मलेशियाई एयरलाइंस के लापता विमान की बैटरी पुरानी थी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 9 मार्च 2015

मलेशियाई एयरलाइंस के लापता विमान की बैटरी पुरानी थी

मलेशियाई एयरलाइंस ने कहा कि लापता विमान एमएच370 के फ्लाइट डाटा रिकॉर्डर की बैटरी पुरानी थी। इस पर हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के वकीलों ने कहा है कि इससे परिजनों की मुआवजे की मांग और भी पुख्ता हो जाती है।

वकीलों ने कहा कि बैटरी की अवधि दिसंबर 2012 में ही समाप्त हो गई थी और उसे बदला नहीं गया था और यह बात एयरलाइंस के खिलाफ किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई में महत्वपूर्ण साबित हो सकती है।
गौरतलब है कि पिछले साल आठ मार्च को कुआलालंपुर से बीजिंग के लिए उड़ान भरने वाले एमएच370 विमान लापता हो गया था और इसके पीछे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका। जिससे यह इतिहास की सबसे बड़ी रहस्यमयी दुर्घटना बन गई। इस विमान में 227 यात्री और 12 क्रू सदस्य सवार थे।

विमान के लापता होने पर एक 584 पन्नों की अंतरिम रिपोर्ट रविवार को जारी की गई। जिसमें कहा गया है कि फ्लाइट डाटा रिकॉर्डर की बैटरी की अवधि पहले ही समाप्त हो गई थी और उसे बदला नहीं गया था। बीकन बैटरी से समुद्र में विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की स्थिति में सिग्नल मिलते है लेकिन बैटरी के पुराना होने के कारण अगर वह मिल भी जाती है तो घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो सकेगा।

पीड़ित 20 परिवारों का प्रतिनिधित्व कर रही अमेरिकी कानून कंपनी ने कहा कि पुरानी बैटरी के मिलने से मुआवजा मिलना आसान हो जाएगा। उन्होंने कहा कि अब यह स्पष्ट है कि लापता विमान की असफल जांच के लिए यह एयरलाइंस जिम्मेदार है।

कोई टिप्पणी नहीं: