प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि उनकी सरकार आतंकवाद और हिंसा से मुक्त माहौल में पाकिस्तान के साथ सभी लंबित मुद्दों पर वार्ता के लिए तैयार है। श्री मोदी ने एक अंग्रेजी अखबार को दिए साक्षात्कार में कहा, “भारत दक्षिण एशिया में शांति और समृद्धि चाहता है। इसी के मद्देनजर सार्क के नेताओं को शपथ ग्रहण समारोह में बुलाया गया था। लेकिन शांति और आतंकवाद साथ-साथ नहीं चल सकते। शांति तभी आ सकती है जब उसके लिए सही माहौल हो। पाकिस्तान के साथ वार्ता आगे बढ़ाने का आधार शिमला समझौता और लाहौर घोषणापत्र होना चाहिए। जम्मू-कश्मीर में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के साथ मिलकर सरकार बनाने के सवाल पर प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने और उनकी पार्टी भाजपा ने यह स्पष्ट कर दिया था कि राष्ट्र विरोधी तत्वों और आतंकवादियों पर किसी तरह की नरमी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लेकिन हमें व्यापक तस्वीर नहीं भूलनी चाहिए। यह गठबंधन समकालीन राजनीतिक परिदृश्य में सबसे अहम है। जन भागीदारी और सुशासन से देश की सबसे मुश्किल समस्या सुलझायी जा सकती है।
यह पूछने पर कि वह अपने दस महीने के कार्यकाल की प्रमुख उपलब्धियां क्या मानते हैं, श्री मोदी ने कहा कि इस संदर्भ में देखा जाना चाहिए कि किन परिस्थितियों में लोगों ने हमें चुना। तब प्रशासन पूरी तरह से पंगु हो गया था और सरकार कोई फैसले नहीं ले रही थी। लेकिन अब स्थिति वैसी नहीं है। अब पारदर्शी तरीके से फैसले लिए जा रहे हैं और सरकार तेजी से काम कर रही है। नेक इरादों के साथ सुशासन हमारी सरकार का ‘हॉलमार्क’ बन गया है।
श्री मोदी जो आज फ्रांस, जर्मनी और कनाडा की यात्रा पर रवाना हो गए ने एक सवाल के जवाब में कहा कि ये तीनों देश दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्थाएं हैं और भारत के विकास में अहम भूमिका निभा सकती हैं। कनाडा के पास हाइड्रोकार्बन और दूसरे प्राकृतिक संसाधनों के भंडार है। फ्रांस और जर्मनी के पास विनिर्माण और कौशल की भरपूर क्षमता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें