प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर बेमौसम बरसात से तबाह किसानों की दयनीय स्थिति की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा है कि प्रभावित इलाकों के हालात का जायजा लेने के बजाय उनका विदेश दौरे की ज्यादा फिक्र है। श्री रमेश ने आज यहां संवाददाताओं से कहा ‘किसानों की तबाही पर ध्यान देने के बजाय श्री मोदी अब फ्रांस, जर्मनी और कनाडा के अपने तयशुदा कार्यक्रम में व्यस्त हैं।
उन्होंने दावा किया कि बेमौसम बारिश से प्रभावित इलाकों में कोई केन्द्रीय मंत्री भी नहीं गया है और केन्द्र सरकार द्वारा प्रभावित किसानों को मुआवजा देने में भी विलम्ब की जा रही है। पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री रमेश ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी हरियाणा और राजस्थान के प्रभावित इलाकों का दौरा करके पीडित किसानों से मुलाकात कर चुकी हैं। उन्होंने कहा ‘लेकिन श्री मोदी और उनके मंत्रिमंडल के किसी सदस्य के पास बेमौसम बरसात से तबाह किसानों की व्यथा सुनने के लिए समय नहीं है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें