केंद्रीय विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू विवादास्पद बयान देकर विवादों में घिर गए हैं। मंगलवार को दिए अपने एक बयान में उन्होंने कहा कि वह अक्सर हवाई यात्रा के दौरान माचिस की डिब्बी लेकर चलते हैं और अक्सर वह ऐसा करके कानून को तोड़ते हैं। उनकी कोई चेकिंग भी नहीं होती।
उनके बयान से देश में हवाई सुरक्षा की पोल खुलती हुई नजर आती है। गणपति राजू ने कहा है कि वो माचिस (मैच बॉक्स) लेकर विमान के अंदर चले जाते हैं और उनकी कोई चेकिंग (जांच-पड़ताल) नहीं होती।
राजू का यह भी कहना है कि उन्होंने कभी नहीं सुना कि माचिस की वजह से दुनिया के किसी भी जगह सुरक्षा में कोई चूक होने की घटना सामने आई हो। वह चाहते हैं कि इससे जुड़ी सुरक्षा ड्रील को और अर्थपूर्ण बनाया जाए। ताकि सुरक्षा के स्तर पर किसी भी किस्म की कोई चूक नहीं हो। उन्होंने कहा कि मैं जबसे नागरिक उड्डयन मंत्री बना हूं, मेरी जांच नहीं होती है। मेरे साथ सिगरेट की पैकेट और लाइटर भी रहता है, लेकिन कोई चेक नहीं करता।
उन्होंने कहा कि प्लेन को माचिस की डिब्बी से कैसे हाइजैक किया जा सकता है। पूरी दुनिया में मैंने ऐसी कोई घटना नहीं सुनी है, जहां माचिस की डिब्बी किसी भी तरह का खतरा बनी हो। मंत्री अशोक गजपति राजू ने एक कार्यक्रम में कहा कि मैं बहुत ज्यादा स्मोकिंग करता हूं, इसलिए हमेशा मेरे साथ माचिस की डिब्बी होती है। साथ ही मैं उसे प्लेन में भी लेकर जाता हूं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें