रेल बजट जनविरोधी है - उमरावसिंह गुर्जर
नीमच 2 मार्च। केन्द्र सरकार द्वारा प्रस्तुत रेल बजट जनविरोधी है, इसमें मंदसौर, नीमच क्षेत्र की आम जनता को कोई सुविधा या सौगात नहीं मिली है। हैदराबाद, कोलकाता, हैदराबाद, अजमेर दोनों साप्ताहिक रेल को दैनिक नहीं किया गया, जिससे आम जनता की परेषानियां दूर नहीं हुई है। उक्त बात पूर्व मण्डी अध्यक्ष उमरावसिंह गुर्जर ने रेल बजट पर प्रतिक्रिया जारी करते हुए अपने बयान में व्यक्त की। श्री गुर्जर ने कहा कि नीमच षहर के बघाना क्षेत्र में ओवरब्रिज (पुल) की सुविधा पर ध्यान नहीं दिया गया है जिसे भाजपा नेता मंदसौर नीमच जिले के लिए रेल बजट में सौगात को ढोल पीटा जा रहा है। रेल सर्वे ओमान परिवर्तन के कार्यों की स्वीकृति कांग्रेस षासन में कांग्रेस की सांसद मिनाक्षी नटराजन ने ही स्वीकृत करवा दी थी। भाजपा की केन्द्र सरकार ने 2015 के रेल बजट में मंदसौर नीमच जिले की अनदेखी की है जिससे क्षेत्र की जनता में आक्रेाष है। इस बजट से गरीब और मध्यम तबके को गहरा आघात लगा है।
सिंधी महिलाओं ने मनाया फाग महोत्सव
नीमच 2 मार्च। पूज्य सिंधी पंचायत नीमच के तत्वावधान में सिंधी महिला जागृति समिति महिलाओं ने होली पर्व फाग महोत्सव फूलों की होली खेल भजन कीर्तन के साथ मनाया। सिंधी महिला जागृति समिति की अध्यक्ष श्रीमती सिंधु भाग्यवानी ने बताया कि फाग महोत्सव पर मधुर कर्णप्रिय एक से बढकर एक भजनों की स्वरलहरियां बिखेरीं। इस अवसर पर राधा रेषमा टिलवानी, कृष्ण लतिका टिलवानी ने अभिनय प्रस्तुत किया। इस अवसर पर राधा रानी मुरली तो ष्याम है बिहारी, राधे राधे जपो चले आएंगे बिहारी, राधे राधे जपो चले आएंगे बिहारी, बांके बिहारी तू इतना न किया कर श्रृंगार, कि नजर तोहे लग जाएगी.... राधिका गौरी से बृज की छोरी से...... मेरा ष्याम बडा रंगीला कि मस्ती आ जायेगी, कीर्तन में कोई राम..... भजन प्रस्तुत किए गए। महोत्सव में अतिथि श्रीमती सुचित्रा परिहार, श्रीमती ज्योति जैन, कुमुद जैन, पार्षद आकांक्षा तलरेजा, गोदावरी लालवानी एवं मीनू लालवानी, मीना रोहिडा सहित बडी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं। आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया।
श्रीराम ग्रुप ने फलिहारी व पुष्पवर्षा से स्वागत किया।
नीमच 2 मार्च। खाटू ष्याम बाबा की षोभायात्रा में षामिल भक्तों का श्रीराम ग्रुप के कार्यकर्ताओं ने फव्वारा चैक पर फलिहारी वितरण एवं पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। ग्रुप के अध्यक्ष ललित पाटीदार, सचिव सुनील तिवारी ने बताया कि षोभायात्रा में तेज बरसात के बावजूद कार्यकर्ताओं ने फलिहारी वितरण कर बाबा ष्याम के भक्तों की समर्पित भव से सेवा की। इस अवसर पर विजय बैरागी, रवि महावर, गोपाल माली, अनिल तिवारी, निलेष कारपेंटर, विक्रम षर्मा, रवि नागदा, सन्नी नागदा, सोनू राठौड, राकेष दयया, नितिन माली, अनिल मकवाना, सुरेष षर्मा, महेष पालीवाल, हरिष वर्मा, हरिष षर्मा, सुनील जायसवाल, अंकित दय्या, हितेष सोनी, गजेन्द्र भदौरिया, विजय पोरवाल, षुभम बिजवा सहित अनेक कार्यकर्ताओं का उल्लेखनीय योगदान रहा।
ओलावृष्टि से राहत के लिए किसानों को मुआवजा और फसल बीमा षीघ्र मिले - गुर्जर
नीमच 2 मार्च। ओलावृष्टि से अफीम किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं। किसान को भारी मात्रा में अफीम की फसल में नुकसान होगा क्योंकि ओलावृष्टि के बाद अब किसान को खाद बीज व मजदूरी के रूप में कुछ भी वापस नहीं मिल पाएगा। क्योंकि किसान इस समय अफीम की फसलों में चीरा लगा चुका था अब यदि किसान अफीम की फसल को उखडवाना भी चाहे तो अफीम नीति में इसका प्रावधान है कि चीरे के बाद फसल उखाडी नहीं जा सकती है इससे किसानों पर दोहरी मार पडी है। उक्त विचार पूर्व कृषि मण्डी अध्यक्ष उमरावसिंह गुर्जर ने प्रेस को जारी बयान में व्यक्त किए। श्री गुर्जर ने कहा कि केन्द्र सरकार ओलावृष्टि से बर्बाद फसलों के अफीम उत्पादक किसानों को बर्बादी और दोहरी मार से बचाने के लिए केन्द्र सरकार की नीतियों में उच्च अधिकारियों से परामर्ष कर नीति में आंषिक संषोधन करें ताकि ओलावृष्टि में बर्बाद फसलों का बीमा हो, और अफीम औसत में छूट मिलना चाहिए, जिससे किसानों को राहत मिल सके। किसानों की ईसबगोल की फसलें भी पूरी तरह तबाह हो गई हैं इसके लिए भी राज्य सरकार अनावरी करवाकर किसानों को आर्थिक मुआवजा दिलाने की कार्रवाई करे और बैंकों की ऋण वसुली स्थगित की जाए। ताकि ईसबगोल के किसानों को भी राहत मिल सके।
वार्ड 34 में चला सदस्यता अभियान, करीब 300 लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की
नीमच। भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे राष्ट्र स्तरीय सदस्यता अभियान के अंतर्गत रविवार को वार्ड क्रमांक 34 में भाजपा का सदस्य अभियान चलाया गया जिसमें करीब 300 लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस अभियान में वार्ड के नागरिकों में अपार उत्सुक्ता देखने को मिला। अभियान में विधायक दिलीपसिंह परिहार, नपाध्यक्ष राकेश जैन, नगर मंडल अध्यक्ष मनीष चैरसिया, रविन्द्र मेहता, आदित्य मालू, सुनिल कटारिया, विकास नामदेव, कासम भाई, अब्बास भाई, डी.पी. सिंह, गिरीराज सोनी, संदीप वर्मा, दीपक पाटनी, दिलीप कासमा, प्रबित जैन, भाजपा जिला महामंत्री श्रीमती वंदना खंडेलवाल, महिला मोर्चा सदस्य प्रभारी श्रीमती किरण शर्मा, पार्षद गायत्री देवी राठौर, पार्षद मीना जायसवाल, पूर्व पार्षद श्रीमती आशा सोनी, शकुन्तादेवी नरवाले व वार्ड के भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद थे। उक्त जानकारी वार्ड क्रमांक 34 के पार्षद विनीत पाटनी ने दी।
संसदीय क्षेत्र को मिली एक और आदर्ष गांव की सौगात
सांसद श्री सुधीर गुप्ता के आग्रह पर राज्यसभा सांसद चंदन मित्रा ने गोद लिया नीमच जिले का भरभडि़या गांव
मंदसौर। सांसद श्री सुधीर गुप्ता की पहल और सक्रियता से संसदीय क्षेत्र को एक और उपलब्धि मिली है। सांसद श्री गुप्ता के आग्रह पर राज्यसभा सांसद श्री चंदन मित्रा ने नीमच जिले के भरभडि़या गांव को गोद लेने का निर्णय लिया है। मंदसौर संसदीय क्षेत्र में अब दो आदर्ष ग्राम हो गए है। उल्लेखनीय है कि नीमच विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार ने नीमच विधानसभा क्षेत्र का एक ग्राम गोद लेने का आग्रह सांसद श्री गुप्ता से किया था। ग्राम भरभडि़या के सरपंच प्रतिनिधि ष्याम जाटव ने भी सांसद श्री गुप्ता को आग्रह पत्र सौंपकर भरभडि़या को गोद लेने का आग्रह किया। उन्होंने विकास एवं योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन की संभावनाओं को देखते हुए गांव को गोद लिए जाने का आग्रह किया था। इस पर सांसद श्री गुप्ता ने वाणिज्य मंत्रालय की संसदीय स्थाई समिति के चेयरमेन श्री चंदन मित्रा से आग्रह किया था कि वे मंदसौर संसदीय क्षेत्र के एक गांव को गोद लेंवे। इस पर श्री मित्रा ने सोमवार को ग्राम भरभडि़या को सांसद आदर्ष ग्राम योजना के तहत गोद लेने का अधिकृत पत्र जारी कर दिया। ग्राम भरभडि़या को गोद लिए जाने पर विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार, सरपंच श्रीमती हंसा ष्याम जाटव, लक्ष्मीनारायण राठौर, मनोहर षर्मा, दिलीप सेन, मोहनलाल मालवीय, मदनलाल विष्वकर्मा, ईष्वरलाल राठौर, रामेष्वर सेन, लक्ष्मण सिंह, नंदकिषोर षर्मा, रामसुख प्रजापति ने सांसद श्री गुप्ता एवं श्री मित्रा का आभार व्यक्त किया है।
वार्ड 34 में चला सदस्यता अभियान, करीब 300 लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की
नीमच। भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे राष्ट्र स्तरीय सदस्यता अभियान के अंतर्गत रविवार को वार्ड क्रमांक 34 में भाजपा का सदस्य अभियान चलाया गया जिसमें करीब 300 लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस अभियान में वार्ड के नागरिकों में अपार उत्सुक्ता देखने को मिला। अभियान में विधायक दिलीपसिंह परिहार, नपाध्यक्ष राकेश जैन, नगर मंडल अध्यक्ष मनीष चैरसिया, रविन्द्र मेहता, आदित्य मालू, सुनिल कटारिया, विकास नामदेव, कासम भाई, अब्बास भाई, डी.पी. सिंह, गिरीराज सोनी, संदीप वर्मा, दीपक पाटनी, दिलीप कासमा, प्रबित जैन, भाजपा जिला महामंत्री श्रीमती वंदना खंडेलवाल, महिला मोर्चा सदस्य प्रभारी श्रीमती किरण शर्मा, पार्षद गायत्री देवी राठौर, पार्षद मीना जायसवाल, पूर्व पार्षद श्रीमती आशा सोनी, शकुन्तादेवी नरवाले व वार्ड के भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद थे। उक्त जानकारी वार्ड क्रमांक 34 के पार्षद विनीत पाटनी ने दी।
संसदीय क्षेत्र को मिली एक और आदर्ष गांव की सौगात
सांसद श्री सुधीर गुप्ता के आग्रह पर राज्यसभा सांसद चंदन मित्रा ने गोद लिया नीमच जिले का भरभडि़या गांव
मंदसौर। सांसद श्री सुधीर गुप्ता की पहल और सक्रियता से संसदीय क्षेत्र को एक और उपलब्धि मिली है। सांसद श्री गुप्ता के आग्रह पर राज्यसभा सांसद श्री चंदन मित्रा ने नीमच जिले के भरभडि़या गांव को गोद लेने का निर्णय लिया है। मंदसौर संसदीय क्षेत्र में अब दो आदर्ष ग्राम हो गए है। उल्लेखनीय है कि नीमच विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार ने नीमच विधानसभा क्षेत्र का एक ग्राम गोद लेने का आग्रह सांसद श्री गुप्ता से किया था। ग्राम भरभडि़या के सरपंच प्रतिनिधि ष्याम जाटव ने भी सांसद श्री गुप्ता को आग्रह पत्र सौंपकर भरभडि़या को गोद लेने का आग्रह किया। उन्होंने विकास एवं योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन की संभावनाओं को देखते हुए गांव को गोद लिए जाने का आग्रह किया था। इस पर सांसद श्री गुप्ता ने वाणिज्य मंत्रालय की संसदीय स्थाई समिति के चेयरमेन श्री चंदन मित्रा से आग्रह किया था कि वे मंदसौर संसदीय क्षेत्र के एक गांव को गोद लेंवे। इस पर श्री मित्रा ने सोमवार को ग्राम भरभडि़या को सांसद आदर्ष ग्राम योजना के तहत गोद लेने का अधिकृत पत्र जारी कर दिया। ग्राम भरभडि़या को गोद लिए जाने पर विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार, सरपंच श्रीमती हंसा ष्याम जाटव, लक्ष्मीनारायण राठौर, मनोहर षर्मा, दिलीप सेन, मोहनलाल मालवीय, मदनलाल विष्वकर्मा, ईष्वरलाल राठौर, रामेष्वर सेन, लक्ष्मण सिंह, नंदकिषोर षर्मा, रामसुख प्रजापति ने सांसद श्री गुप्ता एवं श्री मित्रा का आभार व्यक्त किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें