झाबूआ (मध्यप्रदेश) की खबर (03 मार्च) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 3 मार्च 2015

झाबूआ (मध्यप्रदेश) की खबर (03 मार्च)

पारा पंचायत मे उपसरपंच पद को लेकर जोड तोड शुरू, बीस वार्ड मेम्बर मे से पांच पंच दावेदार

पारा---त्रिस्तरिय पंचायत चुनाव मे तिसरे दोर के मतदान का समापन रविवार को हूआ।जिससे सभी जगह ग्राम सरकार की तस्वीर स्पश्ट होगई।जहा मतदाता ने लगभग सभी जगह युवा लाबी को मोका दिया वही वंशवाद की पंरपरा से यह भी अछुता नही हे कुछेक विवाद को छोड देतो अधिंकाश जगह पर जीते युवा महीला व पुरूश प्रत्याशी की नकेल पुर्व सरपंचो के पास हे वे ही पिछले रास्ते से सत्ता का संचालन करेगे।प्राप्त जानकारी के अनुसार पारा पंचायत के उपसरपंच का निर्वाचन 11 मार्च तक हो सकता हे अनारक्षित का उपसरपंच पद होनंे से इस को लेकर पारा पंचायत के विजेता पंचो मे उठापटक का दोर शुरू होगया हे यहा पंच पद के बीस वार्ड हे जीसमे उप सरपंच पद को लेकर पांच दावेदार सामने आए हे जो अपनी अपनी जोड तोड कर गोटीया फिट करने मे लगे हे।ये पांच दावेदार हे दिपेश जेन,बालुसिह मण्डोड,हेमंत बसेर,आनंद सरतलीया व शुभम सोनी।हालांकी दिपेश जेन,बालुसिह मण्डोड व हेमंत बसेर तिनो एक ही ग्रुप के लोग हे बावजूद इसके राजनीति मे कब किस आदमी की आकांक्षा कुलंाचे मारने लगे इसकी कोई सीमा तय नही हे।

दिपेश जेन का राजनीतिक केरीयर--छोटे बव्वाजी के नाम से क्षेत्र मे पहचाने जानंे वाले दिपेश जेन ने वर्श 2010 मे पहली बार पंच चुने गए।जोड तोड मे माहीर दिपेश ने अपना गणीत लगाया व पारा के उपसरपंच बने।अपने पुराने अनुभव का लाभ लेते हूए वर्तमान चुनाव मे अपनी पुरी पेनल उतारी व जहा प्रत्याशी नही मीले वहा परिवार के सदस्य को खडा किया नतिजा परिवार के तिनो सदस्यो सहीत पेनल मेसे नो पंच विजय हो कर आए व दिपेश जेन उप सरपंच पद के सबसे बडे दावेदार बन के उभरे।

बालुसिह मण्डोड का राजनीतिक केरीयर--भाजपा व संघ की पृश्ठ भुमी वाले कार्यकर्ता बालुसिह मण्डोड विगत 15 से20 वर्शो से पारा पंचायत मे पंच हे साथ मे इनकी पत्नि कसुबाई भी 5 वर्श से पंच हे वही परिवार एक अन्य पंच का वोट भी इनके पास हे कुल मिलोर तिन वोट इनके पास हे।भाजपा मे कई महत्व पुर्ण पदो पर रहे वर्तमान मे भी पार्टी मे कई जिम्मेदारी निभा रहे बालु सिह  इस बार अपने अनुभव का लाभ लेकर उप सरपंच पद की दोड मे शामील हे।देखना ये हे कि ये इस दोड मे कितना आगे निकलते हे।

हेमंत बसेर का राजनितिक केरीयर--राजनिति के क्षेत्र मे हेमंत बसेर पहली बार पंच पद पर निर्वाचित होकर आए हे बावजूए इसके वे इस क्षेत्र मे नए नही हे पुर्व मे इनके पिता शंकर लाल बसेर 10 वर्शो तक व माता पांच वर्शो तक इसी वार्ड से पंच रहे हे कूल मिलाकर इस वार्ड मे बसेरपरिवार का दबदबा  रहा हे इतने वर्शो के अनुभव का लाभ उठाने के लिए हेमंत बसेर भी उप सरपंच पद की दोड शामील हे वही हर संभव बडा उलट फेर करने मे सक्षम हे।

आंनद सरतलीया का राजनितिक केरीयर-- पत्रकारीता से राजनिति मे जाने वाले आनंद सरतलीया काफी लम्बे समय से पारा पंचायत मे पंच हे क्षेत्र मे इनका अपना नजरीया व मजबुत पकड हे भाजपा समर्थीत आनंद सरतलीया का  अच्छा वर्चस्व हे राजनितिक चाल चलने मे माहीर हे इन के पास भी करिब नो पंच हे वही सरपंच के साथी होने का पुर्ण लाभ इन्हे ही मीलेगा। इन सब बातो के मद्दे नजर आनंद सरतलीया भी उप सरपंच पद बडे दावेदार हे।

शुभम सोनी का राजनितिक केरीयर--संध व भाजपा से प्रभावीत शुभम सोनी के सार्वजनिक राजनितिक जिवन की यहा से शुरूआत हे बावजुद इसके स्कुल काॅलेज की राजनिति मे इनका अच्छा वर्चस्व हे 21 वर्शी शुभम ने अपने जिवन का पहला चुनाव लडा व मतदाताओ ने अपना आर्शिवाद दिया।साम दाम दण्ड भेद की निति पर चलने वाले शुभम उप सरपंच के पद पर दावेदारी कर रहे हे व अपनी निति के मुल मंत्र के आधार पर कुछ भी खेल खेलकर एक बार फिर सब को चैका सकते हे।

चारभूजा मंदिर में नीमा समाज महिला मंडल ने मनाया फागोत्सव
  • श्री गोवर्धननाथ जी ने आज बगीचा फागोत्सव खेल कर श्रद्धालुओं को किया तृप्त

jhabua news
झाबुआ---नगर में ब्रजधाम की तरह ही मंदिरों एवं देवालयों में फागोत्सव पूरी श्रद्धा एवं आस्था के साथ मनाया जारहा है । नगर के दषा नीमा समाज के चारभूजा नाथ मंदिर एवं नगर के हृदयस्थल स्थित भगवान गोवर्धननाथ जी की हवेली में फागोत्सव की धुम मची हुई है । सोमवार रात्री 8 बजे स्थानीय नीमा समाज के चारभूजा नाथ मंदिर में नीमा समाज महिला मण्डल द्वारा पूरे उत्साह के साथ  संध्या आरती के प्ष्चात  फागोत्सव मनाया गया । मंदिर में भगवान श्री चारभूजानाथ की पण्डित विष्वनाथ शुक्ला द्वारा विधि विधान से पूजनादि की गई तथा भगवान की आरती के पष्चात नीमा समाज की महिलाओं ने भजन कीर्तन एवं फाग गीत एवं रसीया का गायन करके भगवान को अबीर गुलाल एवं फुलो तथा प्राकृर्तिक रंगों से जमकर होली खेल कर फागोंत्सव मनाया  । इस फागोत्सव में श्रीमती अरूणा वरदिया, शारदा शाह, कुसुम बेन, सुनीता मनमोहनषाह, सरोज शाह, ज्योतिषाह, साधना षाह, ज्योति षाह, साधनाषाह, आरती शाह, दक्षा शाह,विनिता शाह, बेबीबेन शाह, वंदना षाह, संगीताषाह, सपनाषाह,सारकिा, रेखा, अनिताषाह सहित बडी संख्या में महिलाओं ने मंदिर में फागोत्सव मना कर भगवान को प्रसादी अर्पण कर सभी को फागोत्सव की बधाईया दी ।  पण्डित विश्वनाथ शुक्ला ने फागोत्सव को होली के आगमन पर बृज मे जिस प्रकार भगवान श्रीकृष्ण होली फाग खेला करते थे उसी प्रकार यहां भी प्रतिदिन इस प्रकार के आयोजन हो रहे है। उन्होने कहा कि यह उल्लास, आनंद एवं भक्ति की क्रिया है और इसके माध्यम से अपने आराध्य के प्रति अपनीभक्ति अर्पित करने का एक आयाम भी है ।

गोवर्धन नाथ जी की हवेली में मंगलवार को हुआ बगीचा फागोत्सव
होली पर्व से 45 दिन पूर्व अर्थात बसंत पंचमी से डोल उत्सव तक नगर के हृदयस्थल गोवर्धननाथ जी की हवेली में बिराजित भगवान गोवर्धननाथ जी की अनुषासनबद्ध होकर प्रतिदिन फागोंत्सव का आयोजन किया जाता है । मंदिर के  कीर्तनकार पण्डित रमेष त्रिवेदी, मुखिया एवं मुख्य पूजारी दिलीप आचार्य, पखावज वादक गोकूलेष आचार्य एवं मंदिर के अधिकारी बृजकिषोर त्रिवेदी ने बताया कि मंगलवार को दोपहर 12 बजे मंदिर में भगवान के फागोत्सव में बगीचा दर्षन आयोजित हुआ । इस दिन भगवान मंदिर परिसर में आकर बगीचे में बिराजते है और रंग गुलाल एवं फुलों के साथ फाग खेलते है । इस अवसर पर पण्डित त्रिवेदी के मधुर कण्ठ से फाग एवं रसीया का गायन किया गया । बडी संख्या में महिलाओं ने इस बगीचा फागोत्सव में भगवान के साथ होली खेली तथा भगवान की महाआरंती में भाग लिया । आग दुर्लभ बगीचा फाग उत्सव में बडी संख्या में दर्षनार्थियों ने भगवान के दर्षन प्राप्त किये । यहां प्रतिदिन भगवान गोवर्धननाथ जी अलग अलग आकर्षक श्रृंगार आकर्षण का केन्द्र रहता है ।
             
श्री नरवरसिंह भूरिया को जिला कांग्रेस ने दी श्रद्धाजंली 

झाबुआ--- सेवा निवृत जिला जज एवं आदिवासी विकास परिषद के जिलाध्यक्ष एवं रोटरी क्लब व कांग्रेस पार्टी से जूड़े नरवरसिंह भूरिया का विगत दिनों हृदयाघात होने से दुखदः निधन हो गया । उनके निधन का समाचार सुनते ही समुचे अंचल में शोक की लहर व्याप्त हो गई है। अत्यंत ही विनम्र एवं मिलनसार व्यक्तित्व के धनी श्री नरवरसिंह भूरिया ने आदिवासी समाज में रूढियों के उन्मुलन के साथ ही समाज के उत्थान के लिये सक्रिय रहने वाले तथा कांग्रेस संगठन की मजबूती के लिये कार्य किया। श्री भूरिया अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गये हैं। वे अमित भूरिया सिवील जज एवं संयुक्त कलेक्टर, सारिका भूरिया के पिता थे। उनके अकास्मिक निधन पर पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं मध्यप्रदेश आदिवासी विकास परीषद के अध्यक्ष कांतीलालजी भूरिया, जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष शांतीलालजी पडीयार, सुरेन्द्रचंद्र जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष सूश्री कलावती भूरिया, यूवा नेता डा.ॅ विक्रांत भूरिया, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष मानसिंह मेड़ा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमेश डोसी, ठाकुर जोरावर सिंह, प्रकाश रांका, रूपसिंह डामोर, राजेन्द्र अग्निहोत्री, विजय पाण्डे,नाथुभाइ ठेकेदार  जिला सेवादल संगठक राजेश भट्ट, लोकसभा यूवा कांग्रेस अध्यक्ष आशिष भूरिया, एवं एन. एस. यू. आई. अध्यक्ष विनय भाबर, कांग्रेस महामंत्री विरेन्द्र मोदी, अलीमुदीन सयद, जितेन्द्र अग्निहोत्री, हेमचंद डामोर, जामसिंह डामोर, प्रवक्ता आचार्य नामदेव, हर्ष भट्ट, कांग्रेस नेत्री सायरा बानू, शिला मकवाना, विजय भाबर, कैलाश डामोर, बन्टु अग्निहोत्री, गौरव सक्सेना, मुकेश वैरागी, , अनिल संघवी, प्रकाश जैन, मनोहर भण्डारी, शंकरसिंह भूरिया, अविनाश डोडियार, वरूण मकवाना, धूमा डामोर, रशीद कुरैशी, ठा. निर्भयसिंह, कालाभई गुण्डिया, जामसिंह अमलियार, दिव्येश अमलियार, ऋषि डोडियार, रिंकु रूनवाल, विनोद शाह, आदि ने श्रद्धांजली अर्पित की।

शासकीय कार्य में बाधा पहुचाने का प्रकरण पंजीबद्व

झाबूआ--- फरियादी हिरालाल पिता मकनसिंह डामोर, उम्र 27 वर्ष निवासी बेडावली ने बताया कि वह उप सरपंच के चुनाव में ड्यूटी कर रहा था कि आरोपी बाबू उर्फ भुवनेश पिता तेरीया मचार, निवासी बेडावली ने अश्लील गांलिया दी व पंचो को धमका रहा है, कहकर मारपीट कर शासकीय कार्य में बाधा पहुॅचाई। ं प्र्रकरण में थाना मेघनगर में अपराध क्रमांक 43/15, धारा 353,324,294 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

घर से पढने गई लडकी वापस नही आई

झाबूआ---  फरियादी पांगला पिता वरसिंग पारगी, उम्र 52 वर्ष, निवासी गणेशपुरा ने बताया कि सकी लडकी इंदिरा, उम्र 16 वर्ष अपने घर से ट्यूशन जाने का कहकर निकली थी, जो वापस नहीं आई, बाद पता करने पर पता चला आरोपी राजेन्द्र पिता हरसिंग डामोर, निवासी गणेशपुरा बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले गया। प्र्रकरण में थाना काकनवानी में अपराध क्रमांक 36/14, धारा 363,366 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अज्ञात महिला की टे्रन से कटने पर मोत

झाबूआ---थाना थांदला के सउनि सोलंकी ने बताया कि मृतक अज्ञात महिला की ट्रेन से गिरने के मृत्यु हो गयी। थाना थांदला में मर्ग क्र0 08/15, धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: