निर्भया डॉक्यूमेंट्री के प्रसारण पर बैन की थरूर ने आलोचना की - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 7 मार्च 2015

निर्भया डॉक्यूमेंट्री के प्रसारण पर बैन की थरूर ने आलोचना की

shashi-tharoor-criticises-ban-on-documentary-on-nirbhaya
निर्भया डॉक्यूमेंट्री के प्रसारण पर बैन के भारत सरकार के फ़ैसले की कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने आलोचना की है। उन्होंने कहा कि निर्भया डॉक्यूमेंट्री पर बैन लगाकर सरकार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की छवि को शर्मसार कर रही है। एडिटर्स गिल्ड ऑफ़ इंडिया ने निर्भया पर बनी डॉक्यूमेंटरी पर बैन लगाने को गलत बताया है। एडिटर्स गिल्ड ने एक बयान जारी करके कहा है कि एक रेडियो स्टेशन रेडियो सिटी ने एपी सिंह के ख़िलाफ़ मुहिम तक शुरू कर दी है।

एडिटर्स गिल्ड ने पाबंदी हटाने की मांग की है। फ़िल्म पर पाबंदी पूरी तरह गलत है। ऐसा इस फ़िल्म के संदेश को लेकर गलतफ़हमी के चलते किया गया है। ये फ़िल्म निर्भया के परिवार के हौसले, उनकी संवेदनशीलता और उदार नज़रिए को दिखाती है। ये फ़िल्म गुनहगारों और उनके वकीलों की महिलाओं के प्रति शर्मनाक सोच को दिखाती है। गिल्ड का मानना है कि फ़िल्म लोगों को अपने बर्ताव को लेकर दोबारा सोचने पर मजबूर करती है। भारत सरकार तुरंत पाबंदी हटाए ताकि लोग एक सकारात्मक और दमदार डॉक्यूमेंटरी देख सकें। ये फ़िल्म महिलाओं की आज़ादी, उनके सम्मान और सुरक्षा से जुड़ी है।

कोई टिप्पणी नहीं: