झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (08 अप्रैल) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 8 अप्रैल 2015

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (08 अप्रैल)

शराब और दहेज ही है आदिवासीयो के पिछडे पन का कारण-ः दिलिपसिहि भूरिया
  • संघर्ष से घबराने से नही मिलती है सफलता-ः श्री बोरकर
  • 700 समुदाय आधारित संगठनो ने दर्ज करवायी अपनी उपस्थिती

jhabua news
झाबुआ --- वंचित समुदायों के संगठन क्षेत्रीय स्तर पर स्वास्थ्य एवं पोषण, मनरेगा एवं आजीविका तथा वन भूमि अधिकारो के मुद्दों पर विमर्ष कर अपना मांग पत्र तैयार करने के लिये 8 व 9 अप्रैल 2015 को कालेज ग्राउन्ड, झाबुआ में क्षेत्रीय ‘‘जन संकल्प उत्सव’’ का आयोजन कर रहे हैं। उदघाटन सत्र का शुभारंम्भ रतलाम झाबुआ सांसद माननिय दिलिपसिह भूरिया जिला कलेक्टर चन्द्रशेखर बोरकर पुलिस अधिक्षक श्रीमती कृष्णावेणी देसावतु जिला पंचायत सीईओ धरराजू एस द्वारा दिप प्रवज्जीलीत कर किया गया इस अवसर पर सामुदाय आधारित संगठन के प्रमुख एंव लिड सीएसओ से मुकेश कुमार सिन्हा कार्यकारी निर्देशक एमपीविएचए निलेश देसाई सम्पर्क संस्थान पेटलावद आदिवासी सेवाश्रम ट्रस्ट से तपन भटटाचार्य भी उपस्थित थे। अतिथियो द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ किया इसके पश्चात अतिथियो का स्वागत कार्यक्रम के संयोजक सुधांशु शेखर अतिथियो को पगडी बांध कर किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रामलाल डामोर समुदाय आधारित संगठन के प्रतिनिधि द्वारा विगत चार सालो से ग्रामीण क्षैत्रो मे किये जा रहे काम उसमे आने वाली परेशानीयो और मिलने वाले सहयोग के बारे मे अवगत करवाया इसके पश्चात श्रीमती दितुबाई समुदाय आधारीत संगठन की प्रतिनिधि ने भीअपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख कार्यक्रम इन्द्रधनुष कार्यक्रम को लेकर डीएचओ डाॅक्टर  बेर्वे ने शपथ दिलाते हुए कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।पश्चात अतिथि पुलिस अधिक्षक श्रीमती कृष्णावेणी ने संबोधित करते हुए कहा की वर्तमान मे महिलाओ की स्थिती मे कुछ सुधार हुआ है सरकार और समुदाय आधारीत संगठन महिला सशक्तिकरण के लिए बहुत ही मेहनत कर रहे है। वर्तमान मे झाबुआ जिले मे ओर भी काम करने की आवश्यकता है वर्तमान मे यहां पर जिस प्रकार से वधु मूल्य की बडी परेशानी है इसके लिए भी सामाजीक  जागरण की आवश्यकता है। इस अवसर पर विशेष अतिथि जिलाधिश चन्द्रशेखर बोरकर ने संबोधित करते हुए कहा की वन अधिकार के पटटे को लेकर जो मामले सामने आये है उन पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है इसमे जो मामले निरस्त हुए है उन पर भी विचार किया जा रहा है। इसके अलावा उन्होने कहा की कोई भी अधिकारी अगर कुछ गलत करता है तो उस पर कार्यवाही करने से नही हिचका जायेगा। साथ ही उन्होने कहा कि किसी भी प्रकार की परेशानी आती है तो पिछे नही हटान चाहिए बल्कि संघर्ष करना चाहिए तब ही सफलता मिलती है। मुख्य अतिथि के रूप मे रतलाल झाबुआ के सांसद श्री दिलिपसिह भूरिया ने कहा की आदिवासीयो के पिछडे पन मुख्य कारण शराब और दहेज है ओर इन दोनो ही कुरितीयो को मिटाने के लिए समाजिक जागरण की आवश्यकता है और वह सब मिल कर करना होगी जब तक समाज मे जागरण नही होगा इस प्रकार की कुरीतीयो का नही मिटाया जा सकता है और इसके लिए हमे शिक्षा पर भी काम करना होगा। कार्यक्रम के अंत मे आभार प्रदर्शन करते हुए मुकेश कुमार सिन्हा ने कहा की आज इस मंच पर बडा ही अदभुत संयोग बना है की इस मंच पर कानून बनाने वाले  कानून का पालन करेन वाले और कानून की रक्षा करने वाले तीनो ही शक्तियो उपस्थित है ओर अगर ये तीनो ही शक्तियां मन मे ठान ले तो कोई भी काम असफल नही हो सकता है। कार्यक्रम का संचालन हिमाश शुक्ला द्वारा किया गया कार्यक्रम के पश्चात अतिथियो द्वार कार्यक्रम स्थल पर लगाये गये स्टालो को निरिक्षण किया और उनकी सराहना की ।उद्घाअन समारोह के पश्चात कार्यक्रम के दुसार सत्र प्रारंभ हुआ मुद्दा आधारीत तीन अलग अलग जगह पर चर्चा सत्र का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य तह स्वास्थ्य एंव पोषण , अजिवीक एव मनरेगा, भूमि  एवं वनाधिकार पर विस्तार से चर्चा की गई। इन चर्चाओ मे समुदाय आधारीत संगठन सदस्यो की बडी संख्या मे भागीदारी रही।

खेलों को खेलभावना के साथ खेला जावे - दिलीपसिंह भूरिया
  • विधायक ट्राफी क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ, 32 किक्रेट टीमों द्वारा लिया जावेगा भाग 

jhabua news
झाबुआ---विधायक झाबआ द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र में क्रिकेट स्पर्धा कराई जाना निष्चित ही खिलाडियों की प्रतिभा को प्रस्फुटित करने तथा खेल के प्रति उन्हे प्रोत्साहित करने वाला काम है । क्रिकेट के साथ ही इस आदिवासी अंचल में परम्परागत खेलों जैसे तीर कमान, कबड्डी,खो-खो,गुल्ली डंडा, आदि के भी टूर्नामेंट आयोजित किये जावे तो जिन खेलों को बरसों से परंपरागत तरिके से खेला जारहा है उसके प्रति भी खिलाडियों में लगाव की भावना प्रबल होगी । खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिये, हर खेल में हार और जीत होती रहती है इसलिये इस पर ध्यान नही देते हुए अपनी प्रतिभा को निखारने मे खिलाडियों को ध्यान देना होगा । विधायक ट्राफी क्रिकेट टूर्नामेंट के लिये सभी खिलाडियों को बधाईया एवं शुभकामनायें देता हूं । उक्त बात बुधवार को स्थानीय उत्कृष्ठ खेल मैदान पर विधायक ट्राफी क्रिकेट टूर्नामेंट के शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद दिलीपसिंह भूरिया ने व्यक्त किये । आयोजित कार्यक्रम में विषेष अतिथि जिला भाजपा जिलाध्यक्ष शैलेष दुबे ने खिलाडियों को संबोधित करते हुए कहा कि विधायक ट्राफी का यह दुसरा वर्ष है । विधानसभा क्षेत्र के क्रिकेट प्रतिभाओं को निखारने में विधायक का यह अभिनव प्रयास है ।इस आयोजन से क्षेत्र की क्रिकेट प्रतिभायें उभर कर सामने आवेगी । विधायक शांतिलाल बिलवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि  विधायक ट्राफी के आज से शुरू हुए पांच दिवसीय क्रिकेट स्पर्धा में 32 टीमें भाग ले रही है तथा प्रथम स्थान पर रहने वाली टीम को 31 हजार की नगद राषि एवं ट्राफी तथा दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 15 हजार का पुरस्कार एवं ट्राफी के अलावा मेन आफ दि मैच एवं बेस्ट बालर एवं बेस्ट खिलाडी को भी पुरस्कार दिये जावेगें ।
संसद, विधायक एवं भाजपा जिलाध्यक्ष ने खिलाडियों का परिचय प्राप्त किया तथा उन्हे शुभकामनायें दी । सांसद दिलीपसिंह भूरिया, विधायक श्री बिलवाल एवं भाजपा जिलाध्यक्ष श्री दुबे ने औपचारिक रूप  से क्रिकेट का बल्ला चला कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया । इस अवसर पर विमल दाणी, डीसीए अध्यक्ष अषोकसिहं राठौर, मेजिया कटारा, बहादूर हटिला, छितूसिंह,सईदुल्ला पार्षद, ओटी पार्षद, जाकीर हुसैन पार्षद, बाबुलाल अग्रवाल सहित बडी संख्या में पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं खिलाडी मौजूद थे । उदघाटन मैंच अर्जुन क्लब झाबुआ एवं कोर्स क्लब झाबुआ के बीच खेला गया ।

सांसद दिलीपसिंह भूरिया ने आदिवासी क्षेत्रों में शराब दुकानें बंद करने के लिये मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

झाबुआ---सांसद दिलीपसिंह भूरिया ने बुधवार को प्रदेष के मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चैहान को  भारतीय संविधान में उल्लेखित सुषासन के नीति निदेषक सिद्धांतों  और पांचवी अनूसूचि के प्रावधानों के तहत व्यापक जनहित में प्रदेष के सभी घोषित अनुसूचित जिलों एवं क्षेत्रों में शराब व्यवसाय तत्काल प्रभाव से बंद करने का निर्णय लिये जाने का अनुरोध किया है । मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चैहान को 8 अप्रेल को भेजे अपने पत्र में सांसद दिलीपसिंह भूरिया ने लिखा है कि हमारी पार्टी और सरकारों का प्रमुख लक्ष्य देष-प्रदेष में सुषासन और आम जनता का सर्वांगिण विकास है ै। इसको अनुलक्ष करते हुए श्री भूरिया नेप्रदेष की एक प्रमुख समस्या की ओर मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित करते हुए  लिखा है कि हाल ही में प्रदेष में देषी-विदेषी शराब दुकानों के लायसेंस विक्रय किये गये थे । झाबुआ एवं आलीराजपुर जिले की दुकानों के लायसेंस करीब 150-150 करोड रुपयें में विक्रय हुए है । इतनी बडी धनराषि चुकार कर लायसेंस धारियों द्वारा क्षेत्र में कितने बडे पैमाने पर शराब का विक्रय किया जावेगा इसका अनुमान लगाया जा सकता है । उन्होने मुख्यमंत्री को यह भी लिखा कि आप इस तथ्य से सहमत होगें कि शराब खोरी के क्षेत्र में बडे पैमाने पर अकाल मृत्यु, भयंकर बीमारिया, चरित्रहीनता, हिंसा व आपराधिक गतिविधियों में अभिवृद्धि होगी । पत्र के अनुसार आपकी सरकार इन क्षेत्रों के गरीब आदिवासियों के विकास और उन्नति की अनेक योजनाएं चलाई जारही है और इसके लिये पर्याप्त धनराषि उपलब्ध कराई जा रही है । किन्तु इस तथ्य से इंकार नही कियरा जासकता है कि बडे पैमाने पर शराब विक्रय से विकास के लिये प्राप्त धनराषि का दुरूपयोग शराबखोरी में होगा और हमारे विकास एवं सुषासन के प्रयासों पर निष्चित रुप से प्रतिकूल प्रभाव पडेगा । श्री भूरिया ने पत्र में मुख्यमंत्री को लिखा कि आप इस बात से सहमत होगें मात्र राजस्व प्राप्ति के आधार पर शराब विक्रय के अनैतिक व्यवसाय का समर्थन नही किया जासकता  है । विकास आर्थिक सम्पन्नता एवं खुषहाली बढने पर राजस्व अन्य माध्यमों से भी जुटाया जा सकता है । 51 प्रतिषत  से अधिक अनूसचित जनजाति बाहुल्य एवं पिछडे क्षेत्रों के लिये विकास के विषेष प्रयासों हेतु भारतीय संविधान की पांचवी अनुसूची के अंतर्गत  इन क्षेत्रों को सम्मिलित किया गया है । हमारे प्रदेष के झाबुआ एवं आलीराजपुर सम्पूर्ण जिले एवं प्रदेष के अन्य जिले, ब्लाक्स, तहसीले व क्षेत्र भी अनुसूचित क्षेत्र घोषित है । इन क्षेत्रों में पूर्व से ही अनुसूचित  एवं आदिम जनजाति के लोगों के लिये अपने रस्मी एवं पारंपरिक  उपयोग के लिये 5 लिटर तक की मात्रा में शराब बनाने की छूट प्राप्त है । श्री भूरिया ने संविधान में उल्लेखित नीति निर्देषक सिद्धांतों एवं पांचवी अनुसूचि के प्रावधानों को देखते हुए  जनहित में प्रदेष के सभी अनुसूचित जिलो एवं क्षेत्रों के शराब का व्यवसाय को तत्काल बंद करने का निर्णय प्रभावषील करने की मांग पत्र से की है ।

सिंहस्थ के पूर्व मार्गो को व्यवस्थित करने के लिये सांसद ने सीएम को लिखा पत्र

झाबुआ---क्षेत्रीय सांसद दिलीपसिंह भूरिया ने प्रदेष के मुख्यमंत्री षिवराजसिंह को  बुधवार को भेजे पत्र में लिखा है कि आगामी वर्ष में उज्जैन में सिंहस्थ का आयोजन होना है । जनसंख्या एवं नीजि यातायात साधनों की अभिवृद्धि से करोडो की संख्या में देष के विभिन्न क्षेत्रों से लोग इस आयोजन में सम्मिलित होगें । सरकार द्वारा उज्जेन में इस संबंध में तैयारियां की जारही है किन्तु इन तैयारियों के साथ साथ यह भी आवष्यक है कि प्रदेष के विभिन्न मार्गो में जहां से होकर आम लोग उज्जैन पहूंचेगें उन मार्गो का विस्तार एवं सुधार भी तेजी से यातायात को सुगम एवं सुविधायुक्त बनाया जाना आवष्यक है । सांसद भूरिया ने अपने पत्र में उल्लेखित किया है कि प्रदेष के इन मार्गो में प्रत्येक 20-25 किलोमीटर के अंतराल से पेयजल एवं मेउीकल डिस्पेंसरी तथा अस्थाई  ठहरने की सुविधा होनेा भी आवष्यक है । पत्र द्वारा सांसद ने अनुरोध किया है कि व्यापक जनहित में इन बातों के संबंध में त्वरित कार्यवाही की जावे ।

भागवत कथा को लेकर हुआ समितियों का गठन-सोपे गये दायित्व, देष हित में प्रबंधकों ने गैस सब्सिडी छोडने का लिया संकल्प

झाबुआ ---आगामी 12 अप्रेल से 19 अप्रेल पूरानी हाउसिंग बोर्ड कालोनी स्थित तीर्थेन्द्र नगर  में होने वाली श्री मदभागवत कथा के आयोजन को लेकर मंगलवार रात्री में कथास्थल पर नगर के विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों, धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई जिसमें विभिन्न समितियों का गठन कर दायित्व सौपे गये । इस दौरान समिति के 4 संयोजकों ने इस धार्मिक कार्यक्रम में गैस सब्सिडी नही लेने की घोषणा की है । जिससे प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जारही मुहिम को बल मिलेगा । समिति के श्री नीरजसिंह राठौर एवं ठा. एस के रघुवंषी ने जानकारी देते हुए बताया कि पूज्य डा. स्वामी कृष्णषरण देवजी महाराज उज्जैन के श्रीमुख से होने वाली श्री मद भागवत कथा के पं्रबधन के लिये  17 समितियों का गठन किया एवं दायित्वों का बंटवारा किया गया । मुख्य रूप  से कलष एवं शांेभा यात्रा निकालने के लिये बैठक के दौेरान विस्तार से चर्चा हुई।

समितियों का किया गया गठन
स्मिति के संजय कांठी ने बताया कि  बैठक के दौरान कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई । सात दिनों तक चलने वाली भागवत कथा में आयोजित होने वाले वृतांतो पर महत्वपूर्ण विचारों का आदान प्रदान हुआ तथा इसे देखते हुए सांस्कृतिक समिति का गठन किया गया जो सातों दिनों तकश्रीकृष्ण चरित्र पर होने वाले कथानक के आधार पर प्रस्तुतिया कथा के दौरान देगें । सांस्कृतिक समिति  के तहत कथा मध्य उत्सव समिति बनाई गई है जिसमें कीर्ति देवल, लता देवल,किरण देवल, अंजना मुवेल, हेमेंन्द्र नाना राठौर एवं रविराज राठौर को लिया गया है । स्वागत समिति में अजय रामावत, गोपालसिंह पंवार, गजेन्द्र गेहलोत, डा. संतोष प्रधान एवं गजेन्द्रसिंह चंद्रावत रहेगें ।  समिति के महाप्रबंधक एस के रघुवंषी रहेगें । प्रबंधन समिति में संजय कोठी, गोपालसियंह पंवार, नीरजसिंह राठौर,का मनोनयन किया गया । प्रचार प्रसार समिति का दायित्व चिराग जैन, एवं गौतम त्रिवेदी को प्रभारी बनाया है । पाण्डाल बैठक व्यवस्था समिति में सर्व बा्रह्मण समाज की महिला ईकाई की सुषीला भटृ, राजेष शाह, एवं किषोर बोरसे  को दायित्व सौपा गया । लाईट माईक व्यवस्था अजय पंवार, अब्बु दादा एवं देवेंन्द्र पुरी संभालेगें । 12 अप्रेल को नगर में निकाली जाने वाली कलष एवं शोभायात्रा का प्रभार कन्हैयालाल राठौर श्रीमती नलिनी बैरागी, निरंजनसिह चैहान एवं हरी सतौगिया के जिम्मे रहेगा । भडारा व्यवस्था समिति का दायित्व शेषनारायण मालवीय, पुरूषोत्तम ताम्रकार,मोहनलाल माहेष्वरी, श्रीकिषन माहेष्वरी,सोनूभाई राठौर सौपा गया है । प्रसादी वितरण की व्यवस्था चंद्रकांता भटृ, उषा पंवार, विनीता वर्मा, रजत भाटी, आषुतोष शर्मा, हेमेंन्द्रसिंह राठौर, चिंटू षर्मा एवं लक्की पंवार संभालेगें । सफाई व्यवस्था का जिम्मा सुभाष राजपुत, कमलेष जायसवाल, वंदना रावत, हंसा झाला को सौपा गया है । संत  आवास एवं भोजन व्यवस्था समिति में देवेन्द्र सादेडा, आषीष पण्ड्या, दीपक व्यास, लोकेन्द्र सोलंकी, एवं संजय व्यास रहेगें । मंच व्यवस्था समिति का प्रभार घनष्याम बेरागी, प्रकाष डावर, सुरेष निगम, जयंत बैरागी को दिया गया है । माईक संचालन की व्यवस्था का दायित्व प्रो. के के त्रिवेदी, षरतषास्त्री, राधेष्याम परमार एवं अर्चना राठौर के पास रहेगा । जूता चप्पल व्यवस्था समिति के प्रभारी राघवेन्द्र सिसौदिया, रजत भाटी, संतोष सतोगिया रहेगी । जल व्यवस्था का कार्य रोटरी आजाद क्लब के अध्यक्ष डा. संतोष प्रधान, अजयषर्मा, एवं अक्षय कटारिया देखेंगें । मीडिया समिति में घनष्याम भाटी, हर्ष भटृ एवं आरके सोनी को लिया गया है ।

आंमत्रण पत्रों का किया विमोचन
श्रीमद भागवत ज्ञानगंगा समिति द्वारा आयोजित भागवत कथा के आमंत्रण पत्र का बैठक के दौरान विमोचन किया गया । नगर की  सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों के बडी संख्या में उपस्थित पदाधिकारियों ने घर घर जाकर आमंत्रण पत्र देने का संकल्प लिया इस दौरान सभी सामाजिक संगठनों को  अपने अपने स्तर पर पत्रिका वितरण करने का अनुरोध किया गया । आगामी  बैठक 10 अप्रेल को सायंकाल 7 बजे पूराना हाउंसिंग बोर्ड तीर्थेन्द्र नगर कार्यक्रम स्थल पर आयोजित होगी जिसमें बांटे गये दायित्वों के विषय पर विस्तार से चर्चा की जावेगी तथा महत्वपूर्ण योजना बनाई जावेगी ।

अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया -
बैठक के दौरान समिति के चार पं्रबधकों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी द्वारा किये गये आवहान के अनुरूप  गैस सब्सिडी छोडने की घोषणा की है । श्री संजयकांठी, नीरजसिंह राठौर, एसके रघुवंषी एवं गोपालसिंह पंवार ने करतल ध्वनि के बीच बैठक में यह घोषणा करते हुए साथ ही समिति के संपन्न लोगों से भी निवेदन किया है कि देषहित मे वे भी अपनी गैस सब्सिडी का त्याग कर देष को विकसित करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करें । समिति के चारों सदस्यों ने बताया कि शीघ्र ही जिला थोक उपभोक्ता भंडार द्वारा संचालित होने वाले गेस एजेंसी पर जाकर फार्म 5 भरेगें  एवं सब्सिडी का त्याग करेगें ।

वर्षा प्रभावित जिलों में 40 प्रतिशत तक चमक विहीन गेहूॅ का उपार्जन होगा

झाबुआ---रबी विपणन वर्ष 2015-16 में समर्थन मूल्य पर गेहूॅ खरीदी की जा रही है। प्रदेश के कई जिलों में असमय वर्षा तथा ओले के प्रकोप हाने से गेहूॅ की चमक प्रभावित हुई है। इस संबंध में शासन द्वारा किसानो के हित में निर्णय लेते हुए निर्देश जारी किये है कि गेहूॅ के एफक्यू स्पेसीफिकेशन में किसानो को छूट प्रदान की जाये सिकुडे एवं टुटे दाने में छूट की मात्रा 6 प्रतिशत से बढाकर 10 प्रतिशत की गई है।

40 प्रतिशत तक चमकविहीन गेहूॅ उपार्जन के तहत क्रय किया जा सकेगा।
यह छूट क्रय किए जाने वाले गेहूॅ में मात्र सिकुडे एवं टूटे दाने तथा चमकविहीन के लिए दी गई है, इसमें से सिकुडे एवं टूटे दाने का अपग्रेडेशन किसान द्वारा सरलता से छलना लगाकर किया जा सकता है। अतएव जहाॅ गेहॅू को पंखा एवं छनना लगाने के उपरान्त अपगेड किया जा सकता है, वहाॅ यह सुविधा मण्डी तथा समिति स्तर पर किसानो को दी जाकर गेहॅू एफएक्यू स्तर तक लाने के लिए निर्देश जारी किये गये है। समर्थन मूल्य के रिलेक्स्ड मापदण्ड अंतर्गत 10 प्रतिशत तक चमकविहीन गेहॅू के बोरो में अंग्रेजी अक्षर वाय और सिकुडे एवं टूटे दाने 6 प्रतिशत से अधिक एवं 10 प्रतिशत तक तथा चमकविहीन गेहॅू 10 से 40 प्रतिशत तक के गेहूॅ के बोरो पर अंग्रेजी अक्षर जेड मार्क लगाया जायेगा। बोरो पर मार्क लगाने का कार्य गेहूॅ खरीदी करने वाली संस्थाओं द्वारा किया जावेगा। ऐसे चिन्हाकित बोरियों का परिवहन सामान्य बोरियों से पृथक किया जाएगा जिससे इनका भण्डारण अलग स्टैक में हो। उपार्जन एजेसिंयों द्वारा इसका स्पष्ट हिसाब भी रखा जाकर उपार्जन प्रतिवेदन में प्रतिवेदित किया जाएगा।

गिट्टी रेत भण्डारण की अनुज्ञप्ति निरस्त

झाबुआ ---खनिज विभाग द्वारा जिले की तहसील झाबुआ के ग्राम देवझिरी पंडा पं.ह.नं. 46 के खसरा नं. 502 के भाग रकबा 2.00 हेक्टर क्षेत्र पर गिट्टी, पत्थर रेत खनिज के भण्डारण हेतु भण्डारण अनुज्ञप्ति कृष्णा स्टोन क्रेशर झाबुआ के पक्ष में स्वीकृत की गई थी। अनुज्ञप्ति धारी को अनुज्ञप्ति की शर्तो,स्टाक गार्ड में प्राप्त एवं भेजे गये खनिज/उत्पादों का रिकार्ड संधारित नहीं करने, निर्धारित प्रारूप 12 में विवरणीया प्रस्तुत नहीं करने भंडारण अभिवहन पास जारी न करने तथा नियोजित व्यक्तियों का लेखा नहीं रखे जाने के उल्लंघनों के फल स्वरूप कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया। अनुज्ञप्ति धारी द्वारा कारण बताओं सूचना पत्र का उत्तर प्रस्तुत किया गया जिसमें उन्होने पारिवारिक परेशानियों एवं अन्य कार्यो में व्यस्त रहने के कारण, भण्डारण कार्य प्रारभ नहीं कर सकने का लेख किया है। जब कि जांच के पंचनामा में अनुज्ञप्ति धारी/प्रतिनिधी ने स्थापित क्रेशर प्लंाट कार्यरत होने तथा पत्थर लगभग 350 घ.मी. तथा गिट्टी डस्ट 300 घ. मी. का स्टाक होना स्वीकार किया है। स्वीकृत पूर्वेक्षण अनुज्ञप्ति रद्द कर आदेश जारी होने की तारीख से पन्द्रह दिवस की अवधि के भीतर समस्त निर्माण, मशीनरी, खनिज/उत्पाद आदि हटाने एवं राष्ट्रीय राजमार्ग क्रं 59 के किनारे से 100 मी. तक की दूरी की शासकीय भूमि पूर्णतः खाली करने के लिए प्रभारी खनिज अधिकारी द्वारा आदेश जारी किया गया है। निर्धारित समयावधि में पालन न किये जाने पर एक पक्षीय कार्यवाही की जावेगी ।

गैस एजेन्सी संचालको की बैठक संपन्न

झाबुआ--छूटे हुवे गैस उपभोक्ताओं के बैंक खाता नम्बर गैस कनेक्शन से लिंक करने, आधार सिडिंग एवं उपभोक्ताओं को समग्र पोर्टल पर दर्ज करने के लिए गैस एजेन्सी संचालकों की। बैठक विगत 7 अप्रैल को कलेकटर कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में एजेन्सी संचालको को आवश्यक निर्देश दिये गये। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर ने की बैठक में जिला आपूर्ति अधिकारी श्री खांन, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री बरडे, श्री दुबे, सहायक आपूर्ति अधिकारी श्री गामड सहित गैस एजेन्सी संचालक उपस्थित थे। कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने बैठक में सभी गैस एजेन्सी संचालको को समग्र पोर्टल पर उपभोक्ताओं की समग्र आई दर्ज करने, आधार सीडिंग करने एवं शत-प्रतिशत उपभोक्ताओं के बैक खातों को गैस कनेक्शन से लिंक करने का कार्य दो सप्ताह में पूर्ण करवाने के लिए निर्देशित किया।

किशोर किशोरियों से मिले नेहरू युवा केन्द्र के अधिकारी

झाबुआ---नेहरू युवा केन्द्र के अंतर्गत झाबुआ जिले में संचालित किशोरावस्था स्वास्थ्य एवं विकास परियोजना के जमीनी स्तर पर प्रभाव देखने के उद्देश्य से यू. एन. एफ. पी. ए दिल्ली एवं प्रवाह संस्था के अधिकारियों द्ववारा कार्यक्षैत्र के गावों में भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान सुजापुरा गाॅव के किशोर किशोरियों से मिलकर पिछले सत्र में की गई गतिबिधियों एवं सीखो पर बैठक के माध्यम से चर्चा की गयी ग्राम सुजापुरा के टीन क्लब सदस्यों जो अपनी नियमित शिक्षा छोड चुके है उनके द्ववारा बताया गया की परियोजना से जुडकर उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला पहले उनहोने अपनी जिन्दगी के वास्तविक लक्ष्य की पहचान की और अब अपने लक्ष्य को पाने के लिए प्रयास कर रहे है। बैठक में यू.एन.एफ.पी.ए. दिल्ली से गीता नारायण एवं प्रवाह दिल्ली से नगमा आबिदी प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित थे जिन्होने ग्राम भ्रमण के साथ साथ नेहरू युवा केन्द्र कार्यालय आकर परियोजना से जुडे दस्तावेज एवं प्रतिवेदनो का भी निरीक्षण किया नेहरू युवा केन्द्र कार्यालय से जिला युवा समन्वयक करन सिंह सोनगरा भी उपस्थित थे।

पेयजल समस्या हो तो कंट्रोल रूम में करे शिकायत

झाबुआ----जिले में आगामी ग्रीष्म ऋतु में सम्भावित पेयजल समस्या के निराकरण हेतु जिला स्तर पर एवं खंड कार्यालय में पेयजल समस्या निवारण प्रकोष्ठ का गठन कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी झाबुआ द्वारा किया गया है। एवं शासकीय सेवकों की ड्यूटी लगाई गई है। किसी को पेयजल की समस्या हो तो कंट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर 07392 -244306 पर शिकायत करे।

ओरत बनाने कि नियत से लडकी भगाई 

झाबुआ--फरियादी सवेसिंह पिता माधुसिंह वसुनिया, उम्र 35 वर्ष निवासी आम्बा ने बताया कि उसकी लडकी उम्र 16 वर्ष, जो कक्षा 10 वीं में पढ़ती है, घर पर अकेली थी। आरोपी अर्जुन पिता मेहताब डामोर, निवासी पिथनपुर, मो0सा0 लेकर आया व जबरन बहला-फुसलाकर औरत बनाने की नीयत से भगाकर ले गया। प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रमांक 245/15, धारा 363,366 भादवि एवं 7/8 बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

अज्ञात महिला की ट्रेन से कटी 

झाबुआ---फरियादी बाबूसिंह पिता गिरधारी बंजारा, उम्र 55 वर्ष निवासी मेघनगर ने बताया कि अज्ञात महिला उम्र लगभग 24 वर्ष की ट्रेन से कटने के कारण मृत्यु हो गयी। थाना मेघनगर में मर्ग क्र0 07/15, धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: