नरकटियागंज (बिहार) की खबर (03 मार्च) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 3 मार्च 2015

नरकटियागंज (बिहार) की खबर (03 मार्च)

डीआरएम ने नरकटियागंज में एईएन, पीडब्लूआई व आईओडब्लू की क्लास ली
  • गंदगी, अनियमितता और यात्रीहितों की अनदेखी पर बिफरे

narkatiaganj-news-03-march
नरकटियागंज(पश्चिम चम्पारण) समस्तीपुर रेल मण्डल के नवागत प्रबंधक सुधांशु कुमार शर्मा ने नरकटियागंज रेलवे जंक्शन का दौरा कर कार्याें का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रेलवे में हो रहे निर्माण कार्याें को देखा और उसमें व्याप्त कमी को देख भड़क उठे। उन्होंने एईएन कुणाल पर जमकर भँड़ास निकाली और सख्त हिदायत दी। रेलवे परिक्षेत्र में गंदगी और नवनिर्माण व पुनर्निर्माण कार्य में कोताही पर तल्ख रवैया अपनाते हुए रेलवे के तकनीकि विभाग के अधिकारियों कुणाल व रवीन्द्र प्रसाद को चेतावनी दिया कि कार्यो में कोताही बर्दास्त नहीं की जाएगी। अहले सुबह नवागत डीआरएम श्री शर्मा नरकटियागंज अपनी विशेष गाडी से पहुँचे, जहाँ उनके साथ सिनियर काॅमर्शियल मैनेजर मौजूद रहे। श्री शर्मा क्रू लाॅबी, रनिंग रूम, कुली विश्रामालय, अस्पताल, कैन्टिन, रेलवे काॅलोनी, पूछताछ कार्यालय, टिकट बुकिंग कार्यालय, पार्सल को करीब से देखा, विभिन्न दूकानों पर टूटे कूड़ेदान (डस्टबीन) पर भी बिफरते नज़र आए। उसके बाद पार्सल घर में पर्याप्त रौशनी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। रेलवे में हो रहे निर्माण कार्याें में अनियमितता पर जमकर बिफरे डीआरएम। फुट ओवर ब्रीज के निर्माण कार्य का निरीक्षण कर उसमें तेजी लाने का निर्देश दिया और बढिया से काम करने पर बल दिया। स्वच्छता पर भी उन्होंने उपर्युक्त अधिकारीद्वय की जमकर क्लास ली। उधर रेलवे अधिकारियों की कार्य प्रणाली पर डीआरएम कड़े तेवर अपनाए हुए थे। इधर सफाईकर्मी परिक्षेत्र में कीटनाशक का छिडकाव करते नज़र आए। कहीं कहीं ब्लिचिंग पावडर ज्यादा छिड़क दिया गया था, इस पर शहर के बुद्धिजीवियों में गोरख विद्यार्थी ने कहा कि डीआरएम के नाम पर चुना छिडक कर रेलवे का स्थानीय अधिकारी चुना लगाने में कोताही नहीं बरत रहे हैं। यात्री सुविधा का घोर आभाव देख एकबारगी डी आर एम सुधांशुं कुमार शर्मा ने नरकटियागंज के अधिकारियों बिफर पड़े, यात्रियों के पेयजल के लिए निर्मित नल खराब पड़े थे। रेलवे काॅलोनियाँ कीचड़ से सनी थी। डीआरएम के साथ स्थानीय अधिकारी व रेलवे कर्मियों में कुणाल, रवीन्द्र प्रसाद, एलबी राउत, एसके दत्ता, रामबाबू राय, शंभू साह समेत अन्य पूरे क्षेत्र का निरीक्षण के दौरा दिखे। आॅल इण्डिया लोको रनिंग स्टाॅफ एशोसिएशन ने दिया डीआरएम को 7 सूत्री पत्र नरकटियागंज(पश्चिम चम्पारण) स्थानीय रेलवे के आॅल इण्डिया लोको रनिंग स्टाॅफ एशोसियशन के सहायक सचिव ने अपनी सात सूत्री मांगपत्र डी आर एम सुधांशु कुमार को सौंपा। जिसमें मुख्य रूप से रनिंग स्टाॅफ की वापसी 36 घंटा में सुनिश्चित करने, रेलकर्मियांे से 10 घंटा से ज्यादा काम नही कराने, रनिंग स्टाॅफ के मुख्यालय पहुँचने पर क्रू बदलने की व्यवस्था करने, रेलकर्मियांे के व्यक्तिगत अनुरोध पर लाॅबी स्थानान्तरण करने के वर्षाे से लम्बित आवेदन पर विचार करने, रेलवे के कर्मचारियों के लिए बने आवास जर्जर है और उनमें जलापूर्ति नहीं है उसकी व्यवस्था करने, रक्सौल रनिंग रूम में बिस्तर की संख्या बढाने व ससमय भोजन उपलब्ध कराने और रेलवे अस्पताल नरकटियागंज में स्थाई चिकित्सक की नियुक्ति तथा दवा उपलब्ध कराने की मांग मुख्य है।

पुलिस पदाधिकारियांे के साथ बैठक सम्पन्न

नरकटियागंज(पच) नरकटियागंज अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी अमन कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में अनुमण्डल के विभिन्न थानाध्यक्षों की एक बैठक की। जिसमें उन्होंने होली के अवसर पर थानाक्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया। श्री कुमार ने अपने थाना क्षेत्र में शांतिसमिति की बैठक कर होली के अवसर पर हुड़दंगियों पर नज़र रखने को कहा। किसी भी सूरत में पुलिस प्रशासन हो हुड़दंग करने की छूट देने को तैयार नहंीं है। इसके लिए सभी थानाध्यक्ष समुचित कार्रवाई करने को तत्पर रहे। क्षेत्र में किसी प्रकार की घटना के संबंध में कार्यालय को सूचना अवश्य दें।

कोई टिप्पणी नहीं: