मुफ़्ती मुहम्मद बने दूसरी बार जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 1 मार्च 2015

मुफ़्ती मुहम्मद बने दूसरी बार जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री

जम्मू-कश्मीर में आज पीडीपी नेता मुफ्ती मोहम्मद सईद ने राज्य के 16वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। मुफ्ती सरकार में बीजेपी के निर्मल सिंह उप मुख्यमंत्री बने मुफ्ती मोहम्मद सईद दूसरी बार कश्मीर के मुख्यमंत्री बने हैं। इससे पहले उन्होंने 2002 से 2005 तक राज्य की कमान संभाली थी। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हैं। गौरतलब है कि 25 और मंत्री ने भी इस शपथ ग्रहण समारोह में शपथ ली। कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस मुफ्ती मोहम्मद सईद के शपथ ग्रहण समारोह से दूर रहे।

संघ ने अपने मुखपत्र में राज्य के लिए इसे ऐतिहासिक मौका बताया है। बता दें 87 सदस्यों वाली जम्मू-कश्मीर विधानसभा में पीडीपी के 28 और बीजेपी के 25 विधायक हैं। 23 दिसंबर को नतीजे आने के बाद से ही लोगों को नई सरकार का इंतजार था, लेकिन गठबंधन को लेकर दोनों दलों के बीच सहमति नहीं होने से सरकार गठन में दो महीने से ज्यादा का वक्त लग गया। इस दौरान राज्य में राज्यपाल शासन लागू रहा।

जम्मू कश्मीर में मुफ्ती मोहम्मद सइद के शपथ ग्रहण को देखते हुए सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए गए। पूरे शहर को छावनी में तब्दील कर दिया गया। जोरावर सिंह ऑडिटोरियम के पास मल्टी लेयर सुरक्षा कवर लगाया गया। ताकि किसी भी तरह की कोई अनहोनी न हो और शपथग्रहण शांति पूर्ण तरीके से पूरा हो सके। पीएम नरेंद्र मोदी के आने के चलते भी सुरक्षा और ज्यादा कड़ी कर दी गई थी।

कोई टिप्पणी नहीं: