सुनंदा पुष्कर मर्डर मामले में दिल्ली पुलिस की एसआईटी टीम पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तराड़ से पूछताछ कर सकती है। दिल्ली पुलिस कमिश्नर बी एस जस्सी ने कहा है कि मेहर को पूछताछ का कोई नोटिस नहीं भेजा गया है लेकिन अगर जरूरत पड़ी तो दिल्ली पुलिस की विशेष जांच दल (एसआईटी) उनसे पूछताछ कर सकती है।
गौर हो कि सुनंदा के पति शशि थरूर और मेहर के दोस्ती की बात सामने आई थी। इस बीच ज़ी न्यूज़ से बातचीत में मेहर ने कहा है कि दिल्ली पुलिस की जांच में सहयोग करूंगी। गौरतलब है कि 52 वर्षीय सुनंदा दक्षिण दिल्ली में 17 जनवरी 2014 को एक पांच सितारा होटल में मृत हालत में पाई गई थी।
इस हत्याकांड में एसआईटी सुनंदा पुष्कर के पति और कांग्रेस सांसद शशि थरूर से कई बार पूछताछ कर चुकी है। एसआईटी की पांच सदस्यीय टीम इस मामले में थरूर के घरेलू नौकर बजरंगी और नारायण सिंह, थरूर दंपती के मित्र संजय दीवान, गंगा राम अस्पताल के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ रजत मोहन तथा निजी सहायक प्रवीण कुमार से भी पूछताछ कर चुकी है।
सुनंदा 17 जनवरी 2014 को दक्षिणी दिल्ली के एक पांच सितारा होटल के अपने कमरे में मृत अवस्था में पाई गई थीं। इससे एक ही दिन पहले माइक्राब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर उनका पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तराड़ के साथ उनके थरुर से कथित प्रेम संबंधों को लेकर झगडा हुआ था। पुलिस ने अपनी जांच के तहत पिछले महीने हत्या का एक मामला दर्ज किया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें