जनपद पंचायत अजयगढ के सभी वार्डो के चुनाव परिणाम घोषित
पन्ना 28 फरवरी 15/पंचायत राज संस्थाओं के चुनाव के लिए 22 फरवरी को मतदान के बाद 25 फरवरी को मतगणना निर्धारित मतदान केन्द्रों में की गई। अजयगढ विकासखण्ड की मतगणना शासकीय उमावि. अजयगढ में सम्पन्न हुई। सारणीकरण के बाद रिटर्निंग आफीसर तथा तहसीलदार अजयगढ श्रीमती बबिता राठौर ने जनपद पंचायत अजयगढ के सदस्यों के चुनाव परिणामों की अधिकृत घोषणा की। उन्होंने विजयी उम्मीदवारों को निर्वाचन प्रमाण पत्र भी प्रदान किए। इस अवसर पर एसडीएम पी.डी. गुप्ता, जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आनन्द शुक्ला तथा संबंधित अधिकारी कर्मचारी एवं उम्मीदवार उपस्थित रहे। जनपद पंचायत अजयगढ के वार्ड क्रमांक एक से चिरौंजी लाल केवट, वार्ड क्रमांक 2 से जालिम सिंह, वार्ड क्रमांक 3 से नरेश उर्फ सुरेश यादव, वार्ड क्रमांक 4 से फूलारानी सेन तथा वार्ड क्रमांक 5 से मेकूलाल अहिरवार निर्वाचित घोषित की गई है। वार्ड क्रमांक 6 से श्रीमती सुनीता बाई यादव, वार्ड क्रमांक 7 से रामअवतार तिवारी, वार्ड क्रमांक 8 से झल्लू प्रसाद डुमार, वार्ड क्रमांक 9 से श्रीमती बडी बहू खंगार, वार्ड क्रमांक 10 से भरतमिलन पाण्डेय, वार्ड क्रमांक 11 से नत्थू प्रसाद पाल तथा वार्ड क्रमांक 12 से अमला यादव निर्वाचित घोषित की गई हैं।जनपद पंचायत अजयगढ के वार्ड क्रमांक 13 से जाहिरा खातून, वार्ड क्रमांक 14 से रामकिशनु, वार्ड क्रमांक 15 से श्रीमती अशोका गर्ग, वार्ड क्रमांक 16 से श्रीमती सीतादेवी लोध, वार्ड क्रमांक 17 से प्रेमिका, वार्ड क्रमांक 18 से कलावती गौतम तथा वार्ड क्रमांक 19 से रामबाबू गौतम निर्वाचित घोषित किए गए हैं। वार्ड क्रमांक 20 से सखिया नाथूराम कोरी, वार्ड क्रमांक 21 से अरविन्द सिंह उर्फ भन्नू राजा, वार्ड क्रमांक 22 से सरस्वती प्रजापति तथा वार्ड क्रमांक 23 से पाना कोंदर, निर्वाचित घोषित की गई हैं। जनपद पंचायत का प्रथम सम्मेलन 9 मार्च को आयोजित किया जाएगा। जिसमें जनपद अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष का चुनाव होगा।
जनपद पंचायत शाहनगर के सभी वार्डो के चुनाव परिणाम घोषित
पन्ना 28 फरवरी 15/पंचायत राज संस्थाओं के चुनाव के लिए 22 फरवरी को मतदान के बाद 25 फरवरी को मतगणना निर्धारित मतदान केन्द्रों में की गई। शाहनगर विकासखण्ड की मतगणना शासकीय उमावि. शाहनगर में सम्पन्न हुई। सारणीकरण के बाद रिटर्निंग आफीसर तथा तहसीलदार शाहनगर आर.बी. खरे ने जनपद पंचायत शाहनगर के सदस्यों के चुनाव परिणामों की अधिकृत घोषणा की। उन्होंने विजयी उम्मीदवारों को निर्वाचन प्रमाण पत्र भी प्रदान किए। इस अवसर पर एसडीएम श्रीमती शिखा पौरस, जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गणेश पाण्डेय तथा संबंधित अधिकारी कर्मचारी एवं उम्मीदवार उपस्थित रहे। जनपद पंचायत शाहनगर के वार्ड क्रमांक एक से जागेश्वरी, वार्ड क्रमांक 2 से रूकमणि, वार्ड क्रमांक 3 से रानीराजा, वार्ड क्रमांक 4 से बसंतराजा तथा वार्ड क्रमांक 5 से अर्जुन सिंह गौड निर्वाचित घोषित की गई है। वार्ड क्रमांक 6 से अरूण कुमार पटेल, वार्ड क्रमांक 7 से तुलसीराम, वार्ड क्रमांक 8 से मालती बाई, वार्ड क्रमांक 9 से श्री बाई, वार्ड क्रमांक 10 से उमेश कुमार प्रजापति, वार्ड क्रमांक 11 से क्षमा बाई तथा वार्ड क्रमांक 12 से यशवंत उर्फ यशपाल सिंह निर्वाचित घोषित की गई हैं। जनपद पंचायत शाहनगर के वार्ड क्रमांक 13 से चन्द्रा बाई, वार्ड क्रमांक 14 से जुम्मन, वार्ड क्रमांक 15 से वंदना सिंह, वार्ड क्रमांक 16 से राजकुमारी, वार्ड क्रमांक 17 से आजाद शहीद उर्फ राजू भाई, वार्ड क्रमांक 18 से गोरी बाई तथा वार्ड क्रमांक 19 से मीना बाई निर्वाचित घोषित किए गए हैं। वार्ड क्रमांक 20 से सीमा देवी, वार्ड क्रमांक 21 से रामायण सिंह उर्फ पप्पू भाईया, वार्ड क्रमांक 22 से राजरानी तथा वार्ड क्रमांक 23 से सुनीता बाई, वार्ड क्रमांक 24 से इन्द्रकुमारी तथा वार्ड क्रमांक 25 से आशीष खरे निर्वाचित घोषित किए गए। जनपद पंचायत का प्रथम सम्मेलन 9 मार्च को आयोजित किया जाएगा। जिसमें जनपद अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष का चुनाव होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें