समाधान ऑन लाईन 3 मार्च को
खण्डवा (28फरवरी,2015) - कलेक्टर कार्यालय खण्डवा से प्राप्त जानकारी अनुसार आगामी 3 मार्च 2015 मंगलवार को सायं 4 बजे से समाधान ऑन लाईन आयोजित की गई है। कलेक्टर खण्डवा द्वारा सभी कार्यालय प्रमुखों को 3 मार्च 2015 को दोपहर 3 बजे समय - सीमा में अपने विभाग से संबंधित योजनाओं, विभाग के कलेक्टर कार्यालय खण्डवा द्वारा प्रेषित की गई । पी.जी. उत्तर षिकायत शाखा में प्रस्तुत कर प्रतिवेदन सहित वीडियों कांफ्रेसिंग कक्ष कलेक्टोरेट खण्डवा में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने हेतु निर्देषित किया गया है।
शांति समिति की बैठक 2 मार्च को
खण्डवा (28फरवरी,2015) - शासकीय केलेण्डर के मान से 5 मार्च को होलिका दहन, 6 मार्च को धुलेंडी, और 10 मार्च को रंग पंचमी का पर्व मनाया जाएगा। नगर दण्डाधिकारी शाष्वत शर्मा ने बताया कि सभी पर्व सद्भाव शांतिपूर्वक एवं सुव्यस्थित रूप से मनाया जाये इस उद्देष्य से 2 मार्च 2015 दिन सोमवार को शाम 4 बजे से कलेक्टोरेट सभागृह में शांति समिति बैठक का आयोजन किया जाएगा।
एस. एन. कॉलेज भौतिकशास्त्र विभाग में मनाया गया ‘‘विज्ञान दिवस‘‘
खण्डवा (28फरवरी,2015) - प्राचार्य श्री नीलकण्ठेष्वर स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय खण्डवा द्वारा बताया गया है कि 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के रूप मंे मनाया जाता है। इस दिन नोबल पुरूस्कार तथा भारत रत्न से विभूषित महान वैज्ञानिक सर सी. वी. रमन द्वारा प्रसिद्ध ‘रमन प्रभाव‘ प्रतिपादित किया गया था। विज्ञान दिवस पर वैज्ञानिक सी. वी. रमन के साथ-साथ अन्य वैज्ञानिकों द्वारा किये गए विज्ञान के क्षेत्र मंे योगदान को याद कर वैज्ञानिकों का स्मरण किया जाता है। महाविद्यालय के भौतिकशास्त्र विभाग द्वारा इसी तारतम्य मंें ‘‘विज्ञान दिवस‘‘ का आयोजन किया गया। आयोजन मंे स्नातकोत्तर एम. एस. सी. के छात्र-छात्राओं द्वारा व्याख्यान दिए गए। छात्र रितेश तंवर ने सर सी. वी. रमन की बॉयोग्राफी प्रस्तुत की तथा छात्र कपिलदेव श्रीवास्तव ने भौतिकशास्त्र के विभिन्न सिद्धांतों को पावर पाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुत किया। छात्रा भवदीप कौर सवन्नी ने लेसर तकनीक, प्रिया शाक्य ने मिशन मार्स तथा दिक्षा लाड़ ने प्लासमा पर सेमिनार प्रस्तुत किए। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. पुष्पलता केसरी तथा भौतिकशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अविनाश दुबे, विभाग के सभी सदस्य तथा महाविद्यालयीन छात्र-छात्रा उपस्थित थे। कार्यक्रम मंे छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गयी। कार्यक्रम का संचालन एम. एस. सी. की छात्रा सृजना मालवीय ने किया। तथा आभार छात्रा अभिलाषा श्रीवास्तव ने माना।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें