विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के नेता प्रवीण तोगड़िया ने कट्टरपंथी अलगाववादी नेता मुसर्रत आलम की रिहाई को लेकर आज जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद पर निशाना साधते हुए कहा कि आलम को फिर से गिरफ्तार किया जाना चाहिए.
विहिप के कार्यकारी अध्यक्ष तोगड़िया ने कहा, ‘‘मुफ्ती मोहम्मद सईद के भाषणों और उनके कदमों से भारतीय जनता का सर झुक गया है. उन्हें उनको मुख्यमंत्री बनाने वाली जनता का धन्यवाद करना चाहिए था, इसके बजाय उन्होंने पाकिस्तान का धन्यवाद किया. क्या वह अगला चुनाव पाकिस्तान से लड़ने की योजना बना रहे हैं.’’ उन्होंने सईद के इस बयान को लेकर भी सवाल किया कि आलम को न्यायिक प्रक्रिया का पालन करते हुए रिहा किया गया है.
तोगड़िया ने कहा, ‘‘अगर वह कहते हैं कि उसकी रिहाई के लिए न्यायिक प्रक्रिया का पालन किया गया है तो फिर ऐसे में वह इतने लंबे समय से वह सलाखों के पीछे क्यों था.’’ उन्होंने कहा कि आलम को तत्काल गिरफ्तार किया जाना चाहिए.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें