तकरीबन 20 साल के अंतराल के बाद एक रूपये का नोट फिर से जारी कर दिया और इसमें केन्द्रीय वित्त सचिव राजीव महर्षि हस्ताक्षार होंगे के होंगे.राजीव महर्षि 6 मार्च को राजस्थान में नाथद्वारा के श्रीनाथ मंदिर में एक रूपये का नये नोट को जारी किया.
गौरतलब है कि एक रूपये के नोट केंद्रीय वित्त सचिव के हस्ताक्षर से जारी किए जाते हैं, जबकि अन्य मूल्य के नोट पर रिजर्व के गवर्नर के हस्ताक्षर होते हैं. इसके पहले पिछले हफ्ते भारतीय रिजर्व बैंक ने जल्द ही एक रूपये के नोट जारी किए जायेंगे और पहले से प्रचलित एक रूपये के नोट भी वैध बने रहेंगे.
नवंबर 1994 में अधिक लागत के चलते एक रूपये के नोट की छपाई बंद कर दी गयी थी. हालांकि दो और पांच रूपये के नोट छपते रहे जिसे 1995 में बंद कर दिया गया और इसके स्थान पर सिक्के जारी किये गये.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें