हिमाचल की विस्तृत खबर (03 मार्च) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 3 मार्च 2015

हिमाचल की विस्तृत खबर (03 मार्च)

वन मंत्री ने किया शोक व्यक्त

शिमला, 03  मार्च  (विजयेन्दर शर्मा)। वन मंत्री श्री ठाकुर सिंह भरमौरी ने चम्बा जिले की उप-तहसील होली के अन्तर्गत डली गांव में गत दिन भू-सख्लन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है।राज्य मुख्यालय में प्राप्त सूचना के अनुसार इस दुर्घटना में डली गांव के श्री वीकू सुपुत्र श्री कर्म चन्द का आकस्मिक निधन हो गया। श्री भरमौरी ने शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं प्रकट करते हुए मृतक की आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना की है। उन्होंने दुर्घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन को प्रभावित परिवार के घर को हुए नुकसान की भरपाई के निर्देश दिए हैं। प्रभावित परिवार को फौरी राहत के रूप में 10 हजार रुपये की धनराशि प्रदान की गई है।

आधार से जुड़ेगा फोटोयुक्त मतदाता कार्ड

शिमला, 03  मार्च  (विजयेन्दर शर्मा)। मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री नरेन्द्र चौहान ने आज यहां कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रदेश में 03 मार्च, 2015 से राष्ट्रीय निर्वाचक नामावली शुद्धिकरण एवं प्रमाणिकता अभियान आरम्भ किया गया है, जो 31 जुलाई, 2015 तक चलेगा। उन्होंने कहा कि इस अवधि के दौरान मतदाता के विवरण को आधार कार्ड से लिंक किया जाएगा तथा फोटोयुक्त मतदाता सूची में छूटे हुए पात्र मतदाताओं के पंजीकरण, संशोधन के साथ-साथ दोहरे दर्ज मतदाताओं के नाम भी मतदाता सूची से हटाए जायेंगे चौहान ने कहा कि इस अभियान के दौरान बूथ लेवल अधिकारी मार्च, 2015 से जून, 2015 के मध्य विभिन्न चरणों में घर-घर जाकर प्रत्येक मतदाता के विवरण का सत्यापन करेगा तथा नया पंजीकरण/विवरण में शुद्धि विलोपन हेतु संबंधित मतदाता को निर्धारित प्रारूप प्रदान करेगा, ताकि मतदाता की प्रविष्टि को अद्यतन किया जा सके। इस दौरान संबंधित बूथ लेवल अधिकारी प्रत्येक मतदाता की आधार संख्या व उसका मोबाईल नम्बर/ई-मेल का विवरण भी विशेष रूप से प्राप्त करेगा। यदि किसी घर पर ताला लगा पाया जाता है अथवा फिर परिवार के सदस्यों की अधूरी सूचना प्राप्त होगी तो वह इस सन्दर्भ में अनुपस्थित सदस्यों की सूचना प्राप्त करने के लिए उस घर पर अनुरोध पत्र छोड़ेगा तथा कुछ दिन बाद उनकी उक्त सूचना प्रपत्र पर प्राप्त करेगा। उन्होंने कहा कि मतदाता स्वयं भी राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल की वेब सेवाओं का चुनाव आयोग की वेब साईट के माध्यम से उपयोग करके, 51969 पर एस.एम.एस. के माध्यम से, ई-मेल, मोबाईल एप्लीकेशन के माध्यम से, काल सैन्टर के टोल फ्री नम्बर 1950 पर काल करके तथा आधार और फोटो पहचान पत्र की प्रति के साथ विहित सरल प्रपत्र पर दी गई सूचना के माध्यम से अपना आधार नम्बर/मोबाईल नम्बर लिंक करवा सकता है। इसके अतिरिक्त आधार कार्ड व मतदाता फोटो पहचान पत्र की प्रति अपने निर्वाचन क्षेत्र के बूथ स्तर के अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में भेजी जा सकती है। श्री चौहान ने कहा कि फोटोयुक्त मतदाता सूचियों में एक से अधिक बार नाम दर्ज होना एक कानूनी अपराध है, जिसके लिए लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1950 की धारा 31 के प्रावधानानुसार अपराधी को एक वर्ष की सजा या जुर्माना अथवा दोनों से दण्डित किया जा सकता है। ऐसे सभी मतदाताओं, जिनके नाम एक से अधिक मतदान केन्द्रों में दर्ज हैं, उन्हें फोटोयुक्त मतदाता सूची में अपना नाम एक स्थान जहां वे रहते हैं, को छोडक़र अन्य स्थानों से प्ररूप-7 भरकर हटाना सुनिश्चित बनाने का अवसर प्रदान किया गया है। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची से आधार संख्या लिंक होने के कारण मतदाता सूचियों में दोहरा पंजीकरण समाप्त हो जाएगा। मोबाईल नम्बर/ई-मेल होने के फलस्वरूप प्रत्येक मतदाताओं को निर्वाचन प्रक्रिया के बारे में समय-समय पर अवगत करवाया जाएगा। भविष्य में मतदान के दौरान मतदाता का सत्यापन आधार कार्ड में उपलब्ध जानकारी से किया जा सकता है। इस अभियान के सन्दर्भ में राजनैतिक दलों से अपेक्षित सहयोग प्राप्त करने हेतु आज उनके प्रतिनिधियों के साथ बैठक का भी आयोजन किया गया।

सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए उठाए जा रहे हर संभव कदम

शिमला, 03  मार्च  (विजयेन्दर शर्मा)। राजस्व मंत्री श्री कौल सिंह ठाकुर ने आज यहां कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हो रहे हिमपात तथा निचले क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश की स्थिति पर नजर बनाए हुए है और भारी हिमपात एवं बारिश की बजह से प्रभावित क्षेत्रों में सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं। श्री ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में 160 सम्पर्क मार्ग प्रभावित हुए हैं और इन मार्गों पर वाहनों की आवाजाही सुनिश्चित बनाने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि किन्नौर जिले में भावानगर तक वाहनों की आवाजाही पुन: बहाल की जा चुकी है। राज्य मुख्यालय में प्राप्त सूचनाओं के अनुसार चम्बा जिले में 140 गांवों में विद्युत आपूर्ति बाधित है तथा इस तरह की समस्या से जूझ रहे क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बहाल करने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कुछ क्षेत्रों को छोडक़र प्रदेश भर में जलापूर्ति सामान्य है। सभी उपायुक्तों को स्थिति पर नजर रखने और मुरम्मत एवं जीर्णोद्धार कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश जारी किए गए हैं। अतिरिक्त मुख्य सचिव राजस्व श्री तरूण श्रीधर ने कहा कि लोगों को राहत प्रदान करने के लिए सभी विभागों को आपसी समन्वय से पूर्ण तत्परता के साथ कार्य करने के लिए कहा गया है। इसके अतिरिक्त, आवश्यक सेवाओं की बहाली के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। प्राप्त सूचना के अनुसार सोलन जिले में जमीन खिसकने के कारण लगभग 24 सडक़ मार्ग प्रभावित हुए हैं, जिन्हें एक-दो दिनों के भीतर सुचारू बना लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनजातीय क्षेत्रों में लोगों को चेतावनी दी गई है और उन्हें हिमखण्ड गिरने तथा भू-स्खलन के भय से बाहर न निकलने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि सभी उपायुक्तों, अन्य विभागों और एजेसिंयों को राहत एवं बचाव कार्यों के लिए पर्याप्त धनराधि उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने कहा कि सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य, लोक निर्माण और विद्युत विभागों को पाईप लाईनों, सडक़ों और विद्युत बहाली के लिए अतिरिक्त कर्मी तैनात करने के लिए कहा गया हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार स्थिति पर निरन्तर नजर बनाए हुए है और सभी आवश्यक सेवाओं को बहाल करने के लिए समुचित कदम उठाए जा रहे हैं।

उद्योग एवं श्रम तथा रोजग़ार मंत्री का सुरक्षा उपाय अपनाने का आह्वान

शिमला, 03  मार्च  (विजयेन्दर शर्मा)। श्रम एवं रोजग़ार तथा उद्योग मंत्री श्री मुकेश अग्निहोत्री ने 4 मार्च, 2015 को मनाए जा रहे राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के अवसर पर सभी औद्योगिक संस्थानों के प्रबन्धन एवं कामगारों और नागरिकों से अपील की है कि औद्योगिक संस्थानों में अपनाए जाने वाले सुरक्षा उपायों पर विचार करें ताकि उद्योगों में सुरक्षित कार्य परिस्थितियां सुनिश्चित बनाई जा सकें। श्री अग्निहोत्री ने कहा कि श्रम एवं रोजग़ार विभाग यह सुनिश्चित बना रहा है कि कामगार व्यक्तिगत सुरक्षात्मक उपकरणों का प्रयोग करें, नियमित समय पर मशीनरी की जांच हो और कामगारों की सुरक्षा के लिए प्रबन्धन सभी सुरक्षा उपाय अपनाये। उन्होंने कहा कि उद्योगों में कार्यरत कामगारों की सुरक्षा के लिए फैक्टरी अधिनियम, 1948 लागू किया गया है। श्रम विभाग नियमित निरीक्षणों के माध्यम से इस अधिनियम का कार्यान्वयन सुनिश्चित बना रहा है। उद्योग मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने उद्योगों में कार्यरत कामगारों को श्रम अधिकारियों द्वारा सत्यापित पहचान पत्र जारी करना अनिवार्य बनाया है। उन्होंने कहा कि पंजीकरण से पूर्व प्रत्येक उद्योग का निरीक्षण किया जाता है ताकि यह सुनिश्चित बनाया जा सके कि सुरक्षा, स्वास्थ्य तथा कामगारों के कल्याण से सम्बन्धित नियमों का पालन हो रहा है। उन्होंने कहा कि विभाग उद्योगों को आवश्यक परामर्श प्रदान करता है ताकि सुरक्षा प्रावधानों का पालन हो सके। श्री अग्निहोत्री ने कहा कि विभाग निरीक्षण प्रणाली को पारदर्शी बनाने के लिए राज्य श्रम निरीक्षण योजना तैयार कर रहा है। उन्होंने सभी आद्योगिक इकाईयों के प्रबन्धकों, कर्मचारियों और कामगारों तथा नागरिकों से दुर्घटनाओं से बचाव के लिए सुरक्षा संबंधी उपाय अपनाने का आह्वान किया।

अच्छे दिन कहीं भी नही आये

शिमला, 03  मार्च  (विजयेन्दर शर्मा)। आज हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ठाकुर सुखविन्दर सिंह सुक्खू ने अपने प्रादेशिक दौरे के चलते ब्लॉक कांग्रेस कमेटी धर्मपुर का दौरा किया। धर्मपुर पंहुचने पर कांग्रेस के विधानसभा प्रत्याशी एवं युवा नेता चन्द्र शेखर व अन्य कार्यकर्ताओं ने की प्रदेशाध्यक्ष ठाकुर सुखविन्दर सिंह सुक्खू का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी धर्मपुर के कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ठाकुर सुखविन्दर सिंह सुक्खू ने कहा कि भाजपा ने देश की जनता को अच्छे दिन आयेगें का नारा देकर लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ किया है और अच्छे दिन कहीं भी नही आये हैं और साथ ही मोदी सरकार अपने 9 महिने के शासन में देश का निर्माण करने का ढढोरा पीट रही है। उन्होंने कहा कि 9 महिने और झूठे नारे देकर  देश का निर्माण नही होता है। प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि देश का निर्माण करने व भारत को विश्व के अग्रणी देशों की पक्ति में खड़ा करने में कांग्रेस के महान नेताओं द्वारा दिये गये बलिदान व कांग्रेस पार्टी का अह्म योगदान रहा है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि हाल ही में पार्टी की जो हार हुई है उससे कार्यकर्ताओं को निराश होने की जरूरत नही है, बल्कि इससे सबक लेते हुए और अधिक ताकत से पार्टी की मजबूती के लिए काम करें। उन्होंने कहा कि जिन्ह क्षेत्रों में कांग्रेस के मंत्री व विधायक नही है उन क्षेत्रों में मंत्री हर महिने लोगों की समस्याओं को सुनेगें। 

एचएएस और सम्बद्ध सेवाएं परीक्षा में अब होगा एक वैकल्पिक विषय

शिमला, 03  मार्च  (विजयेन्दर शर्मा)। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने हिमाचल प्रशासनिक सेवा और सम्बद्ध सेवाओं की मुख्य परीक्षा में 300 अंकों के एक वैकल्पिक विषय को समाप्त करने और इसके स्थान पर सामान्य ज्ञान के 150-150 अंकों के दो पेपर सम्मिलित करने का निर्णय लिया है, ताकि सभी अभ्यर्थियों को योग्यता प्रदर्शन के समान अवसर उपलब्ध हो सकें। यह निर्णय वर्ष 2016 से लागू होगा। इस आशय का निर्णय आज यहां हि.प्र. लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष श्री के.एस. तोमर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिया गया। बैठक में प्रो. जे.सी. शर्मा के नेतृत्व में गठित तीन सदस्यीय समिति द्वारा सौंपी गई प्रारम्भिक रिपोर्ट पर विचार किया गया। बैठक में आयोग के सदस्य प्रो. जे.सी. शर्मा, श्री प्रदीप चौहान, श्री आर.एस. नेगी और हि.प्र. लोक सेवा आयोग के सचिव श्री बी.सी. बढालिया उपस्थित रहेे। श्री तोमर ने कहा कि वर्तमान में यू.पी.एस.सी. में एक ही वैकल्पिक विषय है, और 2016 बैच से यही परिपाटी एच.ए.एस. और सम्बद्ध सेवाओं की मुख्य परीक्षाओं में लागू की जाएगी। उन्होंने कहा कि अब एच.ए.एस. में दो वैकल्पिक विषयों के बजाए अभ्यर्थियों को 300 अंकों का केवल एक वैकल्पिक विषय चुनने की आवश्यकता है। अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि 300-300 अंकों वाले दो वैकल्पिक विषयों की मौजूदा व्यवस्था उन अभ्यर्थियों के पक्ष में थी, जो उन पेपरों का विकल्प चुनते हैं, जिनमें अधिक नम्बर आने की ज्यादा संभावनाएं रहती हैं, जिससे असंतुलन उत्पन्न होता है। उन्होंने कहा कि विशेषज्ञ समिति ने उन्हें रिपोर्ट सौंपने से पूर्व यू.पी.एस.सी., पंजाब, उत्तराखण्ड, कर्नाटक इत्यादि की लिखित परीक्षाओं के पैटर्न का अध्ययन किया। उन्होंने जानकारी दी कि आयोग द्वारा एक वैकल्पिक विषय हटाने और इसके स्थान पर दो नए सामान्य ज्ञान के पेपर सम्मिलित करने के प्रस्ताव को मंत्रिमण्डल की स्वीकृति के लिए सरकार को भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि नया पैटर्न उन अभ्यर्थियों के लिए भी लाभप्रद होगा, जो आई.ए.एस. की परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। श्री तोमर ने कहा कि नई व्यवस्था से सभी अभ्यर्थियों को समान अवसर उपलब्ध होंगे और उच्च अंक पाने की अधिक संभावनाओं वाले वैकल्पिक विषयों के कारण किसी भी अभ्यर्थी को नुकसान नहीं होगा। आयोग द्वारा 150-150 अंकों के सामान्य ज्ञान के दो नए पेपर सामान्य ज्ञान पेपर-2 तथा सामान्य ज्ञान पेपर-3 शामिल किए जाएंगे और इसका सिलेबस विशेषज्ञ समिति द्वारा तैयार किया जाएगा। समिति में विश्वविद्यालयों और विभिन्न अन्य क्षेत्रों के विशेषज्ञ सदस्य होंगे। उन्होंने कहा कि सामान्य ज्ञान पेपर-1 में नए विषय जोडऩे के अतिरिक्त पूरे सिलेबस को अद्यतन बनाकर पूर्ववत् रखा जाएगा। श्री तोमर ने कहा कि नए पेपरों में सामान्य ज्ञान पेपर-2 में विभिन्न विषयों जैसे भारतीय संविधान एवं राजनीति, शासन और अन्तर्राष्ट्रीय संबंध, स्वाधीनता संघर्ष, आर्थिकी, सांख्यिकी और सुरक्षा जैसे विविध मुद्दों का समावेश होगा। उन्होंने कहा कि इसी तरह सामान्य ज्ञान पेपर-3 में विज्ञान एवं तकनीकी, पर्यावरण, आपदा प्रबन्धन, समस्या समाधान, निर्णय लेना और अन्तरव्यैक्तिक कौशल सहित संचार कौशल एवं स्थिति से निपटना जैसे मुद्दों को शामिल किया जाएगा।श्री तोमर ने कहा कि अंग्रेजी और हिन्दी के क्वालिफांईग पेपर पूर्ववत् रहेंगे। इसी तरह निबंध का पेपर मुख्य लिखित परीक्षा का भाग होगा।

सुजानपुर का ऐतिहासिक राष्ट्र स्तरीय होली मेला शुरू,  मुख्य संसदीय सचिव ने परम्परागत उल्लास से किया शुभारम्भ 

हमीरपुर, 03  मार्च  (विजयेन्दर शर्मा)। सुजानपुर टीहरा का राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव आज परम्परागत उल्लास के साथ आरम्भ हो गया। मुख्य संसदीय सचिव (ग्रामीण विकास) इन्द्रदत्त लखनपाल  ने ऐतिहासिक मुरली मनोहर मंदिर में पूजा-अर्चना कर महोत्सव का विधिवत शुभारम्भ किया। आपदा प्रबन्धन बोर्ड उपाध्यक्ष राजेन्द्र राणा, एपीएसएमसी अध्यक्ष प्रेम कौशल, पूर्व संसदीय सचिव अनिता वर्मा, कांगे्रस प्रवक्ता दीपक शर्मा, मण्डलाध्यक्ष कुलदीप बेदी, नगर परिषद अध्यक्ष मनोज कुमार, कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश राणी, केसीसी अध्यक्ष जगदीश सिपहिया तथा उपाध्यक्ष कुलदीप पठानिया, सेवादल प्रवक्ता नरेश लखनपाल, महासचिव अजय शर्मा , जिला संगठक जगदीश कुमार, महासचिव राजेश चौधरी , शहरी इकाई के अध्यक्ष मनोज कुमार, ईंटक अध्यक्ष राजीव राणा, उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर, पुलिस अधीक्षक अजय बौद्ध, एसडीएम एवं मेला अधिकारी बलवान चंद  तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर  शोभा यात्रा में शामिल हुए। इसके उपरान्त सीपीएस लखनपाल  ने सुजानपुर के चौगान में  विभिन्न विभागों द्वारा अपनी गतिविधियों तथा उपलब्धियों को प्रदर्शित करती हुई विकासात्मक प्रदर्शनियों का उद्घघाटन किया। उन्होंने प्रदर्शनियों का अवलोकन करते हुए विभिन्न विभागों से उनकी गतिविधियों की जानकारी ली। उन्होंने सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी में विशेष रूचि दिखाई। 

सामाजिक, आर्थिक एवं जाति आधार पर  जनगणना का प्रारूप 5 मार्च  होगा प्रकाशित

हमीरपुर, , 03  मार्च  (विजयेन्दर शर्मा)। भारत सरकार, ग्रामीण विकास मंत्रालय से प्राप्त  ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के लिये सामाजिक, आर्थिक एवं जाति आधार पर  जनगणना (एसईसीसी)- 2011 का प्रारूप 5 मार्च को प्रकाशन किया जाएगा। एसईसीसी-2011 का मुख्य उद्देश्य घर-घर जाकर सामाजिक, आर्थिक गणना कर परिवारों की सामाजिक, आर्थिक स्थिति के आधार पर उनके स्तर का पता लगा कर गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों की देश स्तर पर प्रामाणिक सूचना विभिन्न जातियों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति और विभिन्न जातियों और जनसंख्या के विभिन्न वर्गों की शैक्षणिक स्थिति की गणना सूची तैयार करना है।  यह जानकारी उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने दी। उन्होंने बताया कि प्रारूप सूची के प्रकाशन के एक सप्ताह के भीतर सूची को ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम सभा तथा शहरी क्षेत्रों में एमसी सभा के समक्ष पढ़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि सूची प्रकाशन से संबन्धित कोई भी व्यक्ति दावे, आपत्तियां पद नामित अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रारूप सूची ग्राम पंचायत, खण्ड विकास कार्यालय,  चार्ज केन्द्र और जिला कुलैक्टर के कार्यालय में उपलब्ध रहेगी। उन्होंने बताया कि प्रारूप सूची का प्रकाशन 5 मार्च को किया जाएगा और 14 मार्च को ग्राम सभा/एमसी सभा का आयोजन किया जाएगा । उन्होंने बताया कि 5 मार्च से 3 अप्रैल तक इसके संबन्ध में दावे और अपत्तियां ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत सचिव या पंचायत सहायक के समक्ष और शहरी क्षेत्रों में कार्यलय सहायक  के समक्ष प्रस्तुत किये जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्राप्त  दावे और आपत्तियों के निपटारे 25 अप्रैल तक किये जाएंगे जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों के दावे और आपत्तियों को संबन्धित ब्लाक के बीडीओ द्वारा तथा नगर परिषद् में संबन्धित नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी (ईओ) और नगर पंचायतों में संबन्धित नगर पंचायत सचिव द्वारा निपटारा किया जाएगा ।  उन्होंने बताया कि दावे /आपत्तियों पर 25 अप्रैल से 3 मई तक उपायुक्त के समक्ष अपील याचिका दर्ज कर सकते हैं जिन का निपटारा 23 मई तक सुनिश्चित किया जाएगा ।  उन्होंने बताया कि एकत्रित किये गये आंकड़ों को पंचायत में सत्यापित किया जाएगा, किसी गणना ब्लाक से जानकारी एकत्रित हो जाने के बाद सत्यापन के लिये एक प्रारूप प्रकाशन सूची तैयार की जाएगी । उन्होंने कहा कि सही सूचना एकत्रित करने के लिये गणना चरण से सभी स्तरों पर जांच पड़ताल की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि अधिकांश जानकारी सार्वजनिक रूप से उपलब्ध करवाई जाएगी। 

बीबीएन चकमोह में बीबीए, बीसीए, बीएड और एमए कक्षाएं शुरू की जाएंगी: सीपीएस 

हमीरपुर, , 03  मार्च  (विजयेन्दर शर्मा)। बीबीएन कॉलेज, चकमोह में आगामी शैक्षणिक सत्र से बीबीए, बीसीए, बीएड और एमए (इंग्लिश) की कक्षाएं आरम्भ करने का प्रयास किया जाएगा।  यह जानकारी मुख्य संसदीय सचिव (ग्रामीण विकास), इन्द्रदत्त लखनपाल ने बीबीएन कॉलेज, चकमोह की प्रबन्धन समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी । उन्होंने कॉलेज प्रबन्धन समिति को निर्देश देते हुए कहा कि बीबीए, बीसीए, बीएड और एमए (इंग्लिश) की कक्षाएं आरम्भ करने से पूर्व समयबद्ध  समस्त औपचारिकताएं पूरी कर ली जाएं।  उन्होंंने  कॉलेज के भवन विस्तार, कला भवन  तथा कैण्टीन निर्माण और खेल मैदान के विस्तार के लिये प्राकलन तैयार करने के भी निर्देश दिये। इस अवसर पर उपमण्डलाधिकारी, बड़सर अक्षय सूद , प्रधानाचार्य  सुरेश शर्मा के अतिरिक्त समिति सदस्य उपस्थित थे।  

राष्ट्रीय मतदाता सूची शुद्धिकरण और प्रमाणिकरण कार्यक्रम आरम्भ : डीसी

हमीरपुर, , 03  मार्च  (विजयेन्दर शर्मा)। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों के अनुसार जिला की पांचों विधान सभा क्षेत्रों 36-भोरंज (अज), 37-सुजानपुर, 38-हमीरपुर, 39-बड़सर तथा 40-नादौन की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों को अधिप्रमाणित व स्वच्छ करने तथा उन्हें विद्यामान विभिन्न प्रकार के दोषों व त्रुटियों जैसे दोहरे पंजीकरण , दोहरी फोटो, 2 या 2 से अधिक पहचान पत्रों को दुरस्त करवाने के उद्देश्य से 3 मार्च से राष्ट्रीय मतदाता सूची शुद्धि करण और प्रमाणिकरण कार्यक्रम आरम्भ किया गया है। उन्होंने बताया कि  प्रथम मार्च से 31 मार्च तक जागरूकता कार्यक्रम, 15 मार्च को प्रत्येक मतदान केन्द्र पर बूथ स्तर पर अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी और बूथ स्तर अधिकारियों द्वारा बूथ स्तरीय जागरूकता समूह बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि  12 अप्रैल  रविवार को (पहला कैम्प) विशेष शिवरों का आयोजन किया जाएगा उन्होंने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्धारित मास के किसी भी एक रविवार को विशेष मासिक शिविरों का आयोजन किया जाएगा । उन्होंने बताया कि कर्यक्रमानुसार मतदाता सूचियों को दुरस्त करने के  लिये विशेष कदन उठाए जा रहे हैं जिसके तहत मतदाता पहचान पत्र को आधार कार्ड डाटा के साथ लिंक करना, दोहरे पंजीकरण को कम करने के लिये ऐसे मतदाताओं को स्वयं अपना नाम केवल एक जगह पर साधारणतय निवास स्थान पर ही रखने व अन्य जगह से हटाने के लिये प्रोत्साहित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि त्रुटियों के निवारण के लिये आवश्यक दस्तावेज संबन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के पास प्रस्तुत करके 15 दिनों के भीतर उसका निवारण सुनिश्चित किया जाएगा । उन्होंने कहा कि फोटो पहचान की गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा।  उन्होंने बताया कि मतदाता सूची के डाटाबेस में मतदाताओं के मोवाईल नम्बर , ई.मेल पते को भी इन्द्राज किया जाएगा ताकि निर्वाचन/पुनरीक्षण संबन्धित समस्त जानकारी उन्हें उपलब्ध करवाई जा सके । उन्होंने  समस्त मतदाताओं से कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये बूथ स्तर पर नियुक्त बीएलओ को सहयोग देने का आग्रह किया है। 

होली उत्सव पर दंगलों का शुभारंभ: बुटेल

himachal news
धर्मशाला, , 03  मार्च  (विजयेन्दर शर्मा)। राज्य स्तरीय चार दिवसीय पालमपुर होली मेले के दौरान आयोजित किये जाने वाले महादंगल का शुभारंभ स्थानीय विधायक एवं विधान सभा अध्यक्ष बृज बिहारी बुटेल ने आज पालमपुर में आखाड़े की विधिवत पूजा अर्चना के साथ किया। इस अवसर पर भव्य  शोभायात्रा भी निकाली गई, जिसकी अगुवाई भी विधान सभा अध्यक्ष ने की। शोभायात्रा में पारम्परिक पगडिय़ों से सुसजित स्थानीय लोगों ने भी भाग लिया। इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि पालमपुर होली महोत्सव की अपनी एक विशेष पहचान है । इसमें आयोजित किये जाने वाले दंगल प्रतियोगिताओं से इस उत्सव की ख्याति अन्य राज्यों में भी बढ़ी है। इस उत्सव में प्रदेश की सांस्क्ृित के साक्षात दर्शन करने को मिलते है।उत्सव के दौरान सायं के समय निकलने वाली स्थानीय देवी-देवाताओं की संस्कृति से ओत-प्रोत झांकियां स्थानीय लोगों तथा बाहर से आये पर्यटकों का विशेष आकर्षण होती है। उन्होंने कहा कि इन झांकियां से लोगों की धार्मिक आस्था जुड़ी है जिनके दर्शन करने के लिए लोग दूर-दूर से यहां आते है। उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक उत्सव का इतिहास स्थानीय कालीबाड़ी माता मंदिर से जुड़ा है। इस मंदिर से लोगों की आस्था है कि इस पर्व के आयोजन से यहां किसी भी प्रकार की महामारी एवं प्रकोप का भय नहीं रहता है। उन्होंने लोगों को उत्सव बधाई देते हुये कहा कि रंगों का यह त्यौहार प्रत्येक नागरिक के जीवन खुशियां लेकर आये। उन्होंने सभी से इस रंगों के त्यौहार को भाईचारे एवं प्रेम से शान्तिपूर्वक मनाने का आहवान् किया। श्री बुटेल ने उत्सव के आयोजकों को इसके सफल आयोजन की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उपमंडलाधिाकारी नागरिक एवं मेला अध्यक्ष भूपेन्द्र अत्री, नगरपरिषद अध्यक्ष बलवंत सिंह ठाकुर, अशीष बुटेल, सुरेन्द्र सूद, डॉ महेन्द्र, रोशन लाल चौधरी, त्रिलोक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित थे।
            
17 मार्च तहसील कार्यालय बडोह प्रशासन जनता के द्वार कार्यक्रम

धर्मशाला, , 03  मार्च  (विजयेन्दर शर्मा)। उपमंडाधिकारी (ना) कांगड़ा ने जानकारी देते हुये बताया कि तहसील बड़ोह में उपमंडलीय स्तर पर 17 मार्च को प्रात: 11 बजे प्रशासन जनता के द्वार कार्यक्रम का आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कैम्प का आयोजन तहसील कार्यालय बडोह में किया जायेगा। जिसमें गा्रम पंचायत बडोह के अतिरिक्त तहसील में पडऩे वाले कार्यक्षेत्र के अन्तर्गत लोगों की समस्याओं का सुनने के उपरांत मौके पर निपटारा किया जायेगा। इसमें समस्त के अधिकारी भाग लेगें।

मतदाता सूचियों का शुद्विकरण एवं प्रमाणिकरण आरंभ: सी पालरासू

धर्मशाला, , 03  मार्च  (विजयेन्दर शर्मा)। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त श्री सी पालरासू ने सूचित किया है कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के अनुसार मतदाता सूचियों के शुद्विकरण एवं प्रमाणिकरण का कार्यक्रम 3 मार्च, 2015 से शुरू किया गया है।उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के अन्र्तगत मतदाता सूचियों में किसी भी प्रकार की अशुद्वि को दूर किया जायेगा एवं मतदाताओं के आधार कार्ड नम्बर को वोटर कार्ड नम्बर के साथ जोड़ा जायेगा। श्री सी पालरासू ने बताया कि अगर किसी मतदाता का पंजीकरण मतदाता सूची में एक से अधिक स्थानों पर है तो वे इस बारे स्वेच्छा से सम्बन्धि निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एसडीएम) एवं बूथ लेवल अधिकारी को दें।   उपायुक्त ने कहा कि इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिये टोल-फ्री नम्बर 1950 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं: