नरकटियागंज (बिहार) की खबर (02 मार्च) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 2 मार्च 2015

नरकटियागंज (बिहार) की खबर (02 मार्च)

ब्रह्मकुमारीज ने मनाया अलौकिक होली मिलन समारोह

नरकटियागंज(पच) प्रजापिता ब्रह्माकुंमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय नरकटियागंज केन्द्र की संचालिका बीके अविता ने अलौकिक होली मिलन का आयोंजन किया। इस अवसर पर बीके बहनों व भाइयों ने अपनी बुराइयों का होलिका दहन किया। तदुपरान्त पुष्प और अबीर से होली खेली। जिसमें बीके रेखा, बीके बच्चन, रणविजय सिंह, रमाकान्त प्रसाद वर्मा, राजेन्द्र, कामेश्वर प्रसाद, नरेश, रत्नेश, धीरज और नीरज समेत अन्य ब्रह्मकुमार व कुमारीज शामिल हुई। उसके बाद प्रसाद वितरण किया गय। केन्द्र के भाई और बहनांे ने प्रसाद ग्रहण किया और अपने अपने गन्तव्य को प्रस्थान किया। बीके अविता ने कहा कि बर्षा के बावजूद भाई व बहनों को अगााध प्रेम होली मिलन के दौरान दिखा, इसके लिए सबको धन्यवाद दिया और रामनगर में होली मिलन के दौरान शामिल होने का न्योता दिया।

उमेश प्रसाद मुखिया निर्वाचित, प्रतिमा देवी को 114 मतों से किया पराजित

narkatiaganj news
नरकटियागंज(पश्चिम चम्पारण) प्रखण्ड के तीन पंचायतांे में हुए उपचुनाव के परिणाम घोषित कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि शिकारपुर के वार्ड पद पर रवीन्द्र प्रसाद, कुकुरा के गीता देवी एवं केेसरिया के भृगु प्रसाद को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया। जबकि डुमरिया पंचायत में हुए एक मात्र मुखिया पद के चुनाव के लिए कुल 5 प्रत्याशी चुनाव मैदान में डटे रहे। रविवार को बंूदा-बांदी के बीच सम्पन्न हुए चुनाव में 4309 मतदाताओं ने बढचढ कर हिस्सा लिया। सोमवार की सुबह सांख्यिकी कार्यालय में बने मतगणना केन्द्र पर मतगणना के उपरान्त उमेश प्रसाद ने अपने निकटतम प्रतिद्वन्द्वी प्रतिमा देवी के 1654 मत के मुकाबले 1768 मतो से पराजित किया। उल्लंेखनीय है कि पूर्व मुखिया संजय कुमार राव की पत्नी प्रतिमा देवी मात्र 114 मतो से चुनाव हार गई। पंचायत उपचुनाव में वार्डवार मत निम्नवत् मिले, वार्ड एक में 315 वार्ड दो में 348 वार्ड तीन में 380 वार्ड चार में 323 वार्ड पाँच में 274 वार्ड छव में 269 वार्ड सात में 262 वार्ड आठ में 241  वार्ड नौ में 322 वार्ड दस में  495 वार्ड ग्यारह में  317 वार्ड बारह में 317 और वार्ड तेरह में 331 मत पड़े। मतगणना केन्द्र से मिली जानकारी के अनुसार मुकेश मिश्र को 471 मत मिले, सूर्य चैधरी को 247 और सुरेन्द्र कुमार मिश्र को 169 मत प्राप्त हुुए। इस प्रकार पंचायत की कमान अब वहाँ की जनता ने उमेश प्रसाद के हाथों में सौंप दिया है। आरडीओं निलम कुमारी ने विजेता उमेश प्रसाद को निर्वाचित प्रतिनिधि का प्रमाण पत्र दिया। उसके उपरान्त नवनिर्वाचित मुखिया उमेश प्रसाद ने पत्रकारों को बताया कि आजादी के बाद डुमरिया में एक फीट भी पीसीसी नहीं है। अधिकारियों से आग्रह किया कि पंचायत में पीसीसी कराने में सहयोग करे।

भारतीय युवा कांग्रेस की बैठक सम्पन्न, मनोनयन पर हर्ष

नरकटियागंज(पचं.) भारतीय युवा कांग्रेस की बैठक नगर के शिवगंज में सम्पन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता महम्मद हसनैन ने की। जिसमें पूर्णमासी राम को प्रदेश उपाध्यक्ष, अनुराग सिंह को प्रदेश सचिव व बाबूजान अंसारी को प्रदेश संगठन सचिव बनाए जाने पर हर्ष व्यक्त किया गया। नरेन्द्र शर्मा को प.च.ंका जिलाध्यक्ष व राकेश यादव को जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने पर भी प्रसन्नता व्यक्त की गयी। पार्टी नेतृत्व को इसके लिए बधाई देते हुुए नेताओं ने कहा कि इससे पार्टी पुनः बिहार में स्थापित होगी। बैठक में श्रीकान्त यादव, कृष्णा सिंह, रामकृष्णा सिंह यादव, कोकिलाकान्त यादव, दिनेश कुमार, चांदनी बेगम, रैफुल आजम, गैसुल आजम, विनय ठाकुर, महम्मद इसरार पिन्टू सोनू मौजूद रहे। भारतीय युवा कांग्रेस के बैठक में कांग्रेस को पुनः प्रतिष्ठित करने पर बल दिया गया।

भारतीय युवा कांग्रेस की बैठक सम्पन्न, मनोनयन पर हर्ष

नरकटियागंज(पचं.) भारतीय युवा कांग्रेस की बैठक नगर के शिवगंज में सम्पन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता महम्मद हसनैन ने की। जिसमें पूर्णमासी राम को प्रदेश उपाध्यक्ष, अनुराग सिंह को प्रदेश सचिव व बाबूजान अंसारी को प्रदेश संगठन सचिव बनाए जाने पर हर्ष व्यक्त किया गया। नरेन्द्र शर्मा को प.च.ंका जिलाध्यक्ष व राकेश यादव को जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने पर भी प्रसन्नता व्यक्त की गयी। पार्टी नेतृत्व को इसके लिए बधाई देते हुुए नेताओं ने कहा कि इससे पार्टी पुनः बिहार में स्थापित होगी। बैठक में श्रीकान्त यादव, कृष्णा सिंह, रामकृष्णा सिंह यादव, कोकिलाकान्त यादव, दिनेश कुमार, चांदनी बेगम, रैफुल आजम, गैसुल आजम, विनय ठाकुर, महम्मद इसरार पिन्टू सोनू मौजूद रहे। भारतीय युवा कांग्रेस के बैठक में कांग्रेस को पुनः प्रतिष्ठित करने पर बल दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: