जनता दल यूनाईटेड के बागी विधायकों ने जनता परिवार में पार्टी के विलय का विरोध करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर जद यू के चुनाव चिह्न और झंडा पर अपना दावा किया है । जद यू के बागी विधायक राजीव रंजन ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर कहा है कि देश की छह राजनीतिक पार्टियां राष्ट्रीय जनता दल . जनता दल यूनाइटेड . समाजवादी पार्टी और अन्य तीन ने विलय कर नयी राजनीतिक पार्टी का गठन करने जा रही है । उन्होंने कहा कि वह बिहार के नालंदा जिले के इस्लामपुर विधानसभा क्षेत्र से जद यू के विधायक है । वह और उनके साथ पार्टी के कई अन्य विधायक इस विलय के खिलाफ है और वे नयी पार्टी में नहीं जाना चाहते हैं।
श्री रंजन ने कहा कि संविधान की दसवीं अनुसूची में यह भी स्पष्ट है कि कोई छोटा ग्रुप या एक विधायक भी चाहे तो वह उस पार्टी में रह सकता है जिससे वह चुन कर आया है । उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में वह और उनके साथी अन्य विधायक जदयू में ही रहेंगे । इसलिए चुनाव आयोग से आग्रह है कि वह जदयू का चुनाव चिह्न तीर और झंडा उनके धड़े के साथ रहने दे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें