छोटा पर्दे पर काम करते हुए अच्छा लग रहा है: हुमा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 3 मार्च 2015

छोटा पर्दे पर काम करते हुए अच्छा लग रहा है: हुमा

huma-enjoying-small-screen
अभिनेत्री हुमा खान जल्द ही स्टार प्लस शो‘अनमोल है तू-नई सोच को सलाम’ की सूत्रधार होंगी। यह विशेष कार्यक्रम मुश्किल भरी जिंदगी का सामना, फर्श से अर्श तक का सफर तय करने व समाज पर छाप छोड़ने वाली महिलाओं को सम्मानित करेगा। गैंग्स ऑफ वासेपुर’, ‘एक थी डायन’, ‘डेढ़ इश्किया’ और ‘बदलापुर’ जैसी फिल्मों से अपनी अदाकारी का लोहा मनवा चुकी हुमा कुरैशी का कहना है कि छोटे पर्दे पर काम करते हुए अच्छा लग रहा है। ’’

हुमा ने कहा, ‘‘वर्तमान में छोटा पर्दा सबसे बडा माध्यम है। हम फिल्म स्टार अपनी फिल्मों के प्रचार के लिए छोटे पर्दे पर आते हैं। मैं एक साल में दो या तीन फिल्में कर सकती हूं, लेकिन टेलीविजन आप रोजाना देखते हैं। यह आपका रोज का एक दर्शक है।’’ शो के बारे में जानकारी देते हुए हुमा ने बताया कि ष्महिलाओं की तरक्की, उनके भविष्य के सपनों को देखते हुये स्टार प्लस महिलाओं ने के प्रति अपनी कृतज्ञता जाहिर की है जो अपनी कठिन जिंदगी की परीक्षाओं और उतार चढ़ावों का सामना करती हैं, फीनिक्स पक्षी की तरह अपनी राख से ही उठ खड़ी होती हंै, बदलाव के चक्र पर सवार एक ऐसी जिंदगी जीती हैं जो सबकी जिंदगीयों पर असर डालती है।

रविवार, 8 मार्च को रात 9 बजे स्टार प्लस उन महिलाओं को सम्मानित करेगा जिन्होंने समाज को अपने जज्बे पर असर नहीं डालने दिया और अपनी जीत की कहानियों से समाज में अपनी तरह के दूसरों को प्रेरित और सशक्त किया। आज की मजबूत और सफल महिलाओं की प्रतिनिधि हुमा कुरैशी ‘अनमोल है तू- नयी सोच को सलाम’ को होस्ट करेंगीं जहां पांच ऐसी महिलाओं को सम्मानित किया जायेगा जिन्होंने न सिर्फ दूसरी महिलाओं का उत्थान किया बल्कि समाज पर भी सकारात्मक प्रभाव डाला है।

हुमा उन महिला अचीवर्स से चर्चा करेंगीं जिन्होंने अपनी कहानियों, अनुभवों, मार्गदर्शनों, कानूनों और हेल्पलाइन से जागरुकता का प्रसार किया है और महिलाओं को सशक्त किया है। शो में लोकप्रिय कलाकार जैसे संजीदा शेख, मौनी राॅ, रित्विक धनजानी, सरगुन मेहता और शक्ति मोहन आदि अलग अलग मुद्दों पर आधारित प्रदर्शन पेश करेंगे। वैसे तो हाल ही प्रदर्शित हुई फिल्म ‘बदलापुर’ में अभिनेत्री हुमा कुरैशी के अभिनय की काफी तारीफ की जा रही है,लेकिन हुमा इस प्रशंसा का श्रेय निर्देशक राघवन को देती हैं।

हुमा ने  कहा, ‘‘जब हमारी तारीफ होती है तो हमें अच्छा महसूस होता है, क्योंकि बतौर कलाकार हम प्रशंसा के लिए काम करते हैं। मैं श्रीराम राघवन का शुक्रिया अदा करती हूं। सिर्फ उनके कारण यह फिल्म बनी। उन्होंने जिस ढंग से सभी किरदारों की कल्पना की और जिस ढंग से हम सबका निर्देशन किया, वह अद्भुत है।’’

उन्होंने आगे कहा, ‘‘अगर मैंने फिल्म में जरा भी अच्छा काम किया है, तो मैं अपने प्रदर्शन का पूरा श्रेय राघवन, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और वरुण को दूंगी।’’ हुमा ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि जब आप अच्छे कलाकारों के साथ काम करते हैं, तो आपका प्रदर्शन खुद-ब-खुद अच्छा हो जाता है।




प्रेमबाबू शर्मा

कोई टिप्पणी नहीं: