लोकसभा काटजू के विवादास्पद बयान के खिलाफ निंदा प्रस्ताव लाएगी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 12 मार्च 2015

लोकसभा काटजू के विवादास्पद बयान के खिलाफ निंदा प्रस्ताव लाएगी

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को ब्रिटेन का और नेताजी सुभाष चंद्र बोस को जापान का एजेंट बताए जाने संबंधी उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश मार्कण्डेय काटजू के विवादास्पद बयान के खिलाफ लोकसभा भी निंदा प्रस्ताव पारित करेगी.

कल राज्यसभा में काटजू के खिलाफ निंदा प्रस्ताव अपनाए जाने के बाद आज लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सदन को बताया कि आसन की ओर से प्रस्ताव लाया जाएगा. प्रश्नकाल के बाद कुछ सदस्यों द्वारा यह मुद्दा उठाए जाने पर अध्यक्ष ने यह जानकारी दी.

सदस्यों द्वारा काटजू के विरूद्ध निंदा प्रस्ताव लाए जाने की मांग को संसदीय कार्य राज्य मंत्री राजीव प्रताप रूड़ी ने उचित ठहराते हुए कहा कि पूर्व न्यायाधीश ने जो टिप्पणियां की हैं वे अपमानजनक हैं और सदन इसकी निंदा करता है. इससे पूर्व सदन में कांग्रेस के नेता मल्लिकाजरुन खड़गे ने भी निंदा प्रस्ताव पारित किए जाने की मांग से सहमति जतायी. राष्ट्रीय जनता दल के राजेश रंजन ने यह मामला उठाते हुए कहा कि काटजू ने महात्मा गांधी और सुभाष चंद्र बोस के खिलाफ जो टिप्पणियां की हैं वे देश की मर्यादा के खिलाफ हैं और पूरा देश इससे आहत हुआ है.

उन्होंने मांग की कि सदन को काटजू के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित करना चाहिए. बीजद के भृतुहरि मेहताब ने इस मांग से सहमति जतायी. तृणमूल कांग्रेस के कल्याण बनर्जी ने कहा कि निंदा प्रस्ताव पारित करने के साथ ही काटजू के खिलाफ नफरत फैलाने वाली टिप्पणी करने के लिए आपराधिक मामला भी दर्ज किया जाना चाहिए. अन्नाद्रमुक के पी वेणुगोपाल ने काटजू की टिप्पणी को बेहद आपत्तिजनक बताया और निंदा प्रस्ताव लाए जाने का समर्थन किया.

कोई टिप्पणी नहीं: