झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (28 फ़रवरी) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 1 मार्च 2015

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (28 फ़रवरी)

नगर परिषद अध्यक्ष एवं 4 पार्षदों से भाजपा से 6 वर्ष के लिये किया निलंबित
  • निष्कासन के लिये प्रदेष भाजपा को प्रेषित किये प्रस्ताव 

झाबुआ---विगत दिनों नगर पंचायत परिषद थांदला में 26 नवम्बर 14 को नप उपाध्यक्ष श्रीमती संगीता सोनी के खिलाफ लाये गये अविष्वास प्रस्ताव के तारतम्य में आयोजित विषेष सम्मेलन में जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे द्वारा भाजपा पार्षदों एवं नप अध्यक्ष को  अनुपस्थित रहने के लिये पार्टी व्हीप जारी करके उन्हे निर्देषित किया गया था कि पार्टी अनुषासन के तहत नप उपाध्यक्ष के विरूद्ध लाये गये अविष्वास प्रस्ताव  के समय अनुपस्थित रहे किन्तु नगरपालिका परिषद की अध्यक्षा सुनिता पूनमचंद वसावा के साथ ही पार्षद श्रीमती माया सचिन सोलंकी, आषुका कमलेष लोढा, अर्जुन सोनी एवं सुनिता नटवर पंवार ने पार्टी व्हीप का उल्लंघन किया । जिस पर जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे ने  नगर परिषद अध्यक्ष एवं चारों पार्षदों को 19 दिसम्बर 14 को इस अनुषासनहिनता के लिये कारण बताओं सूचना पत्र जारी करके उनसे प्रत्युत्तर चाहा था । उक्त कारण बताओं सूचना पत्र पर संबंधितों द्वारा जो प्रत्युत्तर प्रस्तुत किये गये उनसे पार्टी संतुष्ट नही होने से जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे द्वारा  नगरपरिषद अध्यक्ष थांदला श्रीमती सुनिता पूनमचंद वसावा, पार्षद माया सचिन सोलंकी, पार्षद आषुका कमलेष लोढा, पार्षद अर्जुन सोनी एवं पार्षद सुनिता नटवर पंवार को भारतीय जनता पार्टी से आगामी 6 वर्ष के लिये पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलम्बित कर दिया है । जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी के अनुसार जिला भाजपा अध्यक्ष द्वारा नप अध्यक्ष एवं चारों पार्षदों के पार्टी से निष्कासन के लिये प्रदेष भाजपा  की अनुषासन समिति को इसकी पुष्टी एवं पार्टी से निष्कासन की कार्यवाही के लिये प्रस्ताव प्रेषित कर दिये है ।

जनपद अध्यक्ष,उपाध्यक्ष निर्वाचन के लिये भाजपा ने नियुक्त किये प्रभारी एवं पर्यवेक्षक

झाबुआ---भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री प्रवीण सुराणा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले की सभी 6 जनपद पंचायतों में आगामी 9 मार्च को  अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के मनोनयन के लिये जिला भाजपा द्वारा जनपदवार  प्रभारी एवं पयैवेक्षकों की नियुक्ति की गई । इसके लिये गठित समन्वय समिति में क्षेत्रीय सांसद, जिला भाजपा अध्यक्ष, क्षेत्रीय विधायक, जनपद प्रभारी एवं पर्यवेक्षकों की जनपद स्तरीय समन्वय समिति  गठित की जाकर संबंधित जनपद में अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के मनोनयन के लिये निर्णय लेगें । जनपद स्तरीय प्रभारियों में जनपद रामा के लिये उत्तम जैन, पेटलावद के लिये अनोखीलाल मेहता, मेघनगर के लिये कमलेष दांतला, थांदला के लिये गणराज आचार्य, रानापुर के लिये मनोहर सेठिया एवं जनपद झाबुआ के लिये विजय नायर प्रभारी बनाये गये है । वही जनपद स्तरीय पर्यवेक्षकों में रामा के लिये श्यामा ताहेड, पेटलावद के लिये विष्वास सोनी, मेघनगर के लिये विजय नायर, थांदला के लिये प्रवीण सुराणा, रानापुर के लिये राजू डामोर एवं जनपद झाबुआ के लिये पुरुषोत्तम प्रजापत को पर्यवेक्षक नियुक्ति किया गया है ।

विकास कार्यो के कारण रेषम खेतिया बारिया बनी नेगडिया की सरंपच
  • मानाभाई सरपंच पिपलिया का किया गया सम्मान ।

झाबुआ । गा्रमीण अंचलों में महिला सरपंच के पद पर कांग्रेस के समर्थन से विजयी रही श्रीमती रेषम खेतिया बारिया की जीत पर समुचे क्षेत्र में मतदाताओं की खुषियों का ठिकाना नही है । अत्यन्त ही विनम्र, एवं मिलनसार रेषम बारिया  ने  कषमकष मुकाबले में  सतराबाई कीडिया को 600 से अधिक रेकार्ड मतों से हरा कर गा्रम पंचायत  नेगडिया के सरपंच का चुनाव जीता है । 22 फरवरी को संपन्न हुए मतदान में श्रीमती रेषम बारिया के पक्ष में गा्रमीणों ने एक तरफा मतदान करके गा्रम के विकास की बागडोर उनके हाथों में सौपदी है । ज्ञातव्य है कि रेषम बाई पूर्व में भी गा्रम पंचायत की सरपंच रह चुकी है तथा इनके पूर्व के कार्यकाल में गा्रम पंचायत मे हुए विकास कार्यो के कारण तथा पूरे अंचल में अपने व्यवहार के कारण सहयोगी महिला के रूप  में अपना स्थान बना चुकी इस महिला सरंपच को मतदाताओं ने इस बार फिर से आषीर्वाद देकर पंचायत की बागडोर सौपी है । इनकी विजय पर डूंगरचंद, मिहीया, रतना, मंगलिया, गुलाबसिंह सहित सभी कार्यकर्ताओं ने बधाई देते हुए अंचल के सभी मतदाताओं का आभार माना है । स्थानीय थांदला गेट पर कांग्रेस समर्थित नवनिर्वाचत सरपंच माना भाई पिपलिया पारा रोड द्वारा भाजपा समर्थत सरपंच प्रत्याषी को करारी हार दिये जाने पर बण्टू अग्निहोत्री, आदि ने उनका पुष्पहारों से स्वागत कर शाल श्रीफल देकर उन्हे जीत की बधाईया दी । माना भाई ने भी कहा है  िकवे पूरे अंचल के विकास के लिये सतत इमानदारी पूर्वक कार्य करेगें तथा गा्रम पंचायत को आदर्ष बनाने के लिये कोई कसर बाकी नही रखेगें ।

श्री सत्यसाई सेवा समिति  ने बाल विकास कक्षा आयोजित की छा़त्राओं को नैतिक मूल्यों के बारे में कहानी कथन से समझाया 

jhabua news
झाबुआ---श्री सत्यसाई बाबा ने बच्चों को देष का भविष्य बताते हुए उनमे बाल्यकाल से ही संस्कारों एवं मानवीय मूल्यों के प्रति भावना जागृत करने का बल दिया है । सर्वधर्म समभाव के साथ ही सभी धर्मा का आदर करने के साथ ही मानव सेवा ही माधव सेवा के महामंत्र को जीवन में उतार कर पूरे विष्व में सत्य धर्म शांति प्रेम एवं अहिंसा से परिपूर्ण वातावरण बनाने के संकल्प को पूरा करने की बात कही है । आज बच्चों में मूल्यों का ह्रास हो रहा है और बच्चों को नैतिक षिक्षा के माध्यम से उनके विचारों को बदला जासकता है । उक्त बात शनिवार को श्री सत्यसाई सेवा समिति झाबुआ द्वारा स्थानीय बस स्टेंड स्थित कन्या माध्यमिक शाला की 45 छात्राओं को बाल विकास कक्षाओं के माध्यम से बाल विकास गुरू श्रीमती कृष्णा चैहान ने कही । इस अवसर पर बाल विकास गुरू श्रीमती ज्योति सोनी ने बच्चों को श्लाक पाठ सिखाते हुए कहा कि हमारी संस्कृति विष्व की महानतम संस्कृति होकर बच्चों मे नैतिक षिक्षा एवं मानवीय मूल्यों की स्थापना के लिये बच्चों को तैयार किया जाता है । सर्व धर्म समभाव के साथ बच्चों के नैतिक विकास करने मे सत्यसाई सेवा समिति का बाल विकास विंग अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहा है ।श्रीमती चैहान एवं श्रीमती सोनी ने बच्चों को कहानी कथन के माध्यम से संस्कारों एवं मानवीय मूल्यों के बारे में भी विस्तार से बताया । शनिवार को कन्या माध्यमिक शाला में श्री सत्यसाई सेवा समिति द्वारा 45 छात्राओं को पेन, कापी का उपहार दिया गया तथा उन्हे नाष्ता करवाया गया । इस अवसर पर संस्था की प्रधानाध्यापिका सिसिल्या मावी, सुमनलता खरे, श्रीमती एमके श्रीवास्तव एवं श्रीमती निर्मला पाठक के कर कमलों से बच्चों को कापियां एवं पेन प्रदान की गई । श्रीमती मावी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए श्री सत्यसाई सेवा समिति के सेवा कार्यो की सराहना करते हुए बाल विकास के माध्यम से बच्चों में संस्कार स्थापित करने, नैतिक मूल्यों को बढावा देने तथा बच्चों के सर्वांिगण विकास मे किये जारहे कार्यो की प्रसंषा की ।

जिला  पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष निर्वाचन के लिए सम्मेलन 12 मार्च को
  • जनपद पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष के लिए 9 मार्च को

झाबुआ---निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशानुसार जिला पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन हेतु सम्मेलन 12 मार्च 2015 गुरूवार को आयोजित किया जाएगा तथा जनपद पंचायत के अध्यक्ष/उपाध्यक्ष के निर्वाचन हेतु सम्मेलन आयोजित करने की तिथि 9 मार्च 2015 सोमवार को नियत की गई है।

जिला पंचायत सदस्यों को प्रमाण-पत्र वितरित

jhabua news
झाबुआ---त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2014-15 के लिए निर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों को आज 28 फरवरी को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में प्रमाण-पत्र वितरित किये गये। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.चन्द्रशेखर द्वारा निर्वाचन परिणामों की घोषणा की गई एवं निर्वाचन सदस्यों को प्रमाण-पत्र वितरित किये गये। प्रमाण-पत्र वितरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा के समय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस, एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रघुवंशी सहित निर्वाचन लडने वाले अथ्यर्थी उपस्थित थे।

ये हुए निर्वाचित
वार्ड क्रमांक 1 से मैगजी अमलियार, वार्ड क्रमांक 2 से संताबाई, वार्ड क्रमांक 3 से रूपसिंह डामोर, वार्ड क्रमांक 4 से शारदा डामोर, वार्ड क्रमांक 5 से रमीला डामोर, वार्ड क्रमांक 6 से कलावती भूरिया, वार्ड क्रमांक 7 से शांति डामोर, वार्ड क्रमांक 8 से राजेश वसुनिया, वार्ड 9 से बहादुर भाबर, वार्ड क्रमांक 10 से देवली ताहेड, वार्ड क्रमांक 11 से कमलेश मचार, वार्ड 12 से मालु अकमल, वार्ड क्रमांक 13 से चन्द्रवीरसिंह, एवं वार्ड क्रमांक 14 से कलावती गैहलोत निर्वाचित घोषित किये गये।

पल्स पोलियों अभियान 1 मार्च को 0 से 5 वर्ष तक के बच्चो को पोलियो की दवा पिलाई जायेगी

झाबुआ---जिले में 1 मार्च 2015 को पल्स पोलियो अभियान के दौरान 0-5 वर्ष तक के बच्चो को पोलियो की दवाई पिलाई जाएगी। अभियान की सफलता के लिए कार्ययोजना बना कर संबंधित विभागों को दायित्व सौपे गये है। पोलियो की दवाई पिलाने के लिये स्वास्थ्य विभाग द्वारा 2026 वेक्सीनेटर, 120 सुपरवाइजर, 376 बी टाईप टीम, 522 सी टाईप टीम, 10 मोबाईल टीम एवं 837 हाऊस टू हाऊस टीम की नियुक्ति की गई है। आगामी 1 मार्च को जिले के कुल 1 लाख 83 हजार 635 लक्षित बच्चो को पोलियो की दवा पिलाई जायेगी। अगले दो दिन 2 एवं 3 मार्च को बुथ पर दवाई पिने से छुटे बच्चों को घर-घर जाकर दवाई पिलाई जायेगी।

भगोरिया पर्व आज 1 मार्च को झाबुआ, रायपुरिया, काकनवानी एवं ढोल्यावाडा में

jhabua news
झाबुआ---अंचल का लोकप्रिय पर्व भगौरिया 27 फरवरी से प्रारंभ होकर 5 मार्च तक चलेगा। झाबुआ में इस पर्व की तैयारी के लिये एक सप्ताह पूर्व से खरीददारी प्रारंभ हो गई। एक सप्ताह पूर्व से भरने वाले साप्ताहिक हाट को त्यौहारिया हाट कहां जाता है। आज 1 मार्च को झाबुआ, रायपुरिया, काकनवानी एवं ढोल्यावाड में भगोरिया हाट भरेगा।


अवैध शराब सहीत आरोपी गिरफ्तार
    
झाबूआ--- थाना रायपुरिया पुलिस के द्वारा आरोपी बद्दा पिता गणिया मेडा, उम्र 50 वर्ष, निवासी झकनावदा के कब्जे से 50 क्वाटर प्लेन देशी शराब, कीमती 2,000/-रूपये की जप्त की गई। प्रकरण में थाना रायपुरिया में अपराध क्रमांक 34/15, धारा 34-ए आबकारी एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया।

मर्ग के चार प्रकरण कायम

झाबूआ--- फरियादी थावरीबाई पति झापड़ा भूरिया, उम्र 40 वर्ष, निवासी रामा ने बताया कि अकरम पिता झापड़ा भूरिया, उम्र 20 वर्ष, निवासी रामा को उसके भाई मुकेश ने, काम नहीं करता, कहकर पत्थर मारा, जिससे उसकी मृत्यु हो गयी। प्र्रकरण में थाना कालीदेवी में मर्ग क्रमांक 07/15, धारा 174 जाफौ का कायम कर विवेचना में लिया गया। फरियादी कोदरमल पिता पेमाजी बामनिया, उम्र 50 वर्ष, तैनात जिला चिकित्सालय झाबुआ ने बताया कि हकरिया पिता कोदरा डामोर, उम्र 22 वर्ष निवासी ककरिया की एक्सीडेंट में आयी गंभीर चोंटों के कारण ईलाज के दौरान मृत्यु हो गयी। प्र्रकरण में थाना काकनवानी में मर्ग क्रमांक 06/15, धारा 174 जाफौ का कायम कर विवेचना में लिया गया। अज्ञात पुरूष, उम्र 26 वर्ष करीबन की ट्रेन से गिरने से आयी गंभीर चोंट के कारण मृत्यु हो गयी। प्र्रकरण में थाना थांदला में मर्ग क्रमांक 07/15, धारा 174 जाफौ का कायम कर विवेचना में लिया गया। फरियादी धन्ना पिता बागजी परमार, उम्र 30 वर्ष निवासी कचराखदान ने बताया कि प्रभु पिता भीमसिंह भूरिया, उम्र 50 वर्ष, सेमलकुण्डीया की मधुमक्खी के काटने से मृत्यु हो गयी। प्र्रकरण में थाना रायपुरिया में मर्ग क्रमांक 05/15, धारा 174 जाफौ का कायम कर विवेचना में लिया गया।

 कपडे खरीदने निकली लडकी घर नही लेाटी
          
झाबूआ--- फरियादी जालूसिंह पिता स्व. रावजी देवदा, उम्र 44 वर्ष, निवासी बडी संगत ने बताया कि संदेही देवचंद पिता मकना निनामा, सुनील पिता मकना निनामा निवासीगण बेडाखाॅं के द्वारा उसकी लडकी सीमा, उम्र 17 वर्ष, कपडें खरीदने कहकर बामनिया आयी थी, जो वापस घर नहीं आयी, आस-पास तलाश करने पर नहीं मिली, संदेह है कि आरोपी बहला-फुसलाकर औरत बनाने की नीयत से  भगाकर ले गया। प्र्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्रमांक 75/14, धारा 363,366,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

सट्टा खेलते आरोपी गिरफ्तार 3,100/रू0 जप्त 
          
झाबूआ---थाना कोतवाली झाबुआ की पुलिस टीम ने आरोपी हितेश पिता रूपचंद्र जैन, उम्र 46 वर्ष, निवासी झाबुआ को हार-जीत का सट्टा लिखते रंगे हाथों गिरफ्तार किय। आरोपी के कब्जे से 05 सट्टा पर्ची, लीड-पेन एवं नगदी 3,100/-रूपये जप्त किये गये। प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्र0 147/14, धारा 4(क) जुंआ एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पशु वध का प्रकरण पंजीबद्ध 
   
झाबूआ--- फरियादी मकनीबाई पति तेलजी भूरिया, उम्र 60 वर्ष निवासी छोटा घोसंलिया ने बताया कि उसकी बकरियां फुटतलाब के किनारे चर रहीं थीं, आरोपी पुनम पिता सोमलाल खराड़ी एवं अन्य-02, निवासीगण फुटतालाब आये व गर्दन मरोड कर एक बकरी को मार डाला। बकरी क्यों मारी, कहने पर झगडा करने लगे, बाद भाग गये। प्र्रकरण में थाना मेघनगर में अपराध क्र0 39/14, धारा 429 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

भाई ने की भाई पत्थर मार कर हत्या 
        
झाबूआ---फरियादिया थावरीबाई पति झापड़ा भूरिया, उम्र 40 वर्ष निवासी रामा ने बताया कि आरोपी मुकेश पिता झापड़ा भूरिया ने अकरम पिता झापड़ा भूरिया, उम्र 20 वर्ष को, तु काम नहीं करता है तथा मजदूरी करता है, उसके पैसे भी नहीं देता है, इस पर अकरम बोला कि पैसे नहीं दूंगा, इसी बात पर दोनों भाईयों में बोलचाल होने लगी व आरोपी मुकेश ने अकरम को पत्थर मार दिया, जो अकरम के सिर में लगा, जिससे अकरम की मृत्यु हो गयी। प्र्रकरण में थाना कालीदेवी में अपराध क्र0 25/14, धारा 302 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: