सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (03 मार्च) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 3 मार्च 2015

सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (03 मार्च)

कलेक्टर ने किया कई स्कूलों का औचक निरीक्षण, दो छात्र नकल करते पकड़े गये

sidhi news
सीधी 03 मार्च 2015     कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने आज जिले में चल रही हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्ड्री स्कूलों की बोर्ड परीक्षाओं का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने शासकीय हाई स्कूल बम्हनी, शासकीय हायर सेकेन्ड्री स्कूल चकडौर और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खड्डी का औचक निरीक्षण कर संचालित हो रही परीक्षा की व्यवस्थायें देखी और केन्द्राध्यक्षों को आवश्यक निर्देश दिये। कलेक्टर ने केन्द्राध्यक्षों से कहा कि नकल रोकने के लिये आवश्यक है कि छात्रों का परीक्षा हाल में प्रवेश करने के पूर्व अनिवार्य रूप से तलाशी ली जाय। उन्होंने कहा कि किसी भी बाहरी व्यक्ति को परीक्षा केन्द्र के अन्दर प्रवेश न करने दिया जाय। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने कहा कि स्कूलों में पर्याप्त सख्ती बरती जाय और किसी भी दशा में नकल न होने दिया जाय। हरहाल में नकल रोकनी है। निरीक्षण के दौरान केन्द्राध्यक्ष ने बताया कि आज कक्षा 10 वीं की संस्कृत विषय की परीक्षा हो रही है। शासकीय हायर सेकेण्ड्री स्कूल चकडौर में 133 परीक्षार्थी उपस्थित थे जबकि 10 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे। 

शासकीय हाईस्कूल ममदर में दो छात्र नकल करते पकड़े गये-    जिला शिक्षा अधिकारी आर.पी.तिवारी ने शासकीय हाईस्कूल ममदर का औचक निरीक्षण किया। परीक्षा कक्ष में छात्रों की तलाशी लेने पर दो छात्र नकल करते हुए पकड़े गये। इनके रोल नम्बर 153536904 और 153536612 है। इन छात्रों का मौके पर ही नकल प्रकरण तैयार किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि आज दसवीं कक्षा की संस्कृत विषय की परीक्षा चल रही थी। 

कलेक्टर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र धनहा का किया औचक निरीक्षण, स्वास्थ्य केन्द्र से गायब मिला ड्रेसर श्री मिश्रा

sidhi news
सीधी 03 मार्च 2015      कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने खड्डी ग्राम में अपने प्रवास के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र धनहा का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ड्रेसर सतीश कुमार मिश्रा स्वास्थ्य केन्द्र में अनुपस्थित मिले। इस पर कलेक्टर ने श्री मिश्रा की एक दिन की वेतन अवैतनिक करने के निर्देश दिये।कलेक्टर ने स्वास्थ्य केन्द्र में स्टोर एवं वार्ड का अवलोकन किया। उनके अवलोकन के दौरान वेड में चादर नहीं बिछी थी तब कलेक्टर ने उपस्थित कर्मचारियों को चादर बिछाने के निर्देश दिये। इस पर उन्होंने बताया कि स्टोर कक्ष की चाभी ड्रेसर सतीश कुमार मिश्रा के पास रहती है जिसे वे आज लेकर चले गये हैं। इसे कलेक्टर ने काफी गंभीरता से लिया और ड्रेसर श्री मिश्रा के विरूद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। 

जन सुनवायी में आज 71 आवेदन प्राप्त हुए

sidhi news
सीधी 03 मार्च 2015     ग्रामीणों की समस्याओं के त्वरित निराकरण के उद्देश्य से कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने जिला पंचायत सभाकक्ष में जनसुनवायी की। आज आयोजित जनसुनवायी में 71 आवेदन प्राप्त हुए। आवेदकों को प्राप्ति रसीद दी गयी तथा उनके आवेदन संबंधित अधिकारियों को भेजे गए। जन सुनवायी में जिला पंचायत सी.ई.ओ. मोहित बुन्दस, संयुक्त कलेक्टर मनोज मालवीय, डिप्टी कलेक्टर लालजी रावत सहित समस्त जिला अधिकारी उपस्थित थे।               

जिला स्तरीय कैरियर अवसर मेले का आयोजन 19 एवं 20 मार्च को 

सीधी 03 मार्च 2015    कलेक्टर विशेष गढ़पाले के मार्गनिर्देशन में 19 एवं 20 मार्च को संजय गांधी स्मृति महाविद्यालय प्रांगण में स्वामी विवेकानन्द कैरियर मार्गदर्शन योजना के तहत विशाल जिला स्तरीय कैरियर अवसर मेला आयोजित किया जायेगा। मेले में कृषि, उद्योग, वानिकी, उद्यानिकी, मत्स्य, सुरक्षा एवं पुलिसबल व स्थानीय उद्योगपतियों द्वारा चलाये जा रहे उद्योग जैसे मारबल, फूड इण्डस्ट्री, कम्प्यूटर, बैंक, बीमा, बी.पी.ओ., सेवा क्षेत्र में सुरक्षा एजेन्सियों, इवेन्ट मैनेजमेन्ट, केटरिंग सेवा प्रदाता, रेडीमेड गारमेन्ट, सोया उद्योग, उपभोक्ता उत्पादों के निर्माण से संबंधित उद्योग एवं कंपनी के स्टाल रहेंगे। प्रदेश एवं देश के अन्य स्थानों के उद्योग, कंपनी के प्रतिनिधि भी छात्रों के चयन हेतु उपस्थित रहेंगे। मेले में विशेषज्ञों एवं संबंधित निकायों के प्रतिनिधि जिले के शिक्षित बेरोजगारों को सीधे रोजगार संबंधी सूचना एवं जानकारी उपलब्ध करायेंगे। शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डा0 डी0एस0तिवारी ने बताया कि मेले में जिले के समस्त शासकीय महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं से भी पहुंचने का आग्रह है जिससे वे रोजगार के विभिन्न एवं नवीनतम अवसरों की जानकारी से लाभान्वित हो सकेें। साथ ही वर्तमान सेमेस्टर प्रणाली के अन्तर्गत इंटर्नशिप हेतु विभिन्न संस्थानों से सीधे परिचित हो सकें। कार्यक्रम समन्वयक अरविन्द कुमार त्रिपाठी ने कैरियर कांउसलिंग में समस्त शासकीय महाविद्यालयों के प्राध्यापकों एवं सहायक प्राध्यापकों को भी विद्यार्थियों के साथ अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु कहा है। जिले में स्थानीय स्तर पर उपलब्ध विभिन्न प्रकार के रोजगारों की सीधी जानकारी बेरोजगार युवाओं को प्रदान करने की दृष्टि से आयोजित इस कैरियर अवसर मेले में अधिकाधिक तादात में पहुंचकर युवा वर्ग इसका लाभ उठायें। 

डी.एल.सी.सी. की बैठक आज आयोजित होगी

सीधी 03 मार्च 2015     कलेक्टर विशेष गढ़पाले की अध्यक्षता में आज 4 मार्च को जिला स्तरीय सलाहकार एवं समीक्षा समिति की बैठक सायं 4.30 बजे से आयोजित की जायेगी। उपरोक्त बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित होगी। उपरोक्त बैठक में जिला अधिकारियों के साथ ही समस्त बैंकर्स उपस्थित रहेंगे।               

लेखा प्रशिक्षण एक अप्रैल से 30 जून तक आयोजित होगा, इच्छुक उम्मीदवारों से 27 मार्च तक आवेदन आमंत्रित

सीधी 03 मार्च 2015     लेखा प्रशिक्षण शाला रीवा के प्राचार्य एस.डी.सिंह परिहार ने बताया कि लेखा प्रशिक्षण सत्र एक अप्रैल 2015 से 30 जून 2015 तक लिपिक वर्गीय प्रशिक्षण प्रारंभ होगा। इच्छुक लिपिक 27 मार्च तक आवेदनपत्र अग्रेषित कराकर प्रेषित कर दें। लेखा प्रशिक्षण शाला के प्राचार्य श्री परिहार ने बताया कि लिपिक वर्गीय कर्मचारियों को नियमित ढाई माह का लेखा प्रशिक्षण दिया जाना है। इसके लिये आवश्यक है कि कर्मचारियों की एक साल की नियमित सेवा, टाइपिंग परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। वर्तमान की फोटो आवेदन पत्र में लगाकर कार्यालय प्रमुख से सत्यापित एवं जाति प्रमाण पत्र प्रमाणित कराकर भेजें। लेखा प्रशिक्षण में शामिल होने का अवसर का घोषणा पत्र सहित तथा इस प्रशिक्षण को प्राप्त करने हेतु उम्र का कोई बन्धन नहीं है। अधिक जानकारी के लिये कार्यालय के दूरभाष क्रमांक 254090 से सम्पर्क कर सकते हैं। कर्मचारियों को लेखा प्रशिक्षण सत्र एक अप्रैल 2015 से जून 2015 तक के लिये आवेदन पत्र 27 मार्च तक अनिवार्य रूप से जमा करा दें।  

पशु जागरूकता शिविर 13 मार्च से आयोजित होंगे

सीधी 03 मार्च 2015     उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें डा0 शुक्ला ने बताया कि केन्द्र प्रवर्तित योजना एस्कार्ड के अन्तर्गत पशुपालकों को पशुधन संबंधी कठिनाइयों का निराकरण बांझपन उपचार, टीकाकरण, प्रजनन जनित रोगोपचार एवं वर्डफ्लू बीमारी की जानकारी देने के उद्देश्य से विकास खण्ड स्तरीय पशु जागरूकता शिविर 13 मार्च से आयोजित किये जा रहे हैं। शिविर प्रातः 9 बजे से सायं 4 बजे तक चलेगा। पशुपालक अपने पशुओं को बाधने एवं चार पानी की व्यवस्था स्वयं करेंगे। पशु चिकित्सा सेवायें के उप संचालक डा0शुक्ला ने बताया कि विकासखण्ड सीधी के करवाही में 13 मार्च को जिला स्तरीय शिविर आयोजित किया जायेगा। इसी प्रकार रामपुर नैकिन के डिठौरा में, कुसमी के ग्राम कमछ में, मझौली के जमुआ नं0 2 में और सिहावल के कुबरी में 13 मार्च को जिला स्तरीय शिविर आयोजित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि 14 मार्च को विकासखण्ड सीधी के ग्राम कुस्परी में रामपुर नैकिन के ग्राम करौंदिया में, कुसमी के ग्राम गुड़वाधार में, मझौली के ग्राम जोवा में और सिहावल के ग्राम मटिहनी में 16 मार्च को पशु जागरूकता शिविर आयोजित किया जायेगा। इसी प्रकार सीधी के ग्राम कठौली में 16 मार्च को, रामपुर नैकिन के ग्राम कनकटी में, कुसमी के ग्राम कतरवार में, मझौली के ग्राम बदारीटोला में, सिहावल के ग्राम मरसरहा में शिविर आयोजित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि सीधी के कतरी कांडी में और रामपुर नैकिन के मोहनिया में 16 मार्च को शिविर आयोजित होगा। उन्होंने शिविर के सफल आयोजन हेतु संस्था प्रभारी से गांव में ग्रामीणों से मिलकर और सरपंच एवं कोटवार के माध्यम से डौड़ी पिटवाकर अधिक से अधिक प्रचार करने के निर्देश दिये हैं तथा कहा है कि शिविर में गोबर, रक्तपट्टिका और वर्ड फ्लू आदि के नमूने आवश्यक रूप से प्राप्त कर रोगानुसंधान प्रयोगशाला सीधी भेजा जाय।  

राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत बांझ निवारण एवं अनुसरण शिविर 9 मार्च से आयोजित होगा

सीधी 03 मार्च 2015      उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें डा0 शुक्ला ने बताया कि राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत जिले के अन्दरूनी पहुंच विहीन क्षेत्रों में बांझ पशुओं की पहचान एवं अनुसरण शिविर 9 मार्च से आयोजित किये जा रहे हैं। शिविर के सफल संचालन हेतु शिविर प्रभारी नियुक्त किये गये हैं। शिविर में पशुपालकों को पशुधन संबंधी बांझपन, उपचार, टीकाकरण, प्रजनन जनित रोगोपचार, कृत्रिम गर्भाधान एवं भेंड बकरियों एवं सूकरों में फैलने वाली समस्त बीमारियों के निदान हेतु जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी। इक्कीस दिवस बाद उसी कैम्प स्थल पर अनुसरण शिविर आयोजित किया जायेगा। उप संचालक डा0 शुक्ला ने बताया कि सीधी के ग्राम भाटा में 9 मार्च को, रामपुर नैकिन के खारा में एवं सिहावल के लदबद में 9 मार्च को शिविर आयोजित किया जायेगा। दस मार्च को सीधी के डोलकोठार और देवछा में, रामपुर नैकिन के घटोखर, कुसमी के कोतमा, मझौली के पांड़ और सिहावल के झगरौंही में शिविर होगा। इसी प्रकार सीधी के टीकटखुर्द, कसिहवा में, रामपुर नैकिन के कोष्टा, कुसमी के मेंड़रा, मझौली के सरईहा और सिहावल के चंदवाही में 11 मार्च को शिविर आयोजित होगा। रामपुर नैकिन के ग्राम खैरा में, कुसमी के कोड़ार में, मझौली के छुही में और सिहावल के खड़बड़ा में 12 मार्च को शिविर आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि कुसमी के पोड़ी में, मझौली के बंजारी में और सिहावल के कसिआर में 13 मार्च को शिविर आयोजित होगा। सिहावल के ग्राम खाड़ी में 14 मार्च को शिविर आयोजित किया जायेगा। 

मुख्यमंत्री कन्यादान योजनान्तर्गत कलेक्टर ने 450 कन्याओं के विवाह कराने का दिया लक्ष्य

सीधी 03 मार्च 2015      कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अन्तर्गत गरीब कन्याओं का सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित कर विवाह कराने का लक्ष्य जनपद के सी.ई.ओ.को दिया है। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 450 कन्याओं का विवाह कराने का लक्ष्य दिया गया है। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने जनपद पंचायत सीधी के सी.ई.ओ.को 100 कन्याओं का विवाह कराने का लक्ष्य दिया है। यह विवाह कार्यक्रम 13 मार्च को आयोजित किया जायेगा। जनपद पंचायत कुसमी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को 75 गरीब कन्याओं का विवाह कराने का लक्ष्य दिया गया है। ये विवाह कार्यक्रम 13 मार्च को आयोजित किया जायेगा। इसी प्रकार जनपद पंचायत सिहावल के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को 100 गरीब कन्याओं का विवाह कराने का लक्ष्य दिया है। यह विवाह कार्यक्रम 15 मार्च को आयोजित करने के लिये कहा गया है। रामपुर नैकिन के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को 100 गरीब कन्याओं का विवाह कराने का लक्ष्य दिया गया है। यह विवाह कार्यक्रम 15 मार्च को आयोजित किया जायेगा। जनपद पंचायत मझौली के मुख्य कार्य पालन अधिकारी को 75 गरीब कन्याओं का विवाह कराने का लक्ष्य दिया गया है। विवाह का सामूहिक कार्यक्रम 15 मार्च को आयोजित किया जायेगा। उन्होंने निर्देश दिये हैं कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का व्यापक रूप से प्रचार प्रसार किया जाय। अपने स्तर से पंचायत एवं समन्वयक अधिकारी, महिला एवं बाल विकास के सुपरवाइजर, ग्राम पंचायत के सचिव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आदि को लक्ष्य निर्धारित कर आवश्यक प्रचार-प्रसार करायें। 

कलेक्टर की पहल पर मार्च माह से ही रेडक्रास चिकित्सालय प्रारंभ होगा

सीधी 03 मार्च 2015      सीधी जिले को शीघ्र ही रेडक्रास चिकित्सालय के रूप में अपने आप में अनोखी सौगात मिलने वाली है। कलेक्टर विशेष गढ़पाले की पहल पर जिले में मार्च माह में ही रेडक्रास चिकित्सालय प्रारंभ करने की पहल हो गयी है। इस संबंध में भारतीय रेडक्रास सोसाइटी के जनरल सेकेट्री राजीव नयन तिवारी ने कलेक्टर को पत्र लिखकर सूचित किया है कि मार्च माह में रेडक्रास चिकित्सालय के चिकित्सकों एवं अन्य संबंधित व्यक्तियों के साथ चिकित्सालय भवन उपलब्ध होते ही रेडक्रास सोसाइटी द्वारा ब्लड बैंक एवं ट्रामा यूनिट प्रारंभ करने की अग्रिम कार्यवाही की जायेगी। उल्लेखनीय है कि जिले में रेडक्रास सोसाइटी का चिकित्सालय प्रारंभ होने से जिले एवं जिले के आस-पास के मरीजों को अपने इलाज के लिये रीवा मेडिकल हास्पिटल एवं अन्य स्थानों पर जाने से निजात मिलेगी। उन्हें जिले में ही चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा उच्चस्तरीय इलाज मिलना सम्भव हो जायेगा। 

बाल सुरक्षा माह में लापरवाही बरतने पर नौढि़या एवं कमर्जी की एम.पी.डब्ल्यू.की एक-एक वेतनवृद्धि रूकी

सीधी 03 मार्च 2015     बाल सुरक्षा माह के अंतर्गत शतप्रतिशत बच्चों को सेवायें प्रदान न करने पर कलेक्टर विशेष गढ़पाले के निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य मझौली के अंतर्गत उप स्वास्थ्य केन्द्र नौढि़या की एम.पी.डब्ल्यू.फीमेल श्रीमती रामरती परस्ते और उप स्वास्थ्य केन्द्र कमर्जी के बीछीपतेर एवं रोजहा में शतप्रतिशत बच्चों को बाल सुरक्षा माह में सेवायें प्रदान न करने पर कमर्जी की एम.पी.डब्ल्यू.फीमेल श्रीमती गया प्रभा पाण्डेय की मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा0के.के.शुक्ला ने एक-एक वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोक दी है। 

उप स्वास्थ्य केन्द्र सवैचा की एम.पी.डब्ल्यू. श्रीमती मिश्रा निलंबित

सीधी 03 मार्च 2015      सिहावल तहसील के उप स्वास्थ्य केन्द्र सवैचा पिछले तीन वर्षों से बन्द है। इस केन्द्र में स्वास्थ्य संबंधी कोई सेवायें प्रदान नहीं की जा रही हैं। तदाशय की शिकायत प्राप्त होने पर जाॅच में शिकायत सच पायी गयी। इस पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा0 के.के.शुक्ला ने उप स्वास्थ्य केन्द्र सवैचा की एम.पी.डब्ल्यू.फीमेल श्रीमती सुधा मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंवन अवधि में इनका मुख्यालय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिहावल निर्धारित किया गया है।  

जनपद पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का निर्वाचन 9 मार्च को, कलेक्टर ने पीठासीन अधिकारी नियुक्त किये

सीधी 03 मार्च 2015     राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद पंचायत के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का निर्वाचन (सम्मिलन) 9 मार्च को होगा। सम्मिलन संपन्न कराने के लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विशेष गढ़पाले ने जनपदवार पीठासीन अधिकारी नियुक्त किये हैं। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने जनपद पंचायत रामपुर नैकिन के लिये उपखण्ड अधिकारी चुरहट जे0पी0यादव को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया है। जनपद पंचायत सिहावल के लिये उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास शैलेन्द्र सिंह, जनपद पंचायत मझौली के लिये उपखण्ड अधिकारी मझौली के.के.पाठक, जनपद पंचायत कुसमी के लिये उपखण्ड अधिकारी कुसमी एम.पी.बरार और जनपद पंचायत सीधी के लिये तहसीलदार गोपद बनास संदीप श्रीवास्तव को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया है। 

जिला पंचायत सीधी के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का निर्वाचन 12 मार्च को होगा, कलेक्टर ने नियुक्त किया पीठासीन अधिकारी 

सीधी 03 मार्च 2015     राज्य निर्वाचन आयोग के आदेश के अनुसार जिला पंचायत सीधी के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का निर्वाचन (सम्मिलन) 12 मार्च को होगा। सम्मिलन आयोजित कराने के लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विशेष गढ़पाले ने अपर कलेक्टर मनोज मालवीय को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया है। 

कोई टिप्पणी नहीं: