सीरिया में अमेरिकी नेतृत्व वाली गठबंधन सेना ने तुर्की की सीमा के पास इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादियों द्वारा चलाई जा रही तेल की एक रिफाइनरी पर हवाई हमले किए जिसमें 30 लोगों की मौत हो गई। मृतकों के बारे में बताया जा रहा है है कि सभी आतंकी संगठन से जुड़े हुए लोग हैं।
सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने इसकी जानकारी दी। संगठन के रामी अब्दुल रहमान ने बताया कि मरने वालों में तेल रिफाइनरी के कर्मचारी और आईएस के आतंकवादी शामिल हैं। यह रिफाइनरी तेल अब्याद शहर के पूर्वोत्तर में तुर्की सीमा के पास है।
आईएस के खिलाफ लड़ाई की निगरानी करने वाले अमेरिकी गठबंधन वाले संयुक्त कार्यदल ने कहा कि मृतकों की संख्या का पता लगाने के लिए एक विस्तृत जांच की जाएगी। नवंबर में संयुक्त राष्ट्र ने तेल से आईएस को मिलने वाला राजस्व 8,46,000 से 1.6 मिलियन डॉलर प्रतिदिन आंका था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें