मलेशियाई एयरलाइंस ने कहा कि लापता विमान एमएच370 के फ्लाइट डाटा रिकॉर्डर की बैटरी पुरानी थी। इस पर हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के वकीलों ने कहा है कि इससे परिजनों की मुआवजे की मांग और भी पुख्ता हो जाती है।
वकीलों ने कहा कि बैटरी की अवधि दिसंबर 2012 में ही समाप्त हो गई थी और उसे बदला नहीं गया था और यह बात एयरलाइंस के खिलाफ किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई में महत्वपूर्ण साबित हो सकती है।
गौरतलब है कि पिछले साल आठ मार्च को कुआलालंपुर से बीजिंग के लिए उड़ान भरने वाले एमएच370 विमान लापता हो गया था और इसके पीछे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका। जिससे यह इतिहास की सबसे बड़ी रहस्यमयी दुर्घटना बन गई। इस विमान में 227 यात्री और 12 क्रू सदस्य सवार थे।
विमान के लापता होने पर एक 584 पन्नों की अंतरिम रिपोर्ट रविवार को जारी की गई। जिसमें कहा गया है कि फ्लाइट डाटा रिकॉर्डर की बैटरी की अवधि पहले ही समाप्त हो गई थी और उसे बदला नहीं गया था। बीकन बैटरी से समुद्र में विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की स्थिति में सिग्नल मिलते है लेकिन बैटरी के पुराना होने के कारण अगर वह मिल भी जाती है तो घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो सकेगा।
पीड़ित 20 परिवारों का प्रतिनिधित्व कर रही अमेरिकी कानून कंपनी ने कहा कि पुरानी बैटरी के मिलने से मुआवजा मिलना आसान हो जाएगा। उन्होंने कहा कि अब यह स्पष्ट है कि लापता विमान की असफल जांच के लिए यह एयरलाइंस जिम्मेदार है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें