बड़वानी (मध्यप्रदेश) की खबर (07 अप्रैल) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 7 अप्रैल 2015

बड़वानी (मध्यप्रदेश) की खबर (07 अप्रैल)

जनसुनवाई में आये 68 आवेदन

बड़वानी 7 अप्रैल/प्रति मंगलवार को कलेक्टरेट कार्यालय में होने वाली जनसुनवाई में इस बार 68 आवेदन प्राप्त हुए। इन आवेदनो में व्यक्तिगत सुनवाई करते हुए कलेक्टर श्री रवीन्द्र सिंह, अपर कलेक्टर श्री जयंतकुमार विजयवत, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती उषासिंह ने आवेदनो को संबधित विभागो को भेजकर समय सीमा में कार्रवाई करने के निर्देश दिए ।

सोसाड़ एवं तैलाड़ नदी में डलवाया जाये नहर का पानी
badwani news
जनसुनवाई में ग्राम बोरलाय एवं तलुन के कृषको ने आवेदन देकर मांग की कि यदि इंदिरा सागर नहरो का पानी अंजड की सोसाड़ नदी एवं तलुन की तैलाड़ नदी में डाल दिया जाये तो इससे आस-पास के ग्रामो के किसानो को उन्नत खेती को अपनाने में और मदद मिलेगी । इससे जहाॅ कृषको की आर्थिक स्थिति सुधरेगी वहीं क्षेत्र में उत्पादित फल-फूल-सब्जी भी दूसरे शहरो में बड़वानी जिले का नाम रोशन करेंगे । इस पर कलेक्टर श्री रवीन्द्र सिंह ने एनव्हीडीए के पदाधिकारियो को आवेदन भेजकर समुचित परीक्षण उपरान्त प्राप्त तथ्यो से उन्हें अवगत कराते हुये समुचित कार्यवाही करवाने के निर्देश दिये । 

बैंक ने बंद कर दिया खाता जिसके कारण नही मिल रही है पेंशन
जनसुनवाई में ग्राम रूई की श्रीमती मांगीबाई मण्डलोई ने आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई कि उनका जुलवानिया के भारतीय स्टेट बैंक में खाता था, जिसके माध्यम से उन्हें पेंशन की राशि प्राप्त होती थी, किन्तु बैंक वालो ने बिना पूछे उनका खाता बंद कर दिया, जिसके कारण अब उन्हें पेंशन की राशि मिलना बंद हो गई है । इस पर डिप्टी कलेक्टर श्रीमती उषासिंह ने आवेदन को लीड बैंक मैनेजर के पास भेजकर प्रकरण में तत्काल समुचित परीक्षण उपरान्त उचित कार्यवाही करवाने के निर्देश दिये । 

कपिलधारा कूप की दिलवाई जाये सम्पूर्ण राशि
जनसुनवाई में ग्राम वासवी के गाठिया बारेला ने आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई कि उन्हें कपिलधारा कूप स्वीकृत होने के बाद तीन किस्तो में कुल 12500 रूपये की राशि ही दी गई है । जबकि उन्हें 1.80 लाख रूपये मिलने का कहा गया था । मिली राशि से उन्होने अपना कुआ तो पूरा खुदवा लिया, किन्तु राशि के अभाव में कुआ पक्का  नही करवाने के कारण वापस खत्म होने की कगार पर पहुंच गया है । अतः उन्हें शेष राशि तत्काल दिलवाई जाये । इस पर डिप्टी कलेक्टर श्रीमती उषासिंह ने आवेदन को जिला पंचायत भेजकर परीक्षण कराने व प्राप्त तथ्यो के अनुसार कार्यवाही करवाने के निर्देश दिये । 

नहीं मिल रहा है मध्यान्ह भोजन का उठाव पत्र
जनसुनवाई में महालक्ष्मी स्वसहायता समूह की महिलाओ ने आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई कि उन्हें ग्राम मुण्डला की आंगनवाड़ी क्रमांक 2 में मध्यान्ह भोजन, नास्ता देने के लिये मिलने वाले खाद्यान्न का उठाव पत्र महिला एवं बाल विकास विभाग के राजपुर परियोजना कार्यालय द्वारा नही दिया जा रहा है । जिसके कारण बाजार में अत्यधिक उधारी हो जाने के कारण परेशानी आ रही है । इस पर अपर कलेक्टर श्री जयेन्द्र कुमार विजयवत ने आवेदन को जिला महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी को भेजकर इस प्रकरण में समुचित जांच कराने व प्राप्त तथ्यो के अनुसार कार्यवाही कर जिला कार्यालय को भी सूचना देने के निर्देश दिये । 

नाम गंगानगर किन्तु कालोनी में नही है सिवेज सिस्टम
जनसुनवाई में बड़वानी नगर के गंगानगर कालोनी के कुछ वासियो ने आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई कि उनके कालोनी में कोई मुलभूत सुविधा नहीं है । कालोनी में सिवेज लाईन न होने के कारण गंदा पानी खुले में बह रहा है । जबकि पाईप लाईन न होने के कारण पीने का पानी तक नही मिल रहा है । कालोनीनाईजर से मुलभूत सुविधा की मांग करने पर वह नगरपालिका जाने का कहता है, जबकि नगरपालिका का कहना है कि कालोनी नगर पालिका को हेण्ड ओवर नही होने के कारण उनकी कोई जिम्मेदारी नहीं है । इस पर अपर कलेक्टर श्री जयेन्द्र कुमार विजयवत ने नगरपालिका अधिकारी बड़वानी को आवेदन भेजकर समुचित कार्यवाही करवाने के निर्देश दिये । 

इंदिरा आवास योजना की प्रतीक्षा सूची बदल दी गई
badwani news
जनसुनवाई में ग्राम पंचायत मण्डवाड़ा की 10-15 महिलाओ ने आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई कि पूर्व सरपंच व पंचायत के पदाधिकारियो द्वारा जनपद पंचायत में इंदिरा आवास हेतु भेजी गई सूची को सहायक रोजगार सचिव ने अपने स्तर पर बदल दी है । जिसके कारण सही लोग लाभ प्राप्त करने से वंचित हो सकते है । इस पर डिप्टी कलेक्टर श्रीमती उषासिंह ने आवेदन को जिला पंचायत में भेजकर ग्राम पंचायत की प्रतीक्षा सूची का परीक्षण करवाने व प्राप्त तथ्यो के अनुसार उचित कार्यवाही करवाने के निर्देश दिये । 

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना हेतु जिला व अनुभाग स्तर पर क्रय समिति गठित

बड़वानी 7 अप्रैल/कलेक्टर श्री रवीन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत वधुओ को दी जाने वाली जीवन उपयोगी सामग्री को क्रय करने हेतु जिला एवं अनुभाग स्तर पर क्रय समिति का गठन किया है । 

जिला स्तर समिति है इस प्रकार
जिला स्तर पर गठित क्रय समिति के अध्यक्ष जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी होंगे जबकि सदस्य सचिव उपसंचालक सामाजिक न्याय होंगे । सदस्य के रूप में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण, जिला खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति अधिकारी, महिला एवं बाल विकास की जिला कार्यक्रम अधिकारी सम्मिलित किये गये है । 

अनुभाग स्तर पर समिति है इस प्रकार
अनुभाग स्तर पर गठित क्रय समिति के अध्यक्ष अनुभाग के एसडीएम होंगे, जबकि सदस्य सचिव संबंधित नगर निकाय या जनपद पंचायत के सीएमओ या सीईओ होंगे । सदस्य के रूप में संबंधित तहसीलदार, उप कोषालय अधिकारी, महिला एवं बाल विकास के परियोजना अधिकारी, सहायक खाद्य अधिकारी सम्मिलित किये गये है । 

जांच आयोग के अध्यक्ष का दौरा कार्यक्रम

बड़वानी 7 अप्रैल /जांच आयोग के उच्च न्यायिक सेवा सचिव से प्राप्त जानकारी अनुसार सरदार सरोवर परियोजना के फर्जी विक्रय पत्र एवं पुनर्वास स्थल अनियमितता जांच आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री एसएस झाॅ 8 अप्रैल को प्रातः 10.30 बजे विश्राम गृह बड़वानी में विक्रय पत्रो की जांच के अंतर्गत साक्ष्य अंकित करेंगे । 

बड़वानी के तीन विद्यार्थियो को भारत निर्वाचन आयोग ने दिया प्रशंसा पत्र 

बड़वानी 7 अप्रैल /शहीद भीमा नायक शा. स्नाकोत्तर महाविद्यालय बडवानी के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवको को मतदाता सूचियो में नाम जुढ़वाने के लिये युवाओ को प्रोत्साहित करने हेतु भारत निर्वाचन आयोग ने प्रशस्ति पत्र व दो-दो हजार रूपये के चेक प्रदान किया है । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त इन प्रमाण पत्रो व चेको का वितरण संस्था के प्राचार्य ने संबंधित एम्बेसेडरो को करते हुये प्रशंसा व्यक्त की है । संस्था से प्राप्त जानकारी अनुसार भारत निर्वाचन आयोग ने संस्था के युवाओ के मध्य स्वीप की गतिविधि संचालित करने, शत-प्रतिशत विद्यार्थियो के नाम मतदाता सूची में जुढ़वाने पर संस्था के स्वयं सेवक श्री महेन्द्र भाटी, श्री धीरेन्द्र ठाकुर, कुमारी अंजली मण्डलोई को प्रशंसा पत्र व संबंधित राशि के चेक प्रदान किया है । उल्लेखनीय है कि उक्त विद्यार्थिायो ने कालेज केम्पस में मतदाता जागरूकता हेतु भाषण, रंगोली, वाद-विवाद, पोस्टर निर्माण जैसी गतिविधियो का सफल संचालन किया था । विद्यार्थियो की इस उपलब्धि पर संस्था के प्राचार्य डाॅ.एनएल गुप्ता, रासेयो के जिला संगठक डाॅ. सुमेरसिंह सोलंकी, कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. आरएस मुजाल्दा, डाॅ. बीएस मुजाल्दा, डाॅ. आरएन शुक्ला, डाॅ. मंजुला जोशी ने हर्ष व्यक्त किया है । 

कोई टिप्पणी नहीं: