आज होगा विधायक ट्राफी का षुभांरभ, सांसद भूरिया करेगें उदघाटन
झाबुआ----विधायक ट्राफी के मैच प्रभारी जितेन्द्र पंवार से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज 8 अप्रेल से 12 अप्रेल तक द्वितीय टेनिस बाॅल क्रिकेट टूर्नामेंट विधायक ट्राफी मैच का षुभारंभ प्रात5 9-30 बजे स्थानीय उत्कृष्ठ उमावि खेल मैेदान पर सांसद दिलीपसिंह भूरिया के मुख्य आतिथ्य एवं जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे के विषेष आतिथ्य तथा विधायक शांतिलाल बिलवाल की उपस्थिति में किया जावेगा । पांच दिनों तक चलते वाली इस क्रिकेट स्पर्धा में प्रथम पुरसकार 31000 रुपयेे एवं ट्राफी तथा द्वितीय पुरस्कार 15000 रुपये एवं ट्राफी प्रदान की जावेगी । विधायक शांतिलाल बिलवाल द्वारा आयोजित इस क्रिकेट स्पर्धा में धार, छोटा उदयपुर, मनावर, थांदला, पेटलावद, मेघनगर, जोबट, इन्दौर आदि की 32 टीमों द्वारा अपने खेल का प्रदर्षन किया जावेगा । आज उद्घाटन मैच प्रातः 9-30 बजे फोर्स क्रिकेट क्लब झाबुआ एवं किषनपुरी झाबुआ के बीच खेला जावेगा । श्री पंवार ने नगर के क्रिडा प्रेमियों से अधिक से अधिक संख्या में खेल मैदान पर पहूंच कर खिलाडियों के उत्साह वर्धन करने की अपील की है ।
मिशन इन्द्रधनुष का हुआ शुभारंभ, विधायक ने भगोर में किया उद्घाटन
झाबुआ---विष्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर मिशन इन्द्रधनूष में सात बीमारियों से बचाव के लिए सात टीके लगाकर सुरक्षा प्रदान की जाएगी। इस मिशन के अंतर्गत 0-2 वर्ष तक के नियमित टीकाकरण से छूटे बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को सभी टीके लगाये जायेगे। ईंट भटटों स्लम एरिया निर्माण साइट इत्यादि को इस दौरान विशेष फोकस किया जाएगा। चार चरण मे होने वाले मिशन इन्द्रधनूष का प्रथम चरण आज 7 अप्रैल से प्रारंभ हो गया है जो 15 अप्रैल तक चलेगा। मंगलवार को ग्राम भगोर में झाबुआ विधायक शांतिलाल बिलवाल ने मिशन इन्द्रधनुष का उद्घाटन किया एवं ग्रामीणो से अपील की कि अपने टीकाकरण से छुटे हुए बच्चों को बीमारियों से बचाने के लिये टीके जरूर लगवाये। इस अवसर पर सीएमएचओ डाक्टर रजनी डावर, एसडीएम अम्बाराम पाटीदार, जिला टीकाकरण अधिकारी डाक्टर गणावा भगोर पंचायत के सरपंच काष्मीर भाबोर, राहूल भानपुरिया, मुकेष बैरागी, कालूसिंह चैहान, प्रवीण पांचाल,कुंतल पांचाल एवं बडी संख्या में गा्रमीणजन उपस्थित थे ।
वंचित समुदाय बनायेगें स्वास्थ्य एवं पोषण,मनरेगा एवं आजीविका तथा वन भूमि अधिकारों पर अपना मांग पत्र
- झाबुआ में 8 व 9 अप्रैल 2015 को ‘जन संकल्प उत्सव’’ का आयोजन
झाबुआ ---वंचित समुदायों के संगठन क्षेत्रीय स्तर पर स्वास्थ्य एवं पोषण, मनरेगा एवं आजीविका तथा वन भूमि अधिकारो के मुद्दों पर विमर्ष कर अपना मांग पत्र तैयार करने के लिये 8 व 9 अप्रैल 2015 को कालेज ग्राउन्ड, झाबुआ में क्षेत्रीय ‘‘जन संकल्प उत्सव’’ का आयोजन कर रहे हैं। क्षेत्रीय सांसद एवं पूर्व अनुसूचीत जनजाती आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष मान्नीय श्री दिलीप सिहं भूरिया जी ‘‘जन संकल्प उत्सव’’ के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के तौर पर शमिल हो रहे हंै। विषेश अतिथि के रुप में संयुक्त संचालक स्वास्थ डाॅ शरद पंडित जी, जिला कलेक्टर श्री चंद्रशेखर बोरकर जी, पुलिस अधिक्षक श्रीमती कृष्णावेणी देशवतु जी, जिला पंचायत अध्यक्षा सुश्री कलावती भूरिया जी, कार्यपालन अधिकारी श्री धनराज राजु, जनपद अध्यक्षा श्रीमती गीता शंकर भूरिया जी के साथ सभी सबंधित शासकीय विभागों के अधिकारी गण उपस्थित रहेगे। आयोजन समिति ने प्रेस वार्ता का आयोजन कर इस जानकारी को साझा किया। इस कार्यक्रम में झाबुआ एवं हरदा जिलों के वंचित समुदायों के अधिकारों पर काम कर रहे सामुदायिक संगठन क्षेत्रीय स्तर पर मांगों को उभारकर सरकार के सामने रखेगें। ‘‘जन संकल्प उत्सव’’ क्षेत्रीय स्तर पर वंचितों के मुद्दों पर दो दिन गहन विचार-विमर्ष के साथ-साथ सांस्कृतिक अभिव्यक्ति को भी प्रस्तुत किया जायेगा। उत्सव का प्रमुख उद्देश्य गांव से जि़ला व राज्य स्तर पर की गई सामुदायिक संगठन की प्रक्रियाओं के प्रभाव को जि़ले स्तर पर साझा करना, जि़ले स्तर पर मंच प्रदान, समुदाय आधारित संगठनों व संस्थाओं के जि़ला स्तरीय फेडरेशनों को प्रोत्साहित करना व सामाजिक समावेशीकरण, वंचित समुदाय के मुद्दों पर स्वयंसेवी संस्थाओं, स्वैच्छिक संगठन, सामाजिक विचारक, सामुदायिक नेताओं के साथ समन्वित प्रयास (नेटवर्किंग) करना है। गत् वर्ष 25 व 26 फरवरी 2014 को भोपाल जन उत्सव प्रदेष के 2000 समुदायों के नेताओं ने भाग लेकर अपनी मांगों को उभारा एवं राज्य के समक्ष रखा। इसी श्रंृखला को आगे बढ़ाते हुए क्षेत्रीय स्तर पर वंचित समुदायों के संगठित प्रयासांे के निरंतर प्रवाह को ताकत प्रदान करने के लिए वर्ष 2015 में प्रदेश के 4 स्थान क्रमषः छिन्दवाड़ा, जबलपुर, झाबुआ तथा श्योपुर में जन उत्सव मनाने जा रहे हंै। इसी क्रम में 24 व 25 फरवरी को छिंदवाड़ा में पहला क्षेत्रीय ‘‘महिला जन उत्सव’’ मनाया है। दूसरा क्षेत्रीय ‘‘जन अधिकार उत्सव’’ का आयोजन जबलपुर में 2 व 3 मार्च 2015 ें हो चुका है। जन संकल्प उत्सव में 8 व 9 अप्रैल 2015 को दोपहर मे प्रमुख विषयों पर समानान्तर सत्रों में कार्यक्रम का आयोजन है। जिसमें स्वास्थ्य एवं पोषण, मनरेगा, आजीविका तथा वन भूमि अधिकारो के मुद्दों एवं क्षेत्रीय समस्याओं पर परिचर्चा कर मांग पत्र तैयार किया जायेगा। उत्सव में प्रदर्षित स्टालो में सामुदायिक संगठनों के कामो और उनकी संघर्ष यात्रा को प्रदषर्नी के स्वरूप में दर्षाया गया है। 8 अप्रैल शाम 7.00 बजे से प्रतिभागियों द्वारा विभिन्न मंचीय कार्यक्रम प्रस्तुत होंगे, जिसमें समुदायों की पारम्परिक पहचान एवं सांस्कृतिक विविधता, कला, लोक नृत्य,नाटक, संगीत, वाद्य यंत्रों आदि प्रस्तुत किये जायेगें। 9 अप्रैल 2015 को झाबुआ शहर में रैली निकाल कर सामुदाय के प्रतिनिधी अपने अधिकारों एवं संघर्ष की गाथाओं को सांस्कृतिक विविधताओं और पारम्परिक पहचान के साथ प्रस्तुती देगें। इस कार्यक्रम के समापन समारोह मे माननीय बिधायक श्री शान्तिलाल बिलवाल जी एवं माननिय अनुविभागिय अधिकारी श्री अम्बाराम पटिदार जी के समक्ष जिले के स्वंम सेवी संगठनो एवं समुदाय के प्रतिनिधि जिले मे स्वस्थ विभाग के इन्द्रधनुष कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संकल्प लेते हुए भविष्य मे निरंतर प्रावाव के लिए अपनी माग पत्र सोपेगे। जन संकल्प उत्सव के पूर्व आयोजित पत्रकार वार्ता मे क्षेत्रीय समनवयक श्री सुधाशु शेखर, श्री बेनेडिक डामोर, श्रीमती श्रद्धा कश्चप एवं श्रीमान मीहीर माहंती राज्य समनवयक, पुअरेस्ट एरिया सिविल सोसायटी (म.प्र.) ने प्रेस को सम्मेलन के बारे में अपनी जानकारी दी और वंचितो के मद्दों को प्राथमिकता से कवरेज करने के लिये क्षेत्र के मीडिया, समाचार पत्रों के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया।
अवैध शराब जप्त आरोपी गिरफ्तार
झाबूआ--- पुलिस थाना कोतवाली झाबुआ के द्वारा आरोपी दिवान पिता प्रेमसिंह भूरिया, उम्र 20 वर्ष निवासी बड़ी ढेकल के कब्जे से 32 क्वाटर देशी अंग्रेजी शराब आईबी कंपनी की, कीमती 3,840/-रू0 की जप्त की गयी। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ 242/2015, धारा 34-ए आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
सेंध लगा कर हजारो की चोरी
झाबूआ---फरियादिया हकरीबाई पति कुका डामोर, उम्र 45 वर्ष निवासी आम्बाखोदरा ने बताया कि अज्ञात आरोपियों ने उसके घर की दीवार खोदकर तीन बकरियां, चांदी की साकली, तीन जोड पायजेब, चांदी की 14 चुडि़या किमती 9,000/-रूपये, एक दराता व एक बैटरी 300/-रूपये व 5000/-रूपये नगदी व कपडे चुराकर ले गये। प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अप0क्र0 243/2015, धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें