- 10 अप्रैल को पी.यू. मुख्यालय पर होगा धरना, 14 अप्रैल को अम्बेडकर जयंती पर सेमिनार।
पटना वि.वि.:- आज आॅल इंडिया स्टूडेन्ट्स फेडरेशन ;।प्ैथ्द्ध के पटना वि.वि. की बैठक आज दरभंगा हाउस में हुई। ए.आई.एस.एफ. के सदस्यों ने पटना वि.वि. की अराजक स्थिति पर चिंता जाहिर की। कर्मचारी संघ की जायज मांगों को मांग हड़ताल समाप्त करने की मांग करते हुए संगठन कल कुलाधिपति एवं शिक्षा मंत्री को पत्र भेजेगा। संगठन ने पूरे मामले में कुलपति वाई.सी. सिम्हादरी की हठधर्मिता को जिम्मेवार ठहराते हुए बी.एन. काॅलेज के सम्मानित शिक्षक प्रो. विनय कान्त को अपमानति करने पर रोष जाहिर किया।
कल 08 अप्रैल को ऐसम्ब्ली बम काण्ड दिवस पर ए.आई.एस.एफ. चेतावनी मार्च निकालेगा। यह चेतावनी मार्च कर्मचारियांे की जायज मांगों को पूरा कर पठन-पाठन की बहाली कर एवं प्रो. कंठ के अपमान के खिलाफ होगा। वहीं छात्रों की लंबित समस्याओं को लेकर आगामी 10 अप्रैल को पी.यू. मुख्यालय पर ए.आई.एस.एफ. धरना देगा।
संगठन ने अम्बेडकर जयंती पर 14 अप्रैल को सेमिनार करने का फैसला लिया। बैठक की अध्यक्षता ए.आई.एस.एफ. के पी.यू. अध्यक्ष संदीप कुमार ने की। जबकि कार्य रिपोर्टिंग सचिव प्रभात कुमार ने रखा। बैठक में ए.आई.एस.एफ. के राज्य सचिव सुशील कुमार, राज्य उपाध्यक्ष निलिख कुमार झा, जिला सचिव रूपेश सिंह, जिलाउपाध्यक्ष पुष्पेन्द्र प्रणय, राहुल कुमार, अमित कुमार सिंह, मुकेश कुमार, राजेश कुमार, राजीव कुमार, चन्दन कुमार, अजीत कुमार आदि छात्र शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें