जम्मू-कश्मीर में पीडीपी के साथ मिलकर सरकार बनाने से नाराज शिवसेना ने अपने सहयोगी भाजपा पर तीखा हमला किया है। शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के संपादकीय में पीडीपी के साथ सत्ता में भागीदारी को लेकर भाजपा के खिलाफ अपनी भड़ास निकाली है। राजनीतिक समीक्षकों का मानना है कि इससे गठबंधन के दोनों दलों में मतभेद बढ़ेंगे।
सामना ने संपादकीय में लिखा है कि अलगाववादी नेता मसर्रत को रिहा करने वाले जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद को गिरफ्तार किया जाना चाहिए और उनपर केस चलाया जाना चाहिए। मसर्रत को छोड़ मुफ्ती ने राष्ट्र विरोधी काम किया है। इसके साथ ही पाकिस्तान के उच्चायुक्त द्वारा अलगाववादी नेता गिलानी से मिलकर उसे भारत के खिलाफ भड़काने वाली कार्रवाई पर शिवसेना ने कहा है कि पाक उच्चायुक्त को देश से निकाल देना चाहिए, लेकिन क्या इतना दम हमारी सरकार में है।
शिवसेना का कहना है कि जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद पाकिस्तान से सलाह मशविरा कर सरकार चला रहे हैं, जबकि भाजपा सरकार में सहयोगी है। इन हरकतों से मुफ्ती देश को गहरे संकट की ओर धकेल रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें