पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (03 मार्च) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 3 मार्च 2015

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (03 मार्च)

अतिसंवेदनशील परीक्षा केन्द्रों में प्रेक्षक तैनात

पन्ना 03 मार्च 15/माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाएं 2 मार्च से जिले के 47 परीक्षा केन्द्रों मंें प्रारंभ हो गई हैं। इसमें हाईस्कूल तथा हायर सेकेण्ड्ररी के प्रश्न पत्र शामिल हैं। परीक्षा केन्द्रों में से 3 को माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है। इन केन्द्रों में एडीएम अनिल खरे ने प्रेक्षक तैनात किए हैं। उन्होंने तैनात प्रेक्षकों को परीक्षा प्रारंभ होने के एक घण्टे पूर्व से लेकर कापी जमा होने तक निर्धारित परीक्षा केन्द्र में तैनात रहने के निर्देश दिए हैं। इन्हें परीक्षा केन्द्र में कानून और व्यवस्था बनाए रखने, अनुचित साधनों का उपयोग कठोरता से रोकने तथा परीक्षा में बाधा डालने वाले तत्वों पर कडी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। परीक्षा समाप्ति के बाद कापियां तत्काल जमा कराएं। जारी आदेश के अनुसार अतिसंवेदनशील परीक्षा केन्द्र शासकीय मनहर कन्या उमावि. पन्ना में उप संचालक आत्मा कृषि परियोजना बी.एल. कुरील तथा शासकीय बालक उमावि. देवेन्द्रनगर में जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी नयन सिंह को तैनात किया गया है। इसी तरह अतिसंवेदनशील परीक्षा केन्द्र शा.कन्या उमावि. अजयगढ में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अजयगढ आनन्द शुक्ला को तैनात किया गया है। इन्हें प्रतिदिन निर्धारित प्रारूप में परीक्षा की संक्षिप्त कार्यवाही का विवरण फैक्स तथा दूरभाष के माध्यम से जिला शिक्षा कार्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। अपर कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक पन्ना को तैनात प्रेक्षकों के साथ पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात करने के निर्देश दिए हैं। अपर कलेक्टर ने सभी केन्द्राध्यक्षों को बोर्ड की परीक्षाएं शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि परीक्षाओं में अनुचित साधनों का उपयोग करने वाले विद्यार्थियों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर कडी कार्यवाही करें। 

मतदाता सूची का डाटाबेस लिंक होगा आधार नम्बर से

पन्ना 03 मार्च 15/भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची के संशोधन तथा शुद्धिकरण का कार्य एक मार्च से प्रारंभ किया गया है। इस विशेष अभियान के दौरान मतदाताओं के आधार कार्ड नम्बर को मतदाता सूची से लिंक किया जाएगा। इस संबंध मेें उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक ओहरी ने बताया कि प्रत्येक मतदाता के आधार कार्ड नम्बर को मतदाता सूची के डाटावेस से लिंक किया जा रहा है। यह कार्य जिले की तीनों विधान सभा क्षेत्रों में किया जा रहा है। सभी मतदाता अपने आधार कार्ड के क्रमांक तथा मोबाईल नम्बर की जानकारी तहसील कार्यालय अथवा बीएलओ को तत्काल उपलब्ध कराएं। प्रत्येक मतदान केन्द्र में इसके लिए कर्मचारी तैनात किए जा रहे हैं। सभी शासकीय अधिकारी तथा कर्मचारी भी अपने आधार नम्बर तथा मोबाईल नम्बर की जानकारी जिला निर्वाचन कार्यालय में प्रस्तुत करें। सभी कार्यालय प्रमुख अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के नाम मतदाता सूची में अनिवार्य रूप से शामिल कराकर उसे आधार नम्बर से लिंक कराएं। जिन अधिकारियों तथा कर्मचारियों के नाम मतदाता सूची में शामिल हैं उनके भी आधार नम्बर तथा मोबाईल नम्बर की जानकारी दर्ज कराएं। सभी तहसीलदार इस अभियान को सफल बनाने के लिए सघन मानीटरिंग करें। 

जनसुनवाई में 37 आवेदन पत्रों में हुई सुनवाई

पन्ना 03 मार्च 15/आमजनता से प्राप्त आवेदन पत्रों के निराकरण के लिए हर सप्ताह जनसुनवाई का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चन्द्रशेखर शुक्ला द्वारा आमजनता से प्राप्त 37 आवेदन पत्रों में जनसुनवाई की गई। जनसुनवाई में  आमजनता से प्राप्त पेंशन, गरीबी उपचार सहायता, खाद्यान्न पर्ची प्राप्त न होने, मध्यान्ह भोजन समूह की राशि प्राप्त न होने, गरीबी रेखा में नाम शामिल करने, सीमांकन, विधवा तथा विकलांग पेंशन, सहित विभिन्न आवेदन पत्रों पर सुनवाई की गई। उन्होंने ने अधिकारियों को जनसुनवाई में प्राप्त आवेदन पत्रों को 10 दिवस में निराकृत कर उसका प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। 

लेखा प्रशिक्षण एक अप्रैल से 

पन्ना 03 मार्च 15/शासकीय लेखा प्रशिक्षण विद्यालय सागर में नियमित वार्षिक लेखा प्रशिक्षण एक अप्रैल से प्रारंभ हो रहा है। संस्था के प्राचार्य डाॅ0 सी.एम. कनौरिया ने पन्ना जिले के सभी आहरण संवितरण अधिकारियों से इस प्रशिक्षण से लाभ उठाने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि कार्यालय में पदस्थ अप्रशिक्षित लिपिक वर्गीय कर्मचारियों के आवेदन पत्र निर्धारित प्रपत्र में तैयार करके 16 मार्च तक लेखा प्रशिक्षण विद्यालय में उपलब्ध करा दें। जिससे कर्मचारी को लेखा प्रशिक्षण में शामिल किया जा सके। 

तीर्थदर्शन ट्रेन 15 को द्वारिका तथा 24 को जाएगी शिर्डी

पन्ना 03 मार्च 15/जिले के पात्र वरिष्ठ नागरिकों को मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना से लाभान्वित करने के लिए निःशुल्क तीर्थदर्शन ट्रेन 15 मार्च को द्वारिका तथा 24 मार्च को शिर्डी के लिए प्रस्थान करेगी। इस तीर्थ यात्रा में 210 यात्रियों को द्वारिका तथा 152 तीर्थ यात्रियों को शिर्डी जाने का अवसर प्राप्त होगा। इस संबंध में प्रभारी अधिकारी धर्मार्थ तथा हीरा अधिकारी रत्नेश दीक्षित ने बताया कि तीर्थयात्रियों को तीर्थ यात्रा के दौरान आवास, भोजन तथा पेयजल की निःशुल्क सुविधा दी जाएगी। इस का लाभ वे ही व्यक्ति उठा सकते हैं जो 60 वर्ष से अधिक आयु के हों तथा आयकर दाता न हों। एक व्यक्ति को केवल एक बार ही तीर्थ यात्रा का अवसर दिया जाएगा। अधिक आयु के तीर्थ यात्रियों को अपने साथ सहायक की भी सुविधा दी जाएगी। धर्मार्थ अधिकारी ने सभी तहसीलदारों से पात्र तीर्थ यात्रियों का चयन करके द्वारिका की तीर्थ यात्रा के लिए 6 मार्च तथा शिर्डी की यात्रा के लिए चयनित तीर्थ यात्रियों की सूची 15 मार्च तक कलेक्ट्रेट कार्यालय में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि सूची में पूर्व में योजना से लाभान्वित तीर्थ यात्रियों का नाम शामिल न करें। केवल पात्र तीर्थ यात्रियों की ही सूची निर्धारित समय सीमा में अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराएं। निर्धारित सीटों से अधिक आवेदन पत्र प्राप्त होने पर रेण्डम विधि से कम्प्यूटर के माध्यम से तीर्थ यात्रियों का चयन पूरी पारदर्शिता से किया जाएगा। तीर्थ यात्रा के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए शासकीय कर्मचारी भी तैनात रहेंगे। 

हर जिले में मार्च में आयोजित करें अन्त्योदय मेले-मुख्यमंत्री
  • बेटी पढो पूरी मदद हम करेंगे-मुख्यमंत्री

panna news
पन्ना 03 मार्च 15/टेली कान्फ्रेसिंग के माध्यम से समाधान आॅनलाईन कार्यक्रम कलेक्ट्रेट के एनआईसी केन्द्र में आयोजित किया गया। इसमें मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने विभिन्न जिलों के आवेदकों के आवेदन पत्रों की सुनवाई की। उन्होंने सिवनी जिले की अनुसूचित जनजाति छात्रा संगीता को पढाई जारी रखने के लिए एक लाख रूपये की सहायता मुख्यमंत्री स्वैच्छानुदान से देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बेटी तुम अपनी पढाई जारी रखो तुम्हारे परिवार की पूरी मदद की जाएगी। संगीता को बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना में केन्द्र शासन द्वारा राशि आवंटित न करने के कारण सहायता राशि का भुगतान नही हो सका है। मुख्यमंत्री ने इस योजना से लाभान्वित अन्य छात्राओं को भी सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि लगातार चुनाव के कारण अन्त्योदय मेलों का आयोजन नही हो सका है। सभी जिलों में 31 मार्च तक जिला स्तर पर अन्त्योदय मेलों का आयोजन करें। इनमें पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने के साथ सहायता राशि तथा उपकरणों का वितरण कराएं। सभी कलेक्टर अन्त्योदय मेलों की कार्ययोजना बनाकर तत्काल प्रेषित करें। मैं स्वयं भी 17 मार्च से अन्त्योदय मेलों में भाग लेने के लिए जिलों क भ्रमण करूंगा। उन्होंने कहा कि रीवा जिले के कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टि हुई है। प्रदेश में जहां भी ओलावृष्टि हुई है वहां प्रभावित फसलों का सावधानी से तथा वास्तविक सर्वेक्षण करें। सर्वेक्षण के अनुसार मुआवजा निर्धारित करें। सर्वेक्षण में लापरवाही बरतने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने टीकमगढ जिले के आवेदक द्वारा बिजली का अधिक बिल आने तथा ट्रांसफार्मर जल जाने के बाद भी लगातार बिल देने की शिकायत पर तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कमिश्नर सागर पूरे मामले की जांच करें। ट्रांसफार्मर जलने के बावजूद किसानों को बिल क्यों दिया जा रहा है। अधिक राशि के बिल तत्काल निरस्त करें। विभाग को वास्तवित बिजली खर्च के बिलों की वसूली के अधिकार दिए गए हैं इसमें मनमानी सहन नही की जाएगी। बिजली बिलों के संबंध में लगातार शिकायतें मिल रही हैं। कलेक्टर तथा कमिश्नर इन शिकायतों पर गंभीरता से कार्यवाही करें। मुख्यमंत्री ने झाबुआ जिले के स्वरोजगार के आवेदक को तत्काल ऋण प्रकरण स्वीकृत कर राशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि युवाओं के स्वरोजगार को प्रोत्साहन देने की नीति के अनुसार बैंक चलें। बैंकों द्वारा ऋण प्रकरणों के वितरण में देरी सहन नही की जाएगी। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रकरण की जांच करें। उन्हांेंने बडवानी जिले के आवेदक पवन पटीदार द्वारा छात्रवृत्ति न देने की शिकायत पर कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि फर्जी छात्रवृत्ति वितरण होने पर कडी कार्यवाही करें। मुख्यमंत्री ने समाधान आॅनलाईन कार्यक्रम में सुनवाई करके भिण्ड जिले की हिमांशी को उसका परीक्षा परिणाम तथा उमाशंकर अहिरवार भोपाल को छात्रगृह योजना की राशि उपलब्ध कराई। उन्होंने ग्वालियर, रायसेन, रतलाम, सागर, साजापुर सहित विभिन्न जिलों के आवेदन पत्रों पर सुनवाई की। कलेक्ट्रेट के एनआईसी केन्द्र से अपर कलेक्टर अनिल खरे, पुलिस अधीक्षक आईपी. अरजरिया, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चन्द्रशेखर शुक्ला तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं: