‘जूते’ से मारने की सलाह देने वाली साध्वी के खिलाफ FIR दर्ज - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 7 मार्च 2015

‘जूते’ से मारने की सलाह देने वाली साध्वी के खिलाफ FIR दर्ज

sadhvi-balika-saraswati-remarks-indians-praising-pakistan-should-be-hit-with-shoes-fir-filed
विहिप नेता साध्वी बालिका सरस्वती के खिलाफ भड़काऊ भाषण के जरिए सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में एक मामला दर्ज किया गया है। साध्वी बालिका सरस्वती यहां एक मार्च को आयोजित हिन्दू समाजोत्सव में प्रमुख वक्ता थीं। पुलिस ने बताया कि सांप्रदायिक सौहार्द पर जोर देने वाले एक संगठन कोमू सौहार्द वेदिके के दक्षिण कन्नड़ जिला अध्यक्ष सुरेश भट बक्रबेल की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार भारतीय दंड संहिता की धारा 153 ए के तहत मामला दर्ज किया गया है।

साध्वी ने भारत में रह कर पाकिस्तान की प्रशंसा करने वाले लोगों के संबंध में विवादित टिप्पणी की थी। पुलिस ने पहले कहा था कि अगर भाषण के खिलाफ कोई शिकायत आती है तो मामला दर्ज किया जाएगा। इस बीच पुलिस उपायुक्त (कानून व्यवस्था) संतोष बाबू ने कहा कि मंगलुरू दक्षिण पुलिस स्टश्ोन को भी भाषण के खिलाफ एक शिकायत मिली थी। लेकिन एक ही घटना के संबंध में कई शिकायतें दर्ज करने का प्रावधान नहीं है। इसलिए दोनों शिकायतों पर एक ही साथ जांच की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं: