- पी.यू. वी.सी. का पुतला, कर्मचारियों के जायज मांगों को मानकर पूरी तरह छात्र हित मंे
- अविलंब फैसला ले वी0सी0, मांगे पूरी नहीं होने पर होगा आंदोलन उग्र।
पटना वि.विः- पटना वि.वि. कर्मचारी संघ द्वारा आहूत अनिश्चित कालीन कलमबंद हड़ताल को समाप्त कराने को लेकर, पार्ट वन का परीक्षा स्थगित किये जाने एवं पठन-पाठन अवरुद्ध होने को लेकर आॅल इंडिया स्टूटेन्ट्स फेडरेशन ने साइंस काॅलेज परिसर से चेतावनी मार्च निकाल कर अशोक राजपथ होते हुए पटना वि.वि. मुख्यालय पहुंचा। जहां हड़ताल कर रहे कर्मचारियों के साथ छात्र कर्मचारियों की एकता जिन्दाबाद, कर्मचारियों की मांगे पूरी हो जैसे नारे छात्र एवं कर्मचारियों ने लगाया। मुख्यालय में कुलपति के नहीं रहने के कारण छात्र कुलपति आवास पहुंचे। जहां गगनभेदी नारों के साथ कुलपति का पुतला फूंका। जिकसे बाद छात्रोें ने एक सभा भी किया। सभा को संबोधित करते हुए संगठन के राज्य उपाध्यक्ष निखिल कुमार झा ने वि.वि. प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि कर्मचारियों की मांगों को अविलम्ब पूरी कर छात्र हित एवं कर्मचारी हित में फैसला लें। पटना वि.वि. अध्यक्ष संदीप कुमार ने सभा की अध्यक्षता करते हुए कहा कि बी.एन. काॅलेज के प्रो. विनय कंठ को वि.वि. द्वारा अपमानित करने की घटना को लेकर वि.वि. द्वारा प्रो. कंठ से माफी मांगने की बात कही।
छात्र नेताओं ने वि.वि. की अराजक स्थिति पर चर्चा करते हुए पटना वि.वि. में पठन-पाठन का माहौल कायम करने के लिए कर्मचारी संघ की जायज मांगों को पूरा कर हड़ताल समाप्त करने की बात कही। मांग शीघ्र पूरी नहीं होने पर आंदोलन को तीव्र करने की चेतावनी छात्रों ने दी। इस अवसर पर पटना जिला सचिव रूपेश सिंह, जिलाध्यक्ष महेश कुमार, राज्य कार्यकारिणी सदस्य रंजीत पंडित, पी.यू. सचिव प्रभात कुुमार उपाध्यक्ष मुकेश कुमार, ज्योति कुमारी, सह-सचिव शहनाज परवीन, पटना लाॅ काॅलेज सचिव अमित कुमार सिंह, पुष्पेन्द्र प्रणय, राहुल कुमार, साजन झा, अनुराग कुमार, चन्दन कुमार, विजय कुमार वर्मा, जयनारायण, राजीव कुमार, विकास सिंह, पीयूष कुमार सहित दर्जनों छात्र उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें