सायना नेहवाल ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन ओपन के सेमीफ़ाइनल में पहुंच गई हैं। उन्होंने क्वार्टर फ़ाइनल मुक़ाबले में चीन की यिहान वैंग को 21-19, 21-6 से हराया। सायना को ये मैच जीतने में महज 39 मिनट का समय लगा। ये पहला मौका है जब नेहवाल ने वैंग को हराया है। इसे उनके करियर की सबसे बड़ी जीत के तौर पर देखा जा रहा है।
सेमीफ़ाइनल में सायना का मुक़ाबला चीन के सून यू से होगा। सायना के करियर में ये दूसरा मौका है जब वे ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप के सेमीफ़ाइनल में पहुंची हैं। इससे पहले 2010 में भी सायना नेहवाल यहां सेमीफ़ाइनल में पहुंची थीं, लेकिन यिहान वैंग की चुनौती से पार नहीं पा सकीं थी।
लेकिन इस बार चीन की शीर्ष तीन खिलाड़ी टूर्नामेंट के सेमीफ़ाइनल दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी हैं, ऐसे में सायना नेहवाल के सामने ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप जीतने का बेहतरीन मौका है। सायना अब तक इस खिताब को नहीं जीत सकी हैं। हालांकि 1980 में प्रकाश पादुकोण और 2001 में पुलेला गोपीचंद यहां कामयाबी हासिल कर चुके हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें