हेण्डपम्प संधारण हेतु कण्ट्रोल रूम स्थापित
छतरपुर/07 अप्रैल/ग्रीष्मकाल में हेण्डपम्पों के संधारण हेतु कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग खण्ड छतरपुर के कार्यालय में जिला स्तरीय कण्ट्रोल रूम की स्थापना की गयी है। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के हेण्डपम्पों के खराब होने की सूचना इस कण्ट्रोल रूम में दी जा सकती है। कण्ट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 07682-248252 है। कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग खण्ड छतरपुर श्री पीके गुरू द्वारा बताया गया कि हेण्डपम्प खराब होने एवं पेयजल समस्या की जानकारी उक्त कण्ट्रोल रूम के अतिरिक्त विभाग के सहायक यंत्री एवं उपयंत्रियांे को भी उनके मोबाईल नम्बर पर दी जा सकती है। छतरपुर एवं राजनगर विकासखण्ड के लोग सहायक यंत्री श्री एसके खरे के मोबाईल नम्बर-09981245746 पर सूचना दे सकते हैं। छतरपुर विकासखण्ड के अंतर्गत पड़रिया एवं महेबा क्षेत्र के लोग उपयंत्री श्री एसएन श्रीवास्तव के मोबाईल नम्बर-09425304562 पर सूचना दे सकते हैं। ईषानगर एवं चैका क्षेत्र के लोग उपयंत्री श्री एसके अवस्थी के मोबाईल नम्बर-09425473999 पर सूचना दे सकते हैं। राजनगर विकासखण्ड के अंतर्गत राजनगर एवं चन्द्रनगर क्षेत्र के लोग उपयंत्री श्री पीके खरे के मोबाईल नम्बर-09893516238 पर सूचना दे सकते हैं। नौगांव एवं बिजावर विकासखण्ड के लोग सहायक यंत्री श्री अजीत मंसूरी के मोबाईल नम्बर-09424760601 पर सूचना दे सकते हैं। नौगांव विकासखण्ड के अंतर्गत नौगांव एवं लुगासी क्षेत्र के लोग उपयंत्री श्री एमएल षर्मा के मोबाईल नम्बर-09425893413 पर सूचना दे सकते हैं। हरपालपुर क्षेत्र के लोग उपयंत्री श्री टीडी अहिरवार के मोबाईल नम्बर-09752763265 पर सूचना दे सकते हैं। महाराजपुर क्षेत्र के लोग उपयंत्री श्री राकेष गुप्ता के मोबाईल नम्बर-09424785943 पर सूचना दे सकते हैं। बिजावर विकासखण्ड के अंतर्गत गुलगंज एवं बिजावर क्षेत्र के लोग उपयंत्री अरविन्द तिवारी के मोबाईल नम्बर-09893429119 पर सूचना दे सकते हैं। बड़ामलहरा एवं बक्स्वाहा विकासखण्ड के लोग सहायक यंत्री श्री अजीत मंसूरी के मोबाईल नम्बर-09993576220 पर सूचना दे सकते हैं। बड़ामलहरा एवं बाजना क्षेत्र के लोग उपयंत्री श्री रामहेत अहिरवार के मोबाईल नम्बर-09425880018 पर सूचना दे सकते हैं। बक्स्वाहा क्षेत्र के लोग उपयंत्री टीडी अहिरवार के मोबाईल नम्बर-09752763265 पर सूचना दे सकते हैं। लवकुषनगर एवं गौरिहार विकासखण्ड के लोग सहायक यंत्री श्री एसके खरे के मोबाईल नम्बर-09981245746 पर सूचना दे सकते हैं। लवकुषनगर विकासखण्ड में बछौन एवं लवकुषनगर क्षेत्र सहित सम्पूर्ण विकासखण्ड के लोग उपयंत्री श्री आरएल ब्राहम्मण के मोबाईल नम्बर-09584795368 पर सूचना दे सकते हैं। गौरिहार विकासखण्ड के अंतर्गत बारीगढ़ एवं सरबई क्षेत्र सहित सम्पूर्ण विकासखण्ड के लोग उपयंत्री श्री सियाराम वर्मा के मोबाईल नम्बर-09425881651 पर सूचना दे सकते हैं।
31 पेंषनरों को पीपीओ वितरित
छतरपुर/07 अप्रैल/जिला पेंषन कार्यालय में जिला पेंशन अधिकारी श्री अनिल कुमार खरे द्वारा 31 पेंशनरों को ससम्मान पीपीओ वितरित किये गये। इनमें से 10 पेंशनरों को सेवानिवृत्ति के अंतिम दिन एवं 7 पेंशनरों को सेवानिवृत्ति के एक माह पूर्व ही पीपीओ वितरित किए गए। पेंशनर ऐसोसियेशन के अध्यक्ष श्री गोस्वामी ने पेंशनरों को भावी जीवन के लिए शुभकामनायें दी। इस अवसर पर पेंशनर ऐसोसियेशन से श्री आर एल खरे एवं पेंशन कार्यालय से श्री गौरीषंकर विश्वकर्मा, श्री राजेष रूपोलिहा एवं श्री अरूण तिवारी उपस्थित रहे।
प्रभावित किसानांे की उपज का उपार्जन संबंधी दिषा-निर्देष
छतरपुर/07 अप्रैल/कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने ओला-पाला एवं अतिवृष्टि से प्रभावित किसानों की उपज का समर्धन मूल्य पर उपार्जन करने के संबंध में तहसीलदार बिजावर को पत्र लिखकर निर्देष जारी किये हैं। उन्होंने बताया कि रबी विपणन मौसम वर्ष 2015-16 में ओला-पाला एवं अतिवृष्टि से प्रभावित कृषकों की उपज का समर्थन मूल्य पर गेहूं क्रय किये जाने के संबंध में वीडियो काॅन्फ्रंेसिंग में आयुक्त खाद्य द्वारा निर्देषित किया गया कि ओला-पाला से प्रभावित पंजीकृत कृषकों को जो आरबीसी 64 के तहत यदि किसान को नुकसान की 25 प्रतिषत से 50 प्रतिषत के लिये राहत राषि दी जा रही है तो उसकी उत्पादकता को 25 प्रतिषत कम कर दिया जाये। यदि किसान को नुकसान की 50 प्रतिषत से अधिक के लिये राहत राषि दी जा रही है तो उसकी उत्पादकता 50 प्रतिषत कम कर दी जाये। कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने निर्देष दिये हैं कि ई-उपार्जन साॅफ्टवेयर में जानकारी प्रवृष्टि करने हेतु किसान के उपार्जन के पंजीयन की जानकारी पटवारी पंजीयन नम्बर सहित प्रस्तुत करेगा। यह जानकारी पटवारी के पास उपलब्ध है क्योंकि पटवारी के द्वारा भौतिक सत्यापन किया गया है। राहत प्रकरण स्वीकृति उपरान्त 25 से 50 प्रतिषत तक तथा 50 प्रतिषत से अधिक प्रभावित पंजीकृत कृषकों की पृथक-पृथक ग्रामवार सूची किसानों के पंजीयन नम्बर सहित कलेक्टर कार्यालय को 02 दिवस के अंदर उपलब्ध करायें ताकि उपार्जन के साॅफ्टवेयर में प्रवृष्टि की जा सके।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें