मेजबान मलेशिया ने बुधवार को सुल्तान अजलान शाह हॉकी कप टूर्नामेंट में करो या मरो मुकाबले में एशियाई खेलों की स्वर्ण विजेता भारतीय हाकी टीम को 3-2 से हरा दिया जिसके बाद भारत इस टूर्नामेंट की खिताबी होड़ से बाहर हो गया। भारत ने पहले मुकाबले में दक्षिण कोरिया के साथ साथ 2-2 का ड्रा खेला था जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ उसे 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था। मलेशिया के फैजल सारी ने 17वें मिनट में मिले पेनल्टी कॉर्नर का लाभ उठाते हुये पहला गोल दागा और अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया लेकिन 19वें मिनट में मलेशिया ने गलती की और भारत के रूपिंदर ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील करते हुये स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। हालांकि अगले ही मिनट में मिले पेनल्टी कॉनर को मलेशिया भुना नहीं पायी।
मलेशिया के हजीक ने पी. श्रीजेश को छकाते हुये दूसरा गोल दागा और अपनी टीम को बढ़त दिला दी। इसके बाद भारतीय खिलाड़ियों ने काफी देर तक विपक्षी टीम पर दबाव बनाने की कोशिश की लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। मैच में नौ मिनट पहले रूपिंदर पाल ने दोबारा कमाल दिखाया और गोल दागकर टीम को बराबरी पर ला दिया लेकिन मलेशियाई खिलाड़ी शाहरून अब्दुल्ला ने मैच विजयी गोल दागकर भारत को खिताबी होड़ से बाहर कर दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें