बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (07 अप्रैल) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 7 अप्रैल 2015

बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (07 अप्रैल)

जिला एवं जनपद पंचायत की स्थाई समितियों के गठन के लिए पीठासीन अधिकारी नियुक्त
  • 10 एवं 13 अप्रैल को होगा स्थाई समितियों का गठन

balaghat map
म.प्र. पंचायत राज अधिनियम 1993 के प्रावधानों के अनुसार कलेक्टर द्वारा जिला पंचायत एवं जनपद पंचायतों की स्थाई समितियों के गठन की तिथियां तय कर दी गई है। स्थाई समितियों के गठन के लिए पीठासीन अधिकारी नियुक्त कर दिये गये है। जिला पंचायत की स्थाई समितियों के गठन की कार्यवाही आगामी 13 अप्रैल 2015 को सम्पन्न कराई जायेगी। जिला पंचायत की स्थाई समितियों के गठन के लिए आयोजित किये जाने वाले जिला पंचायत सदस्यों के सम्मेलन की अध्यक्षता करने संयुक्त कलेक्टर श्री डी.एस. परस्ते को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिले की 10 जनपद पंचायतों में स्थाई समितियों के गठन के लिए 10 अप्रैल 2015 की तिथि निर्धारित की गई है। जनपद पंचायतों की स्थाई समितियों के गठन के लिए जनपद पंचायत सदस्यों के सम्मिलन की अध्यक्षता करने पीठासीन अधिकारी नियुक्त कर दिये गये है। जनपद पंचायत बालाघाट की स्थाई समितियों के गठन के लिए डिप्टी कलेक्टर श्री पीयूष भट्ट को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार जनपद पंचायत किरनापुर के लिए लांजी के तहसीलदार श्री सी.एल. चौहान, जनपद पंचायत लांजी के लिए अनुविभागीय अधिकारी श्री ओ.पी. सनोडिया, जनपद पंचायत वारासिवनी के लिए तहसीलदार श्रीमती मीनाक्षी इंगले तथा जनपद पंचायत कटंगी के लिए अनुविभागीय अधिकारी श्री जी.सी. डेहरिया को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है। जनपद पंचायत खैरलांजी की स्थाई समितियों के गठन के लिए तहसीलदार श्री दिलीप सिंह मंडावी, जनपद पंचायत लालबर्रा के लिए तहसीलदार श्री बेक, जनपद पंचायत बैहर के लिए  तहसीलदार श्री आर.एन. वर्मा, जनपद पंचायत बिरसा के लिए संयुक्त कलेक्टर श्री एस.सी. परस्ते तथा जनपद पंचायत परसवाड़ा के लिए तहसीलदार श्री ककोड़िया को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है। 

वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराने 12 अप्रैल को मतदान केन्द्रों पर विशेष शिविर का आयोजन
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची के शुध्दीकरण एवं प्रमाणीकरण के लिए मतदाताओं के मतदाता परिचय पत्र को उनके आधार कार्ड नम्बर से लिंक कराने के निर्देश दिये है। इसी कड़ी में आगामी 12 अप्रैल को जिले के प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदाता परिचय पत्र को आधार कार्ड नम्बर से लिंक कराने आधार कार्ड नम्बर की जानकारी प्राप्त करने विशेष शिविर लगाये जायेंगें। प्रभारी कलेक्टर श्री तरूण राठी ने 12 अप्रैल को मतदान केन्द्र पर आयोजित विशेष शिविर में बी.एल.ओ., ग्राम पंचायत के सचिव, आंगनवाड़ी कार्र्यकत्ता, स्वास्थ्य कार्र्यकत्ता एवं नेहरू युवा केन्द्र के सदस्य को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिये है। 12 अप्रैल को मतदान केन्द्र पर आयोजित विशेष शिविर में बी.एल.ओ.,ग्राम पंचायत के सचिव, आंगनवाड़ी कार्र्यकत्ता, स्वास्थ्य कार्र्यकत्ता एवं नेहरू युवा केन्द्र के सदस्य उपस्थित रहकर जिन मतदाताओं के आधार कार्ड बन गये है, उन मतदाता का नाम, विधानसभा क्षेत्र का नाम व क्रमांक, मतदाता का वोटर आई.डी. नम्बर, आधार कार्ड नम्बर एवं मोबाईल नम्बर की जानकारी एक प्रपत्र में प्राप्त करेंगें। मतदान केन्द्र पर आयोजित शिविर में प्राप्त जानकारी बी.एल.ओ. द्वारा 13 अप्रैल को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को प्रस्तुत की जायेगी। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी यह जानकारी 14 अप्रैल को जिला निर्वाचन कार्यालय में प्रस्तुत करेगा। मतदाता के वोटर कार्ड को उनके आधार कार्ड नम्बर से लिंक कराने के लिए 19 अप्रैल एवं 26 अप्रैल को भी मतदान केन्द्र पर शिविर लगाया जायेगा। इसके अलावा जिन मतदाताओं के आधार कार्ड नं. की जानकारी मतदान केन्द्र पर लगने वाले विशेष शिविर में नहीं ली जा सकी है, उनके आधार नम्बर की जानकारी के लिए 15 अप्रैल से 14 मई 2015 तक प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को बी.एल.ओ. द्वारा घर-घर जाकर मतदाताओं के आधार कार्ड नम्बर एवं मोबाईल नम्बर की जानकारी प्राप्त की जायेगी। मतदाताओं से भी अपील की गई है कि यदि उनके आधार कार्ड बन गये हों तो वे 12 अप्रैल को अपने मतदान केन्द्र पर जाकर अपने वोटर कार्ड को आधार कार्ड नम्बर से लिंक कराने चाही गई जानकारी प्रदान करें। मतदाताओं की जागरूकता मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देगी।

मनरेगा में मजदूरी कर दर बढ़कर 159 रुपये हुई
महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में अकुशल श्रमिकों की एक दिन की मजदूरी में दो रुपये का इजाफा हुआ है। अब मनरेगा में काम करने वाले अकुशल श्रमिकों को रोजाना 159 रुपये मजदूरी मिलेगी। यह दर एक अप्रैल, 2015 से लागू हो गई है। ऐसी अधिसूचना भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा जारी की गई है। एक अप्रैल, 2014 से मनरेगा में अकुशल श्रमिक की दैनिक मजदूरी दर 157 रुपये थी। मनरेगा आयुक्त श्रीमती सीमा शर्मा ने मजदूरी की नई दरों को लागू करने के निर्देश प्रदेश के समस्त जिलों को दिये हैं।

अप्रशिक्षित शिक्षकों की अर्हता की जानकारी 10 अप्रैल तक माँगी
राज्य शिक्षा केन्द्र ने जिला शिक्षा अधिकारियों से अशासकीय स्कूल के अप्रशिक्षित शिक्षकों की अर्हता संबंधी जानकारी 10 अप्रैल तक माँगी है। केन्द्र ने पूर्व में भी अशासकीय स्कूलों में कार्यरत अप्रशिक्षित शिक्षकों की जानकारी निर्धारित प्रपत्र में भेजने के निर्देश दिये थे। कुछ जिलों से प्रायवेट स्कूलों द्वारा सीधे जानकारी भेजी जा रही थी। केन्द्र ने इसे उचित नहीं माना है। सभी डीईओ से कहा गया है कि वे निर्धारित तिथि तक जानकारी भेजें अन्यथा माना जायेगा कि उनके जिले में कोई अप्रशिक्षित शिक्षक शेष नहीं है। इस संबंध में किसी भी स्थिति के निर्मित होने पर संबंधित डीईओ ही उत्तरदायी माने जायेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: