विहिप नेता साध्वी बालिका सरस्वती के खिलाफ भड़काऊ भाषण के जरिए सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में एक मामला दर्ज किया गया है। साध्वी बालिका सरस्वती यहां एक मार्च को आयोजित हिन्दू समाजोत्सव में प्रमुख वक्ता थीं। पुलिस ने बताया कि सांप्रदायिक सौहार्द पर जोर देने वाले एक संगठन कोमू सौहार्द वेदिके के दक्षिण कन्नड़ जिला अध्यक्ष सुरेश भट बक्रबेल की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार भारतीय दंड संहिता की धारा 153 ए के तहत मामला दर्ज किया गया है।
साध्वी ने भारत में रह कर पाकिस्तान की प्रशंसा करने वाले लोगों के संबंध में विवादित टिप्पणी की थी। पुलिस ने पहले कहा था कि अगर भाषण के खिलाफ कोई शिकायत आती है तो मामला दर्ज किया जाएगा। इस बीच पुलिस उपायुक्त (कानून व्यवस्था) संतोष बाबू ने कहा कि मंगलुरू दक्षिण पुलिस स्टश्ोन को भी भाषण के खिलाफ एक शिकायत मिली थी। लेकिन एक ही घटना के संबंध में कई शिकायतें दर्ज करने का प्रावधान नहीं है। इसलिए दोनों शिकायतों पर एक ही साथ जांच की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें