छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (08 अप्रैल) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 8 अप्रैल 2015

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (08 अप्रैल)

कलेक्टर एवं सीईओ ने किया नौगांव क्षेत्र में भ्रमण, गेहूं खरीदी की जानकारी आॅनलाईन करने के निर्देष
  • हितग्राहियों को मिलेगी षौचालय बनवाने के लिये राषि

chhatarpur news
छतरपुर/08 अप्रैल/कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. सतेन्द्र सिंह ने नौगांव क्षेत्र में भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान उन्होंने गेहूं खरीदी केन्द्रों के अलावा स्वच्छ भारत अभियान के तहत निर्मित कराये जा रहे षौचालयों का निरीक्षण किया। उन्होंने नौगांव में पम्प मेला का निरीक्षण किया एवं हितग्राहियों से बातचीत कर उन्हें आवष्यक जानकारी दी। उन्होंने नौगांव के जनपद पंचायत सभाकक्ष में आयोजित बैठक में उपस्थित ग्राम पंचायत सचिवों एवं उपयंत्रियों को षौचालयों के निर्माण कार्य में प्रगति लाने के निर्देष दिये। कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने हेण्डपम्प खराब होने संबंधी सूचना तत्काल संबंधितों तक पहुंचाने के निर्देष दिये। उन्होंने कहा कि गेहूं खरीदने के लिये पंजीकृत किसानों की षतप्रतिषत समग्र आईडी दर्ज कर ली जाये। उन्होंने जनपद पंचायत कार्यालय में एसडीएम, तहसीलदार एवं अन्य अधिकारियों को सीएम हेल्पलाईन एवं पीजी सेल की षिकायतों का षीघ्र निराकरण करने के संबंध में निर्देष दिये। उन्होंने लोक सेवा केन्द्र के संचालक को स्कूलों से प्राप्त बच्चों के जाति प्रमाण पत्र षीघ्र कम्प्यूटर में दर्ज करने के निर्देष दिये। कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने रावत वेयर हाउस धमौरा में बनाये गये गेहूं खरीदी केन्द्र एवं सेवा सहकारी समिति मर्यादित मऊसहानिया के गेहूं खरीदी केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने इन केन्द्रों पर उपस्थित समिति प्रबंधकों को निर्देषित करते हुये कहा कि प्रतिदिन होने वाली गेहूं खरीदी की जानकारी आॅनलाईन करने की कार्यवाही की जाये। इंटरनेट कनेक्टीविटी नहीं है तो तत्काल व्यवस्थायें  दुरूस्त करने की कार्यवाही की जाये। उन्होंने कहा कि खरीदी केन्द्रों पर बारदाना एवं सिलाई मषीनों की पर्याप्त व्यवस्थायें होना जरूरी है। उन्होंने निर्देष दिये कि कचड़ा युक्त गेहूं छान कर ही खरीदा जाये। कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने ग्राम पंचायत सहानिया के निर्माणाधीन कार्यालय भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम पंचायत सरदारपुर के कार्यालय का भी निरीक्षण किया। ग्राम पंचायत भवनों के कार्य की अच्छी स्थिति देखकर उन्होंने संतुष्टि जाहिर की। उन्होंने ग्राम सरदारपुर में स्वच्छ भारत अभियान के तहत निर्मित षौचालयों का निरीक्षण किया। उन्होंने लोगों को षौचालय बनने के बाद उसका उपयोग भी करने की समझाईष दी। उन्होंने कहा कि हितग्राहियों द्वारा जो षौचालय निर्मित कराये जा रहे हैं वे अच्छी स्थिति में पाये गये हैं। इसलिये षौचालय निमार्ण के लिये  पात्र हितग्राहियों के खातों में सीधे 12 हजार रूपये की राषि प्रदान की जायेगी। यह राषि ग्राम पंचायतों को नही दी जायेगी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. सिंह ने भी ग्राम सरदारपुर में घर-घर जाकर षौचालयों की स्थिति देखी। उन्होंने संबंधित कर्मचारियों को निर्देषित करते हुये कहा कि षौचालय निमार्ण कार्य में किसी प्रकार की कमी न रहे। उन्होंने ग्राम सिंगराबनकला एवं बिलहरी में भी षौचालय निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम पंचायत मानपुरा, बिलहरी एवं ंिसंगराबनकला के  पंचायत भवनों का निरीक्षण कर आवष्यक सभी व्यवस्थायें कराने के निर्देष दिये। भ्रमण के दौरान एसडीएम श्री एसएल प्रजापति, तहसीलदार श्री भास्कर गाचले, सीईओ जनपद पंचायत श्री सैयद मजहर अली सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

ब्ुंदेलखण्ड के विकास के लिये नहीं रहेगी कोई कमी-ः श्री मिश्र

छतरपुर/08 अप्रैल/केन्द्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री श्री कलराज मिश्र का  खजुराहो आगमन हुआ। उन्होंन यहां केव्हीआईसी, एनएसआईसी, एमएमएमई, टूलरूम केन्द्र  इंदौर एवं ग्वालियर तथा डीआईसी के द्वारा की जा रही कार्यों की समीक्षा की । उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार तथा राज्य सरकार दोनों मिल जुलकर बंुदेलखण्ड के विकास के लिये तथा विषेष कर जनजातियों के लिये एक जुट होकर कार्य करें। इस क्रम में जितना भी धन की जरूरत होगी केन्द्र सरकार पूरा सहयोग करेगी। मंत्री ने जोर देकर कहा कि पीएमईजीपी प्रोग्राम, इन्यूवेषन सेन्टर के माध्यम से नौजवानों को ज्यादा से ज्यादा स्वरोजगार प्राप्त करने हेतु प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि हमारा ष्लोगन बेरोजगार से स्वरोजगार की यात्रा प्राप्त हेतु सभी महात्वाकांक्षी योेजनाओं का पूर्व क्रियान्वयन तथा इसकी माॅनीटरिंग मैं स्वयं करूगा। विधायक श्री पुष्पेन्द्र नाथ पाठक द्वारा बताया गया कि छतरपुर में अधिक से अधिक मात्रा में महुआ तथा आंवला उपलब्ध है। अतः इस पर आधारित उद्योगों पर बल दिया जाना चाहिये। अंत में मंत्री श्री मिश्र ने सभी अधिकारियों से कहा कि  विभाग द्वारा चलाये जा रहे सभी कार्यक्रम जैसे पीएमईजीपी, पंजीयन एम पार्ट 1 एवं 2, खादी कार्यक्रम, कलस्टर कार्यक्रम, इन्यूवेषन, टूलरूम सेन्टर, पैसीलेषन के तहत सघन कार्यक्रम पूरे प्रदेष मे चलाया जाना चाहिये ताकि यहां के लोग भरपूर लाभ ले सकें। इस मौके पर केव्हीईसी से राज्य निर्देषालय श्री एसएन षुक्ल तथा अहमद नसीब एनएसआईसी से श्री चान्डोकर, एमएसएमई श्री एसपी मिश्रा, डीआईसी छतरपुर तथा गांधी आश्रम के व्यवस्थापक श्री पाण्डेय एवं टूलरूम ग्वालियर एवं इंदौर के अधिकारियों ने भाग लिया।

कोई टिप्पणी नहीं: