विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (02 मार्च) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 2 मार्च 2015

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (02 मार्च)

श्री बाढ़ वाले गणेश मंदिर में, भगवान गणेश की प्राण प्रतिष्ठा सम्पन्न, मुख्यमंत्री श्री चैहान ने की पूजा अर्चना

vidisha news
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान आज सोमवार को अल्प प्रवास पर विदिशा आए। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने अपनी धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह के साथ बेतवा नदी के तट पर स्थित श्री बाढ़ वाले गणेश मंदिर में गणेश जी की भक्तिभाव से पूजा अर्चना की। पंडित श्रीराम लोकरे, पंडित विष्णु प्रसाद शास्त्री, पंडित अश्विनी चतुर्वेदी और पंडित संजय पुरोहित ने मंत्रोचारण कर विधिविधान से श्री बाढ़ वाले गणेश मंदिर में गणेश जी की प्राण प्रतिष्ठा सम्पन्न कराई। इसके पश्चात् मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान सपत्नी हवन यज्ञ में शामिल होकर पूर्णाहूति दी। इस अवसर पर राजस्व, पुर्नवास मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह राजपूत, सागर सांसद श्री लक्ष्मीनारायण यादव, स्थानीय विधायक श्री कल्याण सिंह दांगी, कुरवाई विधायक श्री वीर सिंह पंवार, समाजसेवी श्री मुकेश टण्डन, सांसद प्रतिनिधि श्री तोरण सिंह दांगी समेत अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा कलेक्टर श्री एमबी ओझा, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी, जिला पंचायत सीईओ श्री चन्द्रमोहन मिश्रा, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, एसडीएम श्री एके सिंह, तहसीलदार श्री रविशंकर राय और अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।

प्रत्येक माह नेशनल लोक अदालत का आयोजन 

vidisha news
विशेष विषय पर प्रत्येक माह नेशनल लोक अदालत आयोजित की जाएगी। ततसंबंध में कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिए है कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा जारी कैलेण्डर के अनुसार नेशनल लोक अदालत की सफलता के लिए सभी ऐजेन्सियों एवं अधिकारियों से आवश्यक सहयोग व समन्वय स्थापित कर अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण को सुनिश्चित कराने की कार्यवाही क्रियान्वित करें। विशेष विषय राजस्व एवं मनरेगा पर नेशनल लोक अदालत का आयोजन इस माह की सात मार्च को किया गया है। इसी प्रकार 25 अपै्रल को श्रम एवं फैमिली मेटर्स पर, 27 जून को एमएसीटी और इन्श्योंरेन्स क्लेम्प पर, 25 जुलाई को बिजली, पानी, टेलीफोन और जन उपयोगी विभागो की समस्याओं के निराकरण हेतु तथा 25 अगस्त को बैंक से संबंधित तमाम प्रकरणों पर और 26 सितम्बर को आपराधिक प्रकरणों के निराकरण और 31 अक्टूबर को यातायात और नगरपालिका से संबंधित विशेष विषयों पर नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। 

जिले में 9.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज

दो मार्च की प्रातः आठ बजे तक जिले के वर्षामापी यंत्रों पर दर्ज की गई वर्षा की जानकारी देते हुए अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया है कि जिले मंे 9.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। जिले में अब तक 941.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है जबकि जिले की सामान्य वर्षा 1133.8 मिमी है। तहसीलवार दर्ज की गई वर्षा तदानुसार विदिशा में 13 मिमी, बासौदा में 11.2 मिमी, कुरवाई में 11.4 मिमी, सिरोंज में 8 मिमी, ग्यारसपुर एवं गुलाबगंज मंे क्रमशः 12-12 मिमी और नटेरन में 11 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। जबकि लटेरी तहसील में वर्षा नगण्य रही।

पहले दिन 351 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे

माध्यमिक शिक्षा मण्डल के द्वारा आयोजित हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी बोर्ड परीक्षा जिले के 64 केन्द्रों पर आयोजित की जा रही है। जिला शिक्षा अधिकारी श्री एचएन नेमा ने बताया है दो मार्च को बारहवीं कक्षा का विषय हिन्दी विशिष्ट की परीक्षा सम्पन्न हुई जिसमें 12 हजार 549 दर्ज परीक्षार्थियों में से 12 हजार 198 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। पहले दिन नकल का कोई प्रकरण नही बना है। 

कोई टिप्पणी नहीं: