सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (28 फ़रवरी) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 1 मार्च 2015

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (28 फ़रवरी)

आज होगा सीहोर महोत्सव का आगाज, तबले की थाप और बांसुरी की स्वर लहरियों संगीत मे होगी उत्सव की शाम

1 मार्च 2015 को तीन दिवसीय सीहोर उत्सव 2015 का शुभारंभ होगा प्रातःः 6 बजे पुलिस परेड ग्राउण्ड में एडवेन्चर स्पोटऱ्स से प्रातः 10 बजे जमोनिया तालाब पर वाॅटर स्पोटऱ्स भी आरंभ होंगे। सीहोर उत्सव के पहले दिन चर्च ग्राउण्ड मे 11ः30 बजे से कृषि पर्यटन व बांस उत्सव का आयोजन किया जावेगा तथा शाम 7ः30 बजे से कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ होगा इस दौरान बांसुरी एवं तबला बादन की प्रस्तुति होगी। आयोजित संगीत कार्यक्रम में जहां इंदौर के बलजिन्दर बांसुरी बादन की प्रस्तुति देगें वहीं श्री गणपति संतोष कोल्हटकर द्वारा तबला वादन किया जाएगा। पर्यटन विकास निगम मध्यप्रदेश, ईकोटूरिज्म बोर्ड ,मध्यप्रदेश बेम्बू मिशन, सीहोर पर्यटन प्रोत्साहन परिषर एवं नगर पालिका परिषर सीहोर के संयुक्त प्रयासो से आयोजित सीहोर उत्सव के पहले दिन प्रात‘ 6ः00 बजे से शाम तक हाॅट एयर बेलून तथा पेरासेलिंग, बंजी जम्पिंग, बनाना राइड, वाटर सर्फिंग कमांडो नेट, बर्मा ब्रिज और पेरा मोटरिंग का आयोजन पुलिस परेड ग्राउण्ड और जमोनिया तालाब मे किया जावेगा इसके लिए प्रतिभागी सुबह अपना पंजीयन करा सकेगें। ये सभी गतिविधियां पूर्णतः निःशुल्क होगी। एसटीपीसी के अध्यक्ष डाॅ सुदाम खाडे ने सभी नागरिकों से आग्रह किया है कि वे सपरिवार सभी आयोजनों में सम्मिलित होगा आनंद उठाएं। 

आज पिलाई जाएगी पल्स पोलियो टीकाकरण की पहली खुराक

sehore news
पल्स पोलियो द्वित्तीय चरण का शुभारंभ 1 मार्च 2015 को किया जाएगा। जिला चिकित्सालय सीहोर में प्रातः 8.30 बजे जिला कलेक्टर डाॅ. सुदाम खाडे़ 0 से 5 साल के बच्चे को दो बूंद जिंदगी की पिलाकर पल्स पोलियो नियमित टीकाकरण अभियान का शुभारंभ करंेगे। समस्त ब्लाॅक मुख्यालय सहित सभी पोलियो बूथों पर जनप्रतिनिधियों अथवा स्थानीय अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ पोलियो की खुराक पिलाकर  किया जाएगा। 1 से 3 मार्च तक चलने वाले पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के अंतर्गत 0 से 5 साल तक  जिले के 1 लाख 90 हजार 811 बच्चों को दो बंूद जिंदगी की पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसमें शहरी क्षेत्रों में 1 लाख 21 हजार 901 बच्चे तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 68 हजार 910 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.आर.के.गुप्ता ने बताया कि समस्त जिले में   1 मार्च 2015 को ए,बी एवं सी टाईप कुल 1371 बूथों पर पोलियो की दवा पिलाई जाएगी वहीं 2 एवं 3 मार्च को अभियान से छूटे बच्चों को घर-घर जाकर पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। अभियान के दौरान 0 से 5 साल तक के आष्टा शहरी क्षेत्र में सर्वाधिक 40 हजार 993 बच्चे तथा श्यामपुर ग्रामीण क्षेत्र में सर्वाधिक 45 हजार 865 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। कलेक्टर के मार्गदर्षन में अभियान की शत प्रतिषत  सफलता के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सूक्ष्य कार्ययोजना बनाकर व्यापक तैयारियां की गई है। जिले में 3332 वैक्सीनेटर को अभियान में लगाया गया है वहीं 209 सुपरवाईजस तथा घर-घर दवा पिलाने के लिए 1666टीमों की व्यवस्था की गई है। डाॅ.गुप्ता ने बताया कि 44 ट्रांजिट टीमों को मेला स्थल,हाट बाजार पाइंट के लिए तैनात किया गया है वहीं टीम एक्स में 357 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। माईग्रेट क्षेत्रों के लिए 42 दलों की सेवाएं ली जाएगी जिससे कोई भी बच्चा अभियान से न छूटे इस बात का विषेष ध्यान रखा गया है। कलेक्टर के निर्देष पर जिला स्तर से माॅनीटरिंग के लिए सभी ब्लाॅकों में स्वास्थ्य अधिकारियों को माॅनीटरिंग की जिम्मेदारी सौंपा गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी स्वयं आष्टा ब्लाॅक में भ्रमण कर पल्स पोलियो अभियान की समीक्षा एवं सूक्ष्य माॅनीटरिंग  करंेगे,वहीं जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ.ए.के.जैन नसरूल्लागंज, जिला परिवार कल्याण अधिकारी डाॅ.डी.आर.अहिरवार श्यामपुर जिला कुष्ठ उन्मूलन अधिकारी डाॅ.आनंद शर्मा इछावर में,गांव-गांव भ्रमण कर पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान का जायजा लेंगे। शहरी टीकाकरण अधिकारी डाॅ.एस.एस.तोमर तथा डाॅ.नीरा श्रीवास्तव षिषु रोग विषेषज्ञ को सीहोर शहरी क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी गई है वहीं जिला मीडिया सलाहकार शैलेष कुमार, जिला कम्यूनिटी मोबीलाईजर      श्री प्रवीण सोनी, जिला कार्यक्रम सलाहकार क्षय नियंत्रण श्री कीर्ति कुषवाह,जिला पोषण सलाहकार सुश्री सरिता मरकाम तथा जिला आर.बी.एस.के.समन्यक सुश्री दीनू शर्मा को ग्रामीण स्तर पर माॅनीटरिंग के लिए पृथक-पृथक विकासखण्डों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 

कोई टिप्पणी नहीं: