जिला भाजपा की भगोर में समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न
- आजीवन सहयोग निधि, सदस्यता अभियान एवं पंचायती चुनाव पर हुई चर्चा
झाबुआ---भारतीय जनता पार्टी की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन सोमवार को भगोर स्थित श्री हनुमान मंदिर परिसर में किया गया ।बैठक में जिले के विधायक, सभी मडल अध्यक्ष, महामंत्री, सदस्यता अभियान के प्रभारी, विस्तारक, आजीवन सहयोग निधि के मंडल प्रभारी, जनपद में अध्यक्ष उपाध्यक्ष निर्वाचन के प्रभारी एवं पर्यवेक्षक, सभी मोर्चा प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्षों एवे जिला संयोजकों सहित जिला भाजपा के पदाधिकारियों की उपस्थिति रही । इस अवसर पर जिला भाजपाध्यक्ष शैलेष दुबे,विधायक कलसिंह भाबर, जिला महामंत्री प्रवीण सुराणा, विजय नायर, राजू डामोर पुरुषोत्तम प्रजापति, अनोखीलाल मेहता, कमलेष दांतला, नगर मंडल अध्यक्ष गोपालसिंह पंवार, नपा अध्यक्ष धनसिंह बारिया, संजय शाह, श्यामा ताहेड, मेगजली अमलियार, बबलू सकलेचा, शांतिलाल वालीवाल, विनेाद भंडारी, कल्याणसिंह डामोर, बंटी डामोर, विष्वास सोनी, राजमल चोपडा, छगनलाल जायसवाल, मुकेष मेहता, कमलेा डामोर, राजेष बागरेचा,संजय कहार, भूपेन्द्रसिंह, बहादूर भाबोर, भानू भूरिया, शैलेन्द्र सोलंकी, मदन भूरा, भूरूचैहान, अर्पित कटकानी, कौषल सोनी, अभय जैन, कीर्ति भावसार, के अलावा बडी संख्या में भाजपा पदाधिकारियों ने उपस्थित रह कर बैठक समीक्षा में भाग लिया । जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे ने जिले में चलाये गये आजीवन सहयोग निधि अभियान की समीक्षा करते हुए बताया कि भाजपा ही देष का ऐसा एक मात्र दल है जो अपने ही कार्यकर्ताओं से राषि संग्रहित करके पार्टी का संचालन करती है। उन्होने कहा कि भाजपा के आजीवन सहयोग निधि में राषि देकर भाजपा का हर व्यक्ति गौरव महसूस करता है कि उसका ंअंषदान भी पार्टी संचालन में निहीत है । श्री दुबे ने जिले के सभी मंडलों में आजीवन सहयोग निधि की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी मण्डलों से आगामी 10 मार्च तक आजीवन सहयोग निधि की सूची जिला प्रभारी कमलेष दांतला को मिल जाये ऐसा सुनिष्चित करना है। श्री दुबे ने भाजपा के द्वारा संचालित सदस्यता महाभियान का जिक्र करते हुए सभी मंडलों में इस काम को तेजी से करने का आव्हान करते हुए कहा कि हर बुथ पर तीन सक्रिय सदस्य बनाने के लक्ष्य को पूरा करने के लिये टीम वर्क किया जावे तथा 1 मोबाईल से ेअब एक से अधिक सदस्य बनाये जासकते है इसका का भी लाभ उठाया जावे । 8 मार्च से जिले स्तर पर कण्ट्रोल रूम स्थापित किया जारहा है जिसमे सभी भाजपा मंडलों की दैनिक समीक्षा की जावेगी ।इस कार्य को गंभीरता से करने का आव्हान करते हुए जिला भाजपाध्यक्ष ने कहा के वे स्वयं तथा जिले के विधायक अपने विधानसभा क्षेत्रों में सतत भ्रमण कर समीक्षा करते रहेगें । इस अवसर पर त्रिस्तरीय पंचायती राज चुनाव में पार्टी की उपलब्धि एवं आगामी अध्यक्षीय एवं उपाध्यक्ष निर्वाचन को लेकर भी गहन समीक्षा भी करके आवष्यक मार्गदर्षन दिये गये । कार्यक्रम को विधायक थांदला कलसिंह भाबर, कमलेष दांतला, विजय नायर प्रवीण सुराणा आदि ने भी संबोधित किया । बैठक में मडलवार इन कार्यक्रमों की समीक्षा की गई । कार्यक्रम का संचालन प्रवीण सुराणा जिला महामंत्री ने किया । आभार प्रदर्षन भूरू चैहान ने व्यक्त किया ।
भगोरिया नही देखने आने पर की मारपीट
झाबुआ---फरियादी अकरम पिता दिवान मेड़ा, उम्र 22 वर्ष निवासी बावडी माफी ने बताया कि आरोपी ठाकुरसिंह पिता पे्रमचन्द्र मेंड़ा निवासी बावडी माफी ने उसको तु मेरे साथ भगौरिया देखने क्यों नहीं आये। कहकर उसके बाबा जयंती को अश्लील गांलिया दी पत्थर मारकर चोंट पहुॅचाई व जान से मारने की धमकी दी। प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रमांक 152/15, धारा 294,323,506 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
वाहन की टक्कर से मोत
झाबुआ---फरियादी दयाल पिता लक्ष्मण भाबर, उम्र 52 वर्ष निवासी बालवासा ने बताया कि आरोपी मो0सा0 क्र0 जी0जे0-20-एए-4176 का चालक तेज व लापरवाहीपूर्वक अपने वाहन को चलाकर लाया व मृतक रतिलाल पिता धारू डामोर, उम्र 09 वर्ष निवासी बालवासा को टक्कर मार दी। जिससे गंभीर चोंट आने के कारण मौके पर ही मृत्यु हो गयी। थाना काकनवानी में मर्ग क्र0 08/15, धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें