बिहार : केबुल तार से उतरकर आयी मौत ने आयुष को डंसकर चली गयी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 9 अप्रैल 2015

बिहार : केबुल तार से उतरकर आयी मौत ने आयुष को डंसकर चली गयी


  • एरिया के विकास मित्र सुधीर कुमार का भगीना था मृतक

death-news-patnaपटना। केबुल तार से उतरकर आयी मौत ने आयुष कुमार को बोलने लायक भी नहीं छोड़ा। जबतक परिजनों को मालूम होता,तबतक काफी विलम्ब हो गया था। फिर भी परिजन किसी तरह से लाडला को उठाकर चिकित्सक के पास ले गए। डाक्टर केशव ने आला लगाकर जांच किया और नो मोर कहकर चले गए। इसके साथ ही स्कूली छात्र आयुष कुमार की अकाल मौत हो गयी। 
मौत के सदमे से महादलित मुसहरों में आक्रोश व्याप्त है। आवासीय भूमिहीन होने के कारण मुसहर समुदाय के लोग पटना-दीघा रेलखंड के दीघा घाट हाॅल्ट के किनारे झोपड़ी बनाकर रहते हैं। अपने झोपडि़यों में मुसहर समुदाय के लोग टी.वी.भी रखते हैं। आज बुधवार को आयुष कुमार ने टी.वी.खोलकर धारावाहिक देखना चाह रहे थे। इस बीच केबुल तार में बिजली प्रवाहित होने लगा। इसकी चपेट में आने से आयुष कुमार (10 साल ) की मौत हो गयी। 

एरिया के विकास मित्र सुधीर कुमार का मृतक भगीना है। महादलित मुसहर विनोद मांझी की शादी सुधा देवी के संग हुई है। दोनों के सहयोग से चार संतान हैं। तीन पुत्र और एक पुत्री हैं। शिव सागर,विकास कुमार,आयुष कुमार और कुमकुम कुमारी हैं। कदमकुआं स्थित कुम्मरार में संचालित महादलित आवायीय विघालय में शिव सागर और विशाल कुमार पढ़ते हैं। राजकीय प्राथमिक विघालय,मुसहर टोली में आयुष कुमार (10साल) और कुमकुम कुमारी पढ़ती हैं। यहां पर अकाल मौत के पहले चतुर्थ कक्षा में अध्ययनरत था। मौत की सूचना मिलने के बाद महादलित आवासीय विघालय में पढ़ने वाले शिव सागर और विशाल कुमार घर आ गए हैं। मां-बाप के विलाप होते देख बच्चे भी जोरजोर से रोने लगे।शिव सागर ने अनुज आयुष कुमार को मुखाग्नि दिया। धनाभाव के कारण मृतक को गंगा किनारे बालू में गाढ़ दिए। रो-रोकर मां-बाप का बुरा हाल हो रहा है। 



आलोक कुमार
बिहार 

कोई टिप्पणी नहीं: