साइबर सिटी के विकास के लिए मॉरिशस को मदद देने का मोदी ने किया ऐलान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 12 मार्च 2015

साइबर सिटी के विकास के लिए मॉरिशस को मदद देने का मोदी ने किया ऐलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत मॉरिशस को साइबर सिटी के विकास के लिए मदद करने को तैयार है. मोदी ने भरोसा जताया कि डबल टैक्सेशन पर समझौते के दुरुपयोग को रोका जाएगा. नरेंद्र मोदी ने कहा कि हाल के दिनों में मॉरिशस ने भी तेजी से तरक्की की है. उन्होंने कहा कि वाजपेयी सरकार ने वहां साइबर सिटी बनाने में मदद की थी. भारत एक बार फिर इस क्षेत्र में मॉरिशस की सहायता करने को तैयार है. 

मॉरिशस की संसद में संबोध‍न के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भरोसा जताया कि दोनों ही देश हर मोर्चे पर सहयोग करते हुए साथ चलेंगे. उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच कई समानताएं हैं. PM मोदी ने अपनी बात को और साफ करते हुए कहा कि भारत और मॉरिशस, दोनों ही देश होली, दिवाली, महाश‍िवरात्र‍ि आदि पर्व साथ मनाते हैं. उन्होंने कहा कि दोनों  देशों में पूर्ण बहुमत की सरकार है. साथ ही दोनों ही जगह अभी महिला स्पीकर हैं.

इससे पहले, मॉरिशस के दौर पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वहां के भाषा-साहित्य की जमकर तारीफ की. मोदी ने कहा कि मॉरिशस ने हिंदी की बहुत सेवा की है. उन्होंने कहा कि मॉरिशस की हिंदी में मजदूरों की भक्त‍ि का अहसास होता है. पोर्ट लुईस में अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'मॉरिशस का अपना हिंदी साहित्य है. इस हिंदी में मजदूरों की भक्‍त‍ि झलकती है. यहां की हिंदी में मजदूरों की पसीने की महक आती है.'

मातृभाषा की महिमा का बखान करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह दिल से निकलती है. उन्होंने कहा, 'जब कोई अपनी भाषा में बात करता है, तो वह सीधे दिल से निकलती है, जबकि दूसरी कोई भाषा पहले दिमाग में आती है, फिर प्रकट होती है.' मोदी से मॉरिशस के लोगों के प्रति आभार और निकटता जाहिर करते हुए कहा कि इस 'लघु भारत' को देखकर अपनेपन का अहसास होता है.




कोई टिप्पणी नहीं: