टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (03 मार्च) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 3 मार्च 2015

टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (03 मार्च)

शांति एवं भाई चारे के साथ मनायें होली, पर्यावरण के प्रति संवेदनशील रहें 
  • पानी का दुरूपयोग न करें कलेक्टर ने की अपील

tikamgarh news
टीकमगढ़, 3 मार्च 2015। कलेक्टर श्री केदार शर्मा ने जिले के नागरिकों को आगामी होली पर्व की शुभ कामनायें दी हैं। साथ ही उन्होंने लोगों को समझाईश दी है कि वे शांति एवं भाईचारे के साथ होली का त्यौहार मनायें। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे ऐसा कोई कार्य न करें जिससे किसी को ठेस पहुंचे। आपने कहा कि टीकमगढ़ जिला अपनी गंगा-जमुनी तहजीब के लिये जाना जाता है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे इस परंपरा को और मजबूत करें। 

पर्यावरण के प्रति संवेदनशील रहें
श्री शर्मा ने कहा होलिका दहन में नये पेड़ न जलायें। उन्होंने कहा इसमें अनुपयोगी वस्तुओं को नष्ट करें। आपने कहा कि होलिका दहन करते समय पर्यावरण के प्रति संवेदनशील रहें।  उन्होंने कहा होलिका दहन हर गली/चैराहे पर न करके सीमित स्थानों पर करें। 
पानी का दुरूप्रयोग न करें
श्री शर्मा ने कहा कि होली में रंगों के स्थान पर गुलाल का उपयोग करें जिससे पानी का दुरूपयोग न हो। उन्होंने कहा कि इस वर्ष बारिश कम होने से जलाशयों में पानी कम है अतः हमें पानी को व्यर्थ होने से बचाना है। 

अपने नगर को साफ-सुथरा रखें
श्री शर्मा ने कहा कि षहर में साफ-सफाई रखने के उद्देष्य से आवारा सुअरों को पकड़ने का अभियान नगर पालिका द्वारा चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सफाई के लिये हर आदमी अपना श्रमदान करे, तो षहर को साफ-सुथरा रखने में काफी योगदान मिल सकेगा। उन्होंने होली के त्यौहार के पूर्व एवं बाद में षहर की साफ-सफाई कराने के लिये मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री बी.एस. त्रिवेदी को निर्देष दिये। उन्होंने विद्युत कम्पनी के अधिकारी को यह सुनिष्चित् करने के निर्देष दिये कि विद्युत लाइन के नीचे लोगों द्वारा होलिका दहन न किया जाये। उन्होंने त्यौहार के दिन विद्युत कटौती नहीं करने के निर्देष दिये। उन्होंने कहा कि होली के दिन षुष्क दिवस घोषित किया जायेगा और मदिरा दुकानें बंद रखी जायेंगी। पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग शर्मा ने कहा कि होली का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ गुलाल लगाकर मनायें। उन्होंने लोगों से एक-दूसरे को गुलाल लगाकर सूखी होली ही खेले जाने एवं कीचड़ का प्रयोग न करने की अपील की। उन्होंने कहा कि बच्चों की बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुये होली के त्यौहार पर डीजे पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने कहा कि जबरन चंदा वसूली करने वालों पर पुलिस द्वारा सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि षराब पीकर वाहन चलाने, हेल्मेट न लगाने एवं दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी बैठाने वालों के खिलाफ सघन जांच अभियान षुरू किया जायेगा। आपने कहा कि पुलिस-प्रषासन की ओर से त्यौहार को षांतिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने के लिये पूरी व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने कहा कि लड़ाई-झगड़ा एवं उत्पात मचाने वाले लोगों की सूचना तत्परता से पुलिस कण्ट्रोल रूम को दी जाये। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 ए.के. तिवारी ने अपील की है कि बंद पड़े हुये कूलर की खस को होलिका दहन के दौरान जला दिया जाये। उन्होंने कहा कि कूलर की खस के द्वारा मच्छरों के लार्वा पैदा होते हैं, जिससे डेंगू, फायलेरिया एवं स्वाइन फ्लू जैसी घातक बीमारियां हो जाती हैं। 

आर्थिक सहायता स्वीकृत

टीकमगढ़, 3 मार्च 2015। जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण, टीकमगढ़ ने बताया है कि म.प्र. शासन आदिम जाति अनुसूचित कल्याण विभाग की आकस्मिकता योजना के प्रावधान अनुसार अत्याचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत अत्याचार से पीडि़त जिले के दो अनुसूचित जाति के व्यक्तियों को आकस्मिकता योजना के तहत चार लाख पैंतीस हजार रूपये की राशि स्वीकृत की गई है। तदनुसार कु. संतोवाई पुत्री दामोदर नागवंशी ग्राम मिथला खेरा तहसील टीकमगढ़ हाल निवास ग्राम खेजरा थाना बक्सवाहा, जिला छतरपुर को 60 हजार रूपये तथा श्रीमती शीला पत्नि स्व. थोवन अहिरवार ग्राम जटउआ, टीकमगढ़ को 3 लाख 75 हजार रूपये की राशि स्वीकृति की गई है। इसी प्रकार श्री खुंदा अहिरवार की हत्या होने के कारण मृतक की पत्नि श्रीमती खरगी अहिरवार को माह जनवरी से जून 2015 की अवधि के लिये आकस्मिकता योजना के तहत मासिक निर्वाह भत्ता हेतु 27 हजार रूपये की राशि स्वीकृति की गई है। 

स्टाॅफ नर्स एवं ए.एन.एम. की काउसलिंग आज 

टीकमगढ़, 3 मार्च 2015। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. ए.के. तिवारी ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संविदा स्टाॅफ नर्स एवं ए.एन.एम. की काउसंलिग बुधवार 4 मार्च 2015 को जिला कार्यालय में आयोजित की जायेगी। इसमें समस्त आवेदकों के दस्तावेजों का परीक्षण किया जायेगा। दस्तावेजों के परीक्षण के उपरांत दक्षता आंकलन में लिखित परीक्षा एवं प्रायोगिक परीक्षा की जायेगी। डाॅ. तिवारी ने बताया कि संविदा स्टाॅफ नर्स समस्त वर्ग हेतु एवं संविदा ए.एन.एम. की सिर्फ अनु.जन.जाति के उम्मीदवारों का ही चयन किया जायेगा। पूर्व में जिन आवेदकों जो कि आंकलन दक्षता में अनुउत्तीर्ण रहें है, वे भी इसमें आवेदन कर सकते है। 

ई-उपार्जन पंजीयन के तहत रकबे के सत्यापन, की तिथि 5 मार्च तक बढाई

टीकमगढ़, 3 मार्च 2015। कलेक्टर श्री केदार शर्मा ने बताया है कि राज्य सरकार ने रबी विपणन वर्ष 2015-16 में ई-उपार्जन परिय¨जनांतर्गत किसान¨ं से समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन हेतु उनके पंजीयन में उल्लेखित रकबे के सत्यापन की निर्धारित तिथि 22 फरवरी 2015 से आगे बढ़ाकर 5 मार्च 2015 कर दी है। उल्लेखनीय है कि निर्धारित अवधि में सभी किसान¨ं के रकबे का सत्यापन पूर्ण न कराने के कारण सत्यापन की अवधि 5 मार्च 2015 तक बढ़ाई गई है। इसके पश्चात सत्यापन की अवधि बढ़ाया जाना संभव नहीं ह¨गा। राज्य शासन ने सभी जिल¨ं से 5 मार्च 2015 तक पंजीकृत सभी किसान¨ के रकबे का सत्यापन कराकर ई-उपार्जन साफ्टवेयर में प्रविष्टि कराने की अपेक्षा की है।

यात्री बसों पर किराया सूची चस्पा करें 

टीकमगढ़, 3 मार्च 2015। जिला परिवहन अधिकारी श्री देवेश बथमा ने बताया है कि राज्य शासन के निर्देशानुसार सभी यात्री बसों में किराया सूची चस्पा किया जाना आवश्यक है। उन्होंने जिले के सभी बस आपरेटरों को निर्देशित किया है कि वे अपनी यात्री बसों में किराया सूची आवश्यक रूप से चस्पा करें अन्यथा दोषियों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई होगी ।

कोई टिप्पणी नहीं: