आम आदमी पार्टी(आप) ने दिल्ली में कानून और व्यवस्था का ठिकरा केन्द्रीय गृह मंत्रालय पर फोड़ते हुये कहा कि दिल्ली पुलिस उनके अधीन आती है। पुरानी दिल्ली के तुर्कमान गेट पर रविवार की रात को रोड रेज की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुये आप के नेता आशुतोष कुमार विश्वास और संजय सिंह ने आज कहा कि दिल्ली पुलिस गृह मंत्रालय के अधीन आती है ।
राजधानी में कानून और व्यवस्था को लेकर केन्द्र सरकार जवाबदेह है । गौरतलब है कि इस घटना में शहनवाज नामक 37 वर्षीय युवक की मृत्यु हो गयी थी। भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के इन आरोपों पर की कि इस घटना का आरोपी आप का सदस्य है, श्री सिंह ने कहा “भाजपा का आरोप पूरी तरह निराधार है। ” आप नेताओं ने केन्द्र सरकार से अपील की कि मामले के आरोपियों को पकड़ कर उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाये । श्री विश्वास ने भी कहा है कि दिल्ली पुलिस केन्द्र सरकार के अधीन है , केन्द्र सरकार को चाहिये कि दिल्ली पुलिस राजधानी की कानून और व्यवस्था में सक्रिय हिस्सेदारी निभाये।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें