जनपद पंचायत सदस्यों को प्रमाण पत्र वितरण
विदिशा। आज जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री उपेन्द्र सिंह संेगर ने जनपद विदिषा के विजयी सदस्यो ं कों प्रमाण पत्र वितरित किए । इस अवसर पर जनपद के कर्मचारी एंव जनप्रति निधी उपस्थित थे ।प्रमाण पत्र प्रमुख रूप से भूरीबाई वार्ड न.21 से एंव मनोज जैन,जनकी मीणा,लीलाधर कुषवाह विमला बाई,पूनम अहिरवार आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थीं। वियजी सदस्यों को मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री उपेन्द्र सिंह सेंगर ने बधाई दी एंव उत्ताम कार्यकाल की मगंलकामनाऐ दी।
योगेन्द्र वासुदेव पीएमजेए के जिलाध्यक्ष मनोनीत
विदिषा। प्रिंट मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएषन (पीएमजोए) की सोमावार को पीएमजोए के प्रदेष अध्यक्षता में हुई बैठक में वरिष्ठ पत्रकार योगेन्द्र वासुदेव को सर्व सम्मति से पीएमलेए को जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। बैठक में पीएमजेए के प्रदेष महामंत्री अषरफ अली ,मजहर अली जाफरी,विनय सक्सेना,महेष द्विवेदी,संदीप षर्मा, नरेषराज साहू,अमित श्रीवास्तव,माखन अहिरवार,तौसीफ अहमद,मनोज परिहार ,अरविंद शर्मा,मौजूद थे।
जनपद पंचायत सदस्यों को प्रमाण पत्र वितरण
विदिषा। आज जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उपेन्द्र सिंह संेगर ने जनपद विदिषा के विजयी सदस्यो ं कों प्रमाण पत्र वितरित किए । इस अवसर पर जनपद के कर्मचारी एंव जनप्रति निधी उपस्थित थे ।प्रमाण पत्र प्रमुख रूप से भूरीबाई वार्ड न.21 से एंव मनोज जैन,जनकी मीणा,लीलाधर कुषवाह विमला बाई,पूनम अहिरवार आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थीं। वियजी सदस्यों को मुख्य कार्यपालन अधिकारी उपेन्द्र सिंह सेंगर ने बधाई दी एंव उत्ताम कार्यकाल की मगंलकामनाऐ दी।
रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग आफीसर नियुक्त, जल उपभोक्ता संथा का निर्वाचन कार्यक्रम जारी
सिंचाई प्रबंधन में कृषकों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र सदस्य एवं संथाओं (समितियों) के अध्यक्ष के निर्वाचन प्रक्रिया को जिले में सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराएं जाने के उद्धेश्य से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) श्री एमबी ओझा ने रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग आफीसर नियुक्त करने के आदेश जारी कर दिए है। जिले की सिंचाई परियोजना वर्घरू मध्यम, सगड़ मध्यम परियोजना, संजय सागर (बाह्य) मध्यम परियोजना और रेहटी मध्यम परियोजना की जल उपभोक्ता संस्थाओं के सदस्य एवं अध्यक्षों की निर्वाचन प्रक्रिया सम्पादित की जानी है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा संबंधित क्षेत्र के तहसीलदार को रिटर्निंग आफीसर नियुक्त किया गया है। तदानुसार अधिकार क्षेत्र संस्था ऐंचदा, खंडेर एवं रावन और सेऊ के लिए रिटर्निंग आफीसर नटेरन तहसीलदार श्री एसएन सोनी को तथा सहायक रिटर्निंग आफीसर जल संसाधन विभाग के सहायक यंत्री श्री एमके रैकवार और भू-अर्जन ईकाई शमशाबाद की अनुविभागीय अधिकारी सुश्री प्रियंका भण्डारी को बनाया गया है। जल उपभोक्ता संस्था सतपाडा, पिपलधार एवं खजूरी के लिए रिटर्निंग आफीसर शमशाबाद तहसीलदार श्री संतोष बिटौलिया को बनाया गया है जबकि सहायक रिटर्निंग आफीसर जल संसाधन विभाग के सहायक यंत्री श्री एमके रैकवार और भू-अर्जन ईकाई शमशाबाद की अनुविभागीय अधिकारी सुश्री प्रियंका भण्डारी को बनाया गया है। जल उपभोक्ता संस्था रायखेडी के लिए रिटर्निंग आफीसर गंजबासौदा तहसीलदार श्री बीके मंदौरिया को और सहायक रिटर्निंग आफीसर जल संसाधन विभाग के सहायक यंत्री श्री एमके रैकवार को तथा जल उपभोक्ता संस्था रेहटी के लिए रिटर्निंग आफीसर कुरवाई तहसीलदार श्री शैलेन्द्र सिंह को तथा बाह सगड़ नहर उपसंभाग गंजबासौदा के अनुविभागीय अधिकारी श्री जिनेश ठाकुर को सहायक रिटर्निंग आफीसर का दायित्व सौंपा गया है। इसी प्रकार जल उपभोक्ता संस्था बर्घरू के लिए रिटर्निंग आफीसर त्योंदा तहसीलदार श्री रमेश कुमार मेहरा होंगे और सहायक रिटर्निंग आफीसर जल संसाधन उप संभाग गंजबासौदा के प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी श्री सचिन इन्द्रवाल को बनाया गया है।
निर्वाचन कार्यक्रम
जल उपभोक्ता संस्था के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र के सदस्य तथा अध्यक्ष का निर्वाचन के लिए जल संसाधन मंत्रालय द्वारा जारी निर्वाचन कार्यक्रम अनुसार दो मार्च को जल उपभोक्ता संस्थाओं का आंकलन कर मानचित्रों के साथ प्रदर्शन किया गया है इसके पश्चात् 11 मार्च तक प्रारूप-क के विरूद्व आपत्तियां सुझाव प्राप्त किए जाएंगे तथा 13 मार्च को प्रारूप-क के विरूद्व प्राप्त आपत्तियों पर विचार एवं उनका पुर्नरीक्षण तथा प्रारूप-क का संशोधन कर प्रदर्शन कार्य सम्पन्न किया जाएगा। 20 मार्च को भू धारकों की सूची प्रदर्शित की जाएगी और इसी दिन से आपत्तियां प्राप्त कर उन पर विचार किया जाएगा। आपत्तियां दर्ज कराने की अंतिम तारीख 27 मार्च नियत की गई है। 30 मार्च को निर्वाचन क्षेत्रवार मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। 31 मार्च से 6 अप्रैल तक नाम सम्मिलित करने पर आपत्तियां एवं प्रविष्टि निकालने के आवेदन प्राप्त कर निराकरण किया जाएगा। निर्वाचन नामावली का अंतिम प्रकाशन 9 अपै्रल को किया जाएगा। बकायादारो की सूची का प्रकाशन 10 अपै्रल को इसके पश्चात् 17 अपै्रल को सदस्यों की पहचान एवं पदावधि का निर्धारण कार्य सम्पन्न होगा। जल उपभोक्ता संस्थाओं के सदस्यों के लिए निर्वाचन सूचना का प्रकाशन 25 अपै्रल को किया जाएगा। नाम निर्देशन पत्र प्रारूप-तीन में भरने की प्रथम तारीख 28 अपै्रल नियत की गई है। एक से अधिक क्षेत्र में भू धारक होने पर भू धारक द्वारा घोषणा के लिए 29 अपै्रल नियत की गई है। नाम निर्देशन पत्र भरने की अंतिम तारीख एवं प्राप्त नाम निर्देशनों की सूची के लिए एक मई नियत की गई है। नाम निर्देशन पत्रों की जांच एवं विधिमान्य नाम निर्देशित अभ्यर्थियों की सूची तैयार करने हेतु दो मई नियत की गई हैं अभ्यर्थिता से नाम वापसी के लिए अंतिम तारीख पांच मई की दोपहर तीन बजे तक का समय नियत किया गया है। निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची एवं निर्विरोध निर्वाचन के परिणामों की घोषणा छह मई को की जाएगी। जल उपभोक्ता संस्थान के निर्वाचन हेतु मतदान 17 मई की प्रातः आठ बजे से दोपहर दो बजे तक का समय नियत किया गया है। मतदान उपरांत मतगणना कार्य मतदान केन्द्रों पर ही सम्पन्न होगा। मतगणना सारणीकरण एवं परिणामों की घोषणा 19 मई को की जाएगी। जल उपभोक्ता प्रबंधन समिति के अध्यक्ष का निर्वाचन के लिए मतदाता सूची का प्रकाशन जनपद पंचायत के सूचना पटल पर 21 मई को किया जाएगा और नाम निर्देशन की प्राप्ति 25 मई की दोपहर 12 बजे तक इसके पश्चात् इसी दिन दोपहर साढे़ बारह बजे से नाम निर्देशन पत्रों की जांच कार्य किया जाएगा और नाम वापसी के लिए दोपहर डेढ बजे तक समय नियत किया गया है। समिति के अध्यक्ष पद हेतु चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का अंतिम प्रकाशन 25 मई की दोपहर दो बजे किया जाएगा। आवश्यकता पड़ने पर 25 मई को ही मतदान के लिए दोपहर तीन से शाम पांच बजे तक का समय नियत किया गया है। इसके पश्चात् मतगणना तथा परिणामों की घोषणा 25 मई को की जाएगी।
जनसुनवाई कार्यक्रम में 93 आवेदन प्राप्त हुए
कलेक्टर श्री एमबी ओझा के मार्गदर्शन में आहूत जनसुनवाई कार्यक्रम में आज मंगलवार को 93 आवेदकों ने अपने आवेदन प्रस्तुत कर अपनी समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित कराया। संयुक्त कलेक्टर सुश्री माधवी नागेन्द्र ने आवेदनों के निराकरण हेतु संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित कराए है। कलेक्टर न्यायालय कक्ष में सम्पन्न हुई जनसुनवाई कार्यक्रम में जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एमके श्रीवास्तव, तहसीलदार श्री रविशंकर राय के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
पुरस्कार हेतु आवेदन आमंत्रित
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस आठ मार्च को जिले में उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिलाओं को पुरस्कृत किया जाएगा। इसके लिए उनसे आवेदन आमंत्रित किए गए है कि जानकारी देते हुए अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने बताया है कि जिला मुख्यालय पर आठ मार्च को जालोरी गार्डन में कार्यक्रम का आयोजन दोपहर 12 बजे से किया गया है। जिसमें मुख्यतः घरेलू हिंसा अधिनियम पर कार्यशाला एवं महिला सम्मान समारोह इत्यादि शामिल है। कार्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला जनप्रतिनिधि, शासकीय, अशासकीय, स्वैच्छिक महिला कार्यकर्ता को सम्मानित किया जाएगा। वे अपने आवेदन महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यालय को उपलब्ध करा सकते है। लगभग तीन सौ महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा जिसमें बाल कल्याण समिति, किशोर न्यायालय, विशेष किशोर पुलिस इकाई, जिला बाल संरक्षण इकाई, शौर्या दल, जन अभियान परिषद, डीपीआईपी, रेशम विभाग, डाईट प्रशिक्षणार्थी, एनसीसी एवं एनएसएस की छात्राएं, महिला अधिवक्ता, विभिन्न विभागों की महिला अधिकारी, चाईल्ड लाइन, परामर्श केन्द्रों पर सेवा देने वाली महिलाएं, महिला जनप्रतिनिधि जिसमें जिला एवं जनपद पंचायत, नगरपालिका एवं मंडी प्रतिनिधि, खेलकूद क्षेत्र में जिले का नाम गौरवान्वित करने वाली छात्राएं एवं महिला प्रशिक्षक, इसके अलावा प्रबुद्ध ख्याति प्राप्त एवं उद्यमी स्व-सहायता समूह की महिलाएं, स्थानीय परिवाद समिति और मीडिया के क्षेत्र में दायित्व निभाने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा।
नगद इनाम की घोषणा
पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने थाना कुरवाई एवं थाना बासौदा सिटी में दर्ज प्रकरण के फरार आरोपियों की सूचना देने अथवा गिरफ्तारी कराने में मदद करने वाले के लिए नगद इनाम देने की घोषणा की है। थाना कुरवाई के अपराध प्रकरण क्रमांक 508/14 के फरार आरोपियों भानू खंगार और उदयभान खंगार निवासीगण ग्राम ककरूआ की सूचना देने वालो के लिए ढाई-ढाई हजार रूपए एवं बासौदा नगर के अपराध प्रकरण क्रमांक 47/15 के फरार आरोपी प्रेम सिंह गडरिया निवासी बामोरी शाला थाना दीपनाखेडा पर पांच हजार रूपए का इनाम घोषित किया गया है सूचना देने वाला व्यक्ति चाहे तो उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा।
मुद्रांक शुल्क की संशोधित दरे जारी
वरिष्ठ जिला पंजीयक श्री एके सिंह ने बताया है कि विदिशा जिले के लिए मुद्रांक शुल्क की नवीन संशोधित दरों का नोटिफिकेशन सात जनवरी को किया गया है। वरिष्ठ जिला पंजीयक श्री सिंह ने बताया है कि नवीन संशोधित दरो के अनुसार अब शपथ पत्र में मुद्रांक शुल्क 10 रूपए से बढ़ाकर 50 रूपए की गई है। नोटरी द्वारा नोटिरियल कराएं जाने पर 50 रूपए का नोटिरियल टिकिट भी लगाना अनिवार्य किया गया है। अनुसूचित जाति, जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के सदस्यों के पक्ष में शपथ पत्र पर शासन द्वारा मुद्रांक शुल्क में छूट दी गई है किन्तु नोटिरियल टिकिट में छूट नही है। एग्रीमेंट में मुद्रांक शुल्क 100 रूपए से बढ़ाकर 500 रूपए की गई है। इसी प्रकार फ्रेन्चाइजी एग्रीमेंट पर दस हजार रूपए का मुद्रांक शुल्क चुकाना अनिवार्य होगा। किरायानाम के मुद्रांक शुल्क में संशोधन किया गया है। बाजार मूल्य अथवा कुल वार्षिक किराया जो अधिक हो उस पर 0.01 प्रतिशत देय होगा। मुद्रांक शुल्क की संशोधित तमाम दरों की जानकारी बेवसाईट ूूूण्हवअजचतमेेउचण्दपबण्पद से डाउनलोड की जा सकती है। किसी भी दस्तावेंज पर शंका के समाधान हेतु वरिष्ठ जिला पंजीयक के मोबाइल नम्बर 9425660979 पर सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है।
प्रशासकीय स्वीकृति जारी
स्थानीय सांसद एवं केन्द्रीय विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज की अनुशंसा पर स्वीकृत एक निर्माण कार्य के लिए कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना निधि से प्रशासकीय स्वीकृति जारी कर दी है। जारी प्रशासकीय स्वीकृति आदेश में उल्लेख है कि बासौदा नगर के वार्ड-11 में लाल बिल्डिंग से नौलखी मंदिर होते हुए श्रीराम डेयरी तक सीसी रोड़ निर्माण कार्य के लिए कुल 10 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है। निर्माण ऐजेन्सी बासौदा नगरपालिका के सीएमओ नियत किए गए है। कार्य पूर्ण करने की समय सीमा अपै्रल 2015 नियत की गई है। कलेक्टर श्री ओझा ने निर्माण ऐजेन्सी को निर्देशित किया है कि कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ समय सीमा में कराया जाना सुनिश्चित करें। कार्य स्थल पर सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना का सूचना पटल लगवाएं जिस पर कार्य स्वीकृति वर्ष दिनांक तथा कुल राशि और कार्य पूर्ण करने की अवधि अंकित की जाए।
समिति गठन की जानकारी उपलब्ध कराएं
कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने जिले के समस्त अधिकारियों को पत्र प्रेषित कर विभागीय समितियों के गठन की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। उन्होंने संबंधितों से कहा है कि किसी भी प्रकार की कोई समिति गठित है या होना है की संपूर्ण जानकारी अविलम्ब जिला कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। यदि समिति गठन हेतु शासन द्वारा निर्देश जारी किए गए है तो उसकी छायाप्रति भी उपलब्ध कराएं। इसी प्रकार की कार्यवाही विकासखण्ड अथवा तहसील स्तर पर अपेक्षित की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें