के तहत 55 करोड़ रूपए व्यय किए जा रहे हैं तथा पंचायतों को लैपटाप से लैस किया जा रहे है।  यह जानक धंगोटाारी मुख्य संसदीय सचिव इन्द्र दत्त लखनपाल ने बड़सर विधान सभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत डुगवाड़  में आयोजित कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुनने के उपरान्त लोगों को संबोधित करते हुए दी।  उन्होंने कहा कि पंचायतें लोकतंत्र का सशक्त माध्यम है और पंचायतों के रखरखाव और आधारभूत ढांचे के लिए प्रदेश सरकार प्रयासरत है और चरणबद्ध तरीके से नए भवन बनाने के लिए धन उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पंचायतों में बेहतर कामकाज के लिए पंचायत सहायकों के पदों को भरने की प्रक्रिया आरंभ की गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा अनेकों समाज कल्याण की योजनाएं चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि सम्बन्धित विभाग इन योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार सुनिश्चित करें, ताकि पात्र व्यक्ति योजनाओं,कार्यक्रमों का अधिक से अधिक लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि  आवारा पशुओं की रोकथाम के लिए गऊ सदनों का निर्माण किया जा रहा है लेकिन आवारा पशुओं से छुटकारा जन सहयोग से ही सुनिश्चित करेगा। उन्होंने कहा कि बड़सर विधान सभा को आदर्श विधान सभा क्षेत्र बनाने के लिए निरन्तर प्रयास किया जा रहा है विभिन्न योजनाओं ओर प्रोजेक्टों का स्वीकृत करवाया जा रहा है। उन्होंने सम्पर्क मार्ग सूड़े-दा- नाला, निर्माधीन महिला मण्डल भवन के  लिये  तथा युवक मण्डल भवन निर्माण के लिये संबन्धित विभाग को प्राकलन तैयार करने  के आदेश दिये ताकि संबन्धित कार्य को आगामी बजट में धन राशि का प्रावधान किया जा सके। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों की पेयजल समस्या का निदान करने के लिये गार्मियों में हैण्ड पम्प स्थापित कर दिया जाएगा ।   इस मौके पर प्रधान ग्राम पंचायत डुगवाड़ पिंगला देवी, वार्ड सदस्य  शक्ति चंद, सलोचना देवी, डैनी जसवाल , अजय , विशाल शर्मा, राजीव , भूपेन्द्र सिंह, दीपक, बलवंत सिंह, गगन सिंह, इन्द्र जीत, के अतिरिक्त अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। 

राजस्व अधिकारी संघ की राज्यस्तरीय बैठक 

ज्वालामुखी ,02 मार्च  (विजयेन्दर शर्मा)। हिमाचल प्रदेश राजस्व अधिकारी संघ की राज्यस्तरीय बैठक प्रदेश अध्यक्ष नारायण ङ्क्षसह चौहान की अध्यक्षता में हुई। इस मौके पर पदोन्नति कोटा बढ़ाने, पद सृजित करने व वाहन सुविधा देने की सरकार से मांग की गई। बैठक में पंजीयक भत्ता 200 से दो हजार रुपये करने, तहसील में अधीक्षक को पीआइओ बनाने, राजस्व अधिकारियों को पार्किंग पास व पहचान पत्र जारी करने के लिए मुख्यमंत्री वीरभद्र ङ्क्षसह, राजस्व मंत्री ठाकुर कौल ङ्क्षसह व अतिरिक्त मुख्य सचिव तरुण श्रीधर का आभार जताया गया। बैठक में संघ के महासचिव अरुण शर्मा सहित कार्यकारिणी सदस्यों राजीव ठाकुर, कविता ठाकुर, देवी राम, जय गोपाल शर्मा, शमशेर ङ्क्षसह, अनिल मनकोटिया, डीसी ठाकुर, मुंशी राम, मनोज ठाकुर व वेद प्रकाश सहित अन्य ने उपस्थिति दर्ज करवाई। 

केंद्र सरकार अपंग सैनिकों के साथ अन्याय कर रही

ज्वालामुखी ,02 मार्च  (विजयेन्दर शर्मा)। प्रदेश कांग्रेस भूतपूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सेवानिवृत लेफि . कर्नल धर्मेंद्र पटियाल ने आज यहां कहा कि जिस घोषणा का भूर्त पूर्व सैनिकों को बेसर्बी से इंतजार था वो सौगात केंद्र सरकार ने नहीं दी है। यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुये उन्होंने कहा कि  सैनिकों की हितैशी बनने की बातें करने वाली केन्द्र  सरकार अपंगता पैंशन को भी सुर्पीम कोर्ट द्वारा जारी तिथि पर नहीं दे पा रही है।  हालांकि सुर्पीम कोर्ट ने अपंगता पैंशन को जनवरी 1996 से देने की बात कही थी उसे भी सरकार जनवरी 2015 से देने की बात कर रही है। ऐसे में केंद्र सरकार अपंग सैनिकों के साथ अन्याय कर रही है। यही नहीं आज तक सर्विंग सोल्जर को छुट्टी पर टोल टैक्स नहीं देने पड़ता था, उसे भी देने को कहा गया है।  पटियाल ने हैरानी जताते हुये कहा  कि जो बड़ी- बड़ी बातें कर स्वंय को देश का चौकीदार बता कर दस लाख का सूट पहनते और उसे करोड़ो में निलाम किया जाता, वे सीमा पर देश की रक्षा करने वाले सैनिकों की गोलियों से छलनी होने वाली वर्दी व हैल्मेट की कीमत क्या जानते है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने जम्मू व कशमीर में जिस व्यक्ति को सीएम बनाया है। वो सीएम बनने ही चुनाव करवाने के लिए उग्रवादियों, अलगाववादियों एवं पाकिस्तान का शांति से चुनाव करवाने को धन्यवाद करते है। इन ब्यानों से जिन सैनिकों ने अपने प्राणों का बलिदान देकर दिन रात शातिं बनाई रखी उनका मजाक उड़ा है। इससे उनका मनोबल नीचे गिराने का काम हुआ है। हैरानी तो यह है कि भाजपा ऐसे लोगों का सहयोग कर रही है।  दूसरी ओर केंद्र सरकार अब तक सैनिकों को केवल बरगला रही है। वन रैंक वन पैंशन का जिक्र तक नहीं किया गया। 17 फरवरी 2014 को कोसियारी कमेटी की रिकमेंडेशन के तहत इस मांग को माना गया है। अब केंद्र सरकार सैनिकों के साथ धोखा करती दिख रही है।  उन्होंने याद दिलाया कि सितंबर 2013 में रिवाड़ी में जनसभा को संबोधित करते हुए वर्तमान पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि उनकी सरकार बनते ही इसे लागू किया जाएगा। इसके बाद उन्होंने दो माह पूर्व सियाचिन के दौरे पर भी यही कहा है। सेना में 85 प्रतिशत सैनिक 40 वर्ष और सैन्य अधिकारी 54 वर्ष की आयु में ही सेवा निवृत हो जाते है। आज स्थिति यह हो गई है कि सैनिकों को अपना हक किसी लालच के लिए नहीं बल्कि अपने मान सम्मान के लिए मांगने पड़ रहा है। हैरानी तो यह है कि प्रदेश से चार-चार एमपी केंद्र सरकार में है और हिमाचल में ज्यादा सैनिक होने के चलते वे भी उनके हक की लड़ाई को लडऩे में अक्षम दिख रहे है।  

नशे के व्यापारियों ने देहरा उपमंडल को अपना अड्डा बना

ज्वालामुखी ,02 मार्च  (विजयेन्दर शर्मा)। नशे के व्यापारियों ने देहरा उपमंडल को अपना अड्डा बना लिया है। पहले तो नशे के यह कारोबारी ज्वालामुखी एवं देहरा क्षेत्र को टारगेट बनाकर नशे का व्यापार केंद्र बना स्थानीय युवाओं में नशे की लत लगाने में लगे रहे। लेकिन अब इन्होंने उपमंडल के छोटे गांवों एवं कस्बों के दुकानदारों को नशे का धंधा कर अच्छा मुनाफा कमाने का लालच देकर उन्हें इस दलदल में धकेलना शुरू कर दिया है। देहरा उपमंडल के पाइसा गांव स्थित स्कूल के ठीक पास मीट की दुकान से नशे की भारी खेप बरामद होना, एक उदाहरण है। पिछले दिनों ढलियारा कॉलेज के गेट के सामने से नशे का गोरख धंधा करने वाले युवक को चरस सहित गिरफ्तार होना या पिछले साल परागपुर स्कूल परिसर में एक बाहरी युवक से स्कूली छात्रों को नशा करवाने के दौरान पुलिस से झड़प होना, इस बात को दर्शा रहा है कि उपमंडल में नशे का गोरख धंधा अपने पांव पसार चुका है। स्थानीय बुद्धिजीवी वर्ग का कहना है कि देहरा में नशे के फैलते इस गोरखधंधे के कारण व्यर्थ होती देश की युवा रूपी बेशकीमती फसल को बचाने के लिए पुलिस को अधिक सक्रियता से इन मामलों में काम करना होगा। वहीं, डीएसपी रेणु  शर्मा का कहना है कि देहरा में तेजी से फैलते नशे के कारोबार को कुचलने के लिए पुलिस ने पूरी तरह कमर कस ली है। नशे का गोरख धंधा करने वालों पर पुलिस नजर बनाए हुए है तथा इन्हें किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा।

परागपुर में इन दिनों तेंदुए का आतंक

ज्वालामुखी ,02 मार्च  (विजयेन्दर शर्मा)। परागपुर क्षेत्र के लोगों में इन दिनों तेंदुए का आतंक है। धरोहर गांव की गलियों में सरेआम घूमने वाला तेंदुआ ग्रामीणों के लिए इतना भय का कारण बन कर रह गया है। परागपुर के पार्षद संजय ने बताया कि जब वह सोने जा रहे थे। तभी तेंदुए ने एकदम हमला बोलकर घर के बरामदे में बंधे पालतु कुत्ते को अपने पंजों में दबा कर घायल कर डाला। परागपुर के लोगों का कहना है कि दिन के उजाले में भी सरेआम गांव की चौपाल पर आकर घूमने वाला यह हमलावर तेंदुआ बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है। ग्रामीणों ने वन्य प्राणी विंग व वन विभाग से तेंदुए को पकडऩे की मांग की है।

देहरा में लावारिश पशुओं का तांता

ज्वालामुखी ,02 मार्च  (विजयेन्दर शर्मा)। लावारिस पशुओं के झुंड देहरा की सडक़ों पर वाहन चालकों के लिए किसी बड़े खतरे से कम नहीं हैं। खासतौर पर धुंध होने पर यह झुंड वाहन चालकों के लिए संभावित दुर्घटना का खतरा बने हुए हैं। रात को हरिपुर बाजार की सडक़ों पर डेरा डालने वाले ये लावारिस पशु सुबह तक डटे रह रहे हैं। पशुओं के कारण होने वाली सडक़ दुर्घटनाएं कई बार वाहन चालकों के लिए जानलेवा भी सिद्ध हो चुकी हैं। स्थानीय निवासी संदीप, प्रवीण, गगन, अमित, गोपाल व अन्यों ने स्थानीय प्रशासन से सडक़ों पर डेरा जमा कर दुर्घटना का कारण बनने वाले इन लावारिस पशुओं का कोई उचित प्रबंध करने की मांग की है। 

कोई टिप्पणी नहीं: